कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने पर, हम Google के खोज नतीजों से कॉन्टेंट को तब हटा सकते हैं, जब वह किसी ऐसी साइट पर मौजूद हो जिनमें कॉन्टेंट हटाने के लिए लोगों को सीधे तौर पर साइट या अन्य एजेंसी को पैसा चुकाने की मांग की जाती है.
ज़रूरी शर्तें
अगर आप किसी कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करते हैं, तो हम उसे तब ही हटाएंगे, जब उसमें ये सारी बातें पाई जाएंगी:
- सबमिट किए गए यूआरएल के कॉन्टेंट में, आपके बारे में बात हो रही हो.
- वह वेबसाइट, कारोबार की समीक्षा करने वाली साइट न हो.
- वेबसाइट से कॉन्टेंट हटाने के लिए, साइट या दूसरी एजेंसी को पैसे चुकाना ज़रूरी हो.
Google Search से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करना
आपकी या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि की ओर से, Google पर दिखने वाले खोज नतीजों से किसी कॉन्टेंट के लिंक हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है. आपके आधिकारिक प्रतिनिधि को यह बताना होगा कि उसके पास आपकी ओर से कार्रवाई करने का अधिकार कैसे है.
अहम जानकारी: हम सिर्फ़ उन यूआरएल की समीक्षा करते हैं जिनके बारे में आप या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि फ़ॉर्म में बताते हैं.
कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध शुरू करना
कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध सबमिट करने के बाद क्या होता है
- आपको अपने-आप भेजा गया, पुष्टि वाला एक ईमेल मिलता है. इससे पक्का होता है कि हमें अनुरोध मिल चुका है.
- हम आपके अनुरोध की समीक्षा करते हैं. हर अनुरोध का आकलन, ऊपर दी गई शर्तों के आधार पर किया जाता है.
- ज़रूरत पड़ने पर, हम और जानकारी इकट्ठा करते हैं. कुछ मामलों में, हम आपसे और जानकारी मांग सकते हैं. अगर अनुरोध में, आकलन के लिए ज़रूरी जानकारी मौजूद नहीं है, जैसे कि कॉन्टेंट का यूआरएल, तो हम आपके साथ कुछ खास निर्देश शेयर करेंगे. साथ ही, हम आपको फिर से अनुरोध सबमिट करने के लिए कहेंगे.
- कोई भी कार्रवाई किए जाने पर, आपको सूचना दी जाएगी. अगर अनुरोध में कॉन्टेंट हटाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम आपको इसके बारे में भी जानकारी देंगे. अगर आपका अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है और बाद में, आपको उस मामले से जुड़ी ऐसी और जानकारी मिलती है जिससे आप अपने अनुरोध को सही ठहरा सकें, तो आप अनुरोध फिर से सबमिट कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इनटेक फ़ॉर्म में कॉन्टेंट हटाने के लिए कई विकल्प मौजूद होते हैं. मुझे कौनसा विकल्प चुनना चाहिए?अपनी निजी जानकारी के साथ, वे सभी इमेज और वेब यूआरएल सबमिट करें जिन्हें Google Search के नतीजों से हटाने के लिए आपको हमसे समीक्षा करवानी है
कॉन्टेंट का यूआरएल ढूंढने के लिए, वह पेज या इमेज खोजें जिसकी आपको शिकायत करनी है.
ये काम करने का तरीका जानें:
हर लाइन में एक यूआरएल जोड़ें. ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 यूआरएल सबमिट किए जा सकते हैं.
आपसे जुड़े कॉन्टेंट के स्क्रीनशॉट से, हमें ऐसे आपत्तिजनक कॉन्टेंट की पहचान करने में मदद मिलती है जिसे हटाना है. किसी इमेज में ऐसा कॉन्टेंट मौजूद हो सकता है जो कई लोगों से जुड़ा हो.
अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि आप उसी डिवाइस पर स्क्रीनशॉट लेना चाहें जिसका इस्तेमाल आपने फ़ॉर्म सबमिट करने के लिए किया. अश्लील कॉन्टेंट वाले हिस्सों को धुंधला करने के लिए, सबमिट किए गए स्क्रीनशॉट में बदलाव करें.
स्क्रीनशॉट लेने का तरीका जानें:
अहम जानकारी: बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें गैर-कानूनी होती हैं. इसलिए, ऐसी तस्वीरों को इस फ़ॉर्म में शेयर नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे स्क्रीनशॉट न लें या शामिल न करें जिनमें बच्चों का यौन शोषण दिखाया गया हो. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट न दिखाएं जिसमें किसी नाबालिग को सेक्शुअल ऐक्ट में दिखाया गया हो. बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरों की शिकायत करने का तरीका जानें.
अगर कॉन्टेंट अब किसी वेबपेज पर नहीं दिखता, लेकिन Google पर खोज नतीजों में या कैश मेमोरी में सेव किए गए पेज के तौर पर दिखता है, तो पुराने कॉन्टेंट को रीफ़्रेश करने का अनुरोध किया जा सकता है.