सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Google पर टीवी शो और फ़िल्में खोजना

When you search for TV shows and movies, Google can make suggestions to help you decide what to watch.

देखने के लिए कोई टीवी शो या फ़िल्म ढूंढें

  1. अपने कंप्यूटर पर Google.com पर जाएं.
  2. क्या देखें खोजें.
    • सलाह: आप स्ट्रीमिंग सेवा, विषय, शैली वगैरह के हिसाब से भी 'क्या देखें' के लिए खोज सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Hulu फ़िल्में या 90 के दशक में बनी रोमैंटिक कॉमेडी खोज सकते हैं.
  3. किसी फ़िल्म या टीवी शो पर क्लिक करें.
  4. "इस पर उपलब्ध" में जाकर, किसी स्ट्रीमिंग सेवा को चुनें.

स्ट्रीमिंग और टीवी की अपनी सदस्यताएं जोड़ें 

आप उन टीवी और स्ट्रीमिंग सेवाओं को जोड़ सकते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है, ताकि आपको सिर्फ़ उन शो या फ़िल्मों के नतीजे मिलें जिन्हें आप देख सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Google.com पर जाएं.
  2. 'क्या देखें' के लिए खोजें. उदाहरण के लिए, सच्ची घटनाओं पर बने क्राइम शो खोजें.
  3. खोज के नतीजों में सबसे ऊपर, अपनी सेवाओं में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. अपनी सदस्यताएं चुनें.
  5. बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.
सलाह: आप सदस्यता के बिना भी 'क्या देखें' के लिए खोज सकते हैं.

आपने जो देखा है उसे रेटिंग दें 

आने वाले समय में बेहतर सुझाव पाने के लिए, आप जो भी देखते हैं उसे रेटिंग दे सकते हैं. इससे दूसरे लोगों को भी यह तय करने में मदद मिलती है कि वे क्या देखें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़िल्म या टीवी शो को खोजें.
  3. दाईं ओर, Google के उपयोगकर्ताओं से मिली रेटिंग के आगे, पसंद करें Like या नापसंद करें Dislike पर क्लिक करें.
सलाह: google.com/search/contributions/reviews पर जाकर, आप वे टीवी शो और फ़िल्में ढूंढ सकते हैं जिन्हें आपने रेटिंग दी है.

मनमुताबिक सुझाव पाने की सुविधा बंद करना

अगर आप अपने हिसाब से सुझाव पाना नहीं चाहते हैं, तो निजी खोज नतीजे की सुविधा बंद कर सकते हैं.

सुझाव कैसे काम करते हैं

फ़िल्म और टीवी शो के सुझाव इस आधार पर दिए जाते हैं कि Google के प्रॉडक्ट में क्या लोकप्रिय है या क्या चर्चा में चल रहा है, वेब पर किसके बारे में बात हो रही है, और स्ट्रीमिंग सेवाओं में नया क्या है.

अगर आपने Google खाते में साइन इन किया है और निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा चालू की हुई है, तो आपको Google के प्रॉडक्ट पर की गई आपकी गतिविधि के आधार पर भी सुझाव दिए जाते हैं:

  • पहले की गई खोजें और ब्राउज़िंग इतिहास.
  • वे टीवी शो या फ़िल्में जिन्हें आपने रेटिंग दी है.
  • ऐसे ट्रेलर जिन्हें आपने YouTube पर देखा है.

अपने खाते में गतिविधि को देखने और कंट्रोल करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1312138199371653326
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false