Google Books पर किताबें पढ़ें, डाउनलोड करें या उनकी झलक देखें. अगर आपको अपनी पसंद की कोई किताब मिलती है, तो उसे Google Books पर पढ़ा जा सकता है. इसके अलावा, उसे ऑनलाइन खरीदने या किसी लाइब्रेरी से उस किताब को कुछ समय के लिए लेने का विकल्प भी है.
सलाह: कुछ किताबें पब्लिशर उपलब्ध कराते हैं, जबकि कुछ किताबें लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के तहत स्कैन करके उपलब्ध कराई जाती हैं.
अहम जानकारी: हो सकता है कि इनमें से कुछ सुविधाएं मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध न हों.
Google Books का नया वर्शन आज़माना
Google Books का नया वर्शन यहां आज़माएं या नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- Google Books पर जाएं.
- कोई किताब खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाईं ओर, इसे अभी आज़माएं पर क्लिक करें.
Google Books के क्लासिक वर्शन पर वापस जाने का तरीका
अपने कंप्यूटर पर, यहां क्लिक करके Google Books के क्लासिक वर्शन पर वापस जाएं या नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- Google Books पर जाएं.
- कोई किताब खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- अगर आपको उस किताब के पेज दिख रहे हों, तो बंद करें पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
- Google Books के क्लासिक वर्शन पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
किसी किताब को पढ़ना या उसकी झलक देखना
- Google Books पर जाएं.
- किसी किताब को उसके नाम, उसके लेखक के नाम, ISBN या कीवर्ड से खोजें. फ़िल्टर लगाकर खोजने के लिए, खोज बॉक्स में, ऐडवांस खोज पर क्लिक करें. जानें कि किताब का कितना हिस्सा देखा जा सकता है.
- किताब के नाम पर क्लिक करें. किताब के नाम के नीचे, किताब को पढ़ने या उसकी झलक देखने का विकल्प होता है:
- पढ़ें: अगर किताब Google Books पर उपलब्ध है, तो बिना कोई शुल्क दिए पढ़ें पर क्लिक करें.
- झलक देखें: अगर किताब का सिर्फ़ एक हिस्सा उपलब्ध है, तो झलक पर क्लिक करें. इस बारे में ज़्यादा जानें कि पूरी किताब क्यों नहीं पढ़ी जा सकती.
किसी किताब में खोजना
- Google Books पर जाएं.
- किसी किताब को उसके नाम, उसके लेखक के नाम, ISBN या कीवर्ड से खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- किताब के नाम के नीचे, अंदर खोजें पर क्लिक करें.
- विंडो में सबसे ऊपर, इस किताब में खोजें पर क्लिक करें वह शब्द या वाक्यांश लिखें जिसे आपको खोजना है खोजें पर क्लिक करें.
किताब खरीदना, कुछ समय के लिए किताब लेना या डाउनलोड करना
- Google Books पर जाएं.
- किसी किताब को उसके नाम, उसके लेखक के नाम, ISBN या कीवर्ड से खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- किसी किताब को खरीदने या कुछ समय के लिए लेने के लिए. किताब के नाम के नीचे, किताब पाएं पर क्लिक करें.
- खरीदें: “किताब का प्रिंट संस्करण खरीदें” या “किताब का डिजिटल संस्करण खरीदें” में जाकर, आपको किताब बेचने वाली कंपनियों के नाम दिखेंगे जिनसे वह किताब खरीदी जा सकती है. किसी कंपनी की साइट से किताब खरीदने के लिए, उस कंपनी के नाम पर क्लिक करें.
- कुछ समय के लिए किताब लें : “कुछ समय के लिए किताब लें” में जाकर, आपको अपने आस-पास मौजूद उन लाइब्रेरी की जानकारी दिख सकती है जिनमें उस किताब का प्रिंट संस्करण, ई-बुक या ऑडियो बुक मौजूद हो. अगर आपको कोई लाइब्रेरी नहीं दिख रही है, तो किसी शहर का नाम या पिन कोड डालें.
- 'WorldCat में खोजें' का इस्तेमाल करके, किसी किताब को अलग-अलग लाइब्रेरी में भी खोजा जा सकता है.
- किसी भी संस्करण पर क्लिक करके, किताब के दूसरे संस्करण खोजे जा सकते हैं.
- किसी किताब को डाउनलोड करने के लिए, किताब के नाम के नीचे, PDF डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- डाउनलोड करने के लिए सभी किताबें उपलब्ध नहीं हैं.
किसी किताब से उद्धरण बनाना
- Google Books पर जाएं.
- किसी किताब को उसके नाम, उसके लेखक के नाम, ISBN या कीवर्ड से खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- “इस संस्करण के बारे में जानकारी” में जाकर, उद्धरण बनाएं पर क्लिक करें.
- उद्धरण के लिए अपना फ़ॉर्मैट कॉपी करें चुनें.
अपनी लाइब्रेरी में किताब जोड़ना
किसी कंप्यूटर से, अपनी लाइब्रेरी में किताब जोड़ने के लिए:
- Google Books पर जाएं.
- किसी किताब को उसके नाम, उसके लेखक के नाम, ISBN या कीवर्ड से खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- किताब के नाम के नीचे, मेरी लाइब्रेरी में जोड़ें पर क्लिक करें.
अपनी लाइब्रेरी में जाने के लिए, "Google Books खोजें" के बगल में, मेरी लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
किसी मोबाइल डिवाइस से, अपनी लाइब्रेरी में किताब जोड़ने के लिए:
- Google Books पर जाएं.
- किसी किताब को उसके नाम, उसके लेखक के नाम, ISBN या कीवर्ड से खोजें.
- किताब के नाम पर क्लिक करें.
- अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें पर टैप करें.
गड़बड़ियां ठीक करना
मुझे अपनी खरीदी हुई किसी किताब से जुड़ी कोई समस्या आ रही है
कोई ऐसी किताब या पत्रिका जो आपको दिख नहीं रही
समस्या ठीक करने के ये आम तरीके आज़माएं:
- विज्ञापन रोकने वाले प्लगिन या एक्सटेंशन बंद करें. एक्सटेंशन बंद करने का तरीका जानें.
- Google Books खोलने के लिए, Chrome या Safari जैसे किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें.
- अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी और कुकी हटाने के लिए यह तरीका अपनाएं.
आपको पूरी किताब नहीं दिख रही है
पूरी किताब दिखाने के लिए किताब का मालिक सहमत नहीं है या पूरी किताब स्कैन नहीं हुई है.
- किसी लाइब्रेरी में किताब ढूंढने के लिए: मेन्यू बार पर, किताब पाएं
WorldCat में खोजें
पर क्लिक करें. - किताब को ऑनलाइन खरीदने के लिए: मेन्यू बार पर, किताब पाएं पर क्लिक करें, फिर कोई खुदरा दुकानदार चुनें.
- अगर आपको लगता है कि किताब आपके देश में सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है, तो हमें इसकी समीक्षा करने के लिए कहें.
समस्याओं की शिकायत करना
किताब में इमेज की खराब क्वालिटी, गुम हुए पेजों, समीक्षाओं, गलत मेटाडेटा, और गैर-कानूनी या आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए, हमसे संपर्क करें.