Google से, बिना सहमति के पोस्ट की गई अश्लील तस्वीरें हटाना

हम जानते हैं कि बिना सहमति के पोस्ट की गई अश्लील फ़र्ज़ी तस्वीरों के Google पर खोज नतीजों में दिखने से आपको परेशानी हो सकती है. इस लेख का मकसद, Google पर खोज नतीजों से इस तरह का कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने में आपकी मदद करना है.

ज़रूरी शर्तें

अगर आप किसी कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करते हैं, तो हम उसे तब ही हटाएंगे, जब उसमें ये सारी बातें पाई जाएंगी:

  1. तस्वीरों में आपको आसानी से पहचाना जा सकता हो.
  2. जिन तस्वीरों पर सवाल उठाया गया हो वे नकली हों और उनमें छेड़छाड़ करके या किसी गलत तरीके से आपको नग्न या अश्लील रूप में दिखाया गया हो.
  3. तस्वीरें आपकी सहमति के बिना शेयर की गई हों.

बिना सहमति के पाेस्ट की गई अश्लील तस्वीरों को Google Search से हटाने का अनुरोध करना

आपकी या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि की ओर से, Google पर दिखने वाले खोज नतीजों से किसी कॉन्टेंट के लिंक हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है. आपके आधिकारिक प्रतिनिधि को यह बताना होगा कि उसके पास आपकी ओर से कार्रवाई करने का अधिकार कैसे है.

अहम जानकारी: हम सिर्फ़ उन यूआरएल की समीक्षा करते हैं जिनके बारे में आप या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि फ़ॉर्म में बताते हैं.

कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध सबमिट करने के बाद क्या होता है

  1. आपको अपने-आप भेजा गया, पुष्टि वाला एक ईमेल मिलता है. इससे पक्का होता है कि हमें अनुरोध मिल चुका है.
  2. हम आपके अनुरोध की समीक्षा करते हैं. हर अनुरोध का आकलन, ऊपर दी गई शर्तों के आधार पर किया जाता है.
  3. ज़रूरत पड़ने पर, हम और जानकारी इकट्ठा करते हैं. कुछ मामलों में, हम आपसे और जानकारी मांग सकते हैं. अगर अनुरोध में, आकलन के लिए ज़रूरी जानकारी मौजूद नहीं है, जैसे कि कॉन्टेंट का यूआरएल, तो हम आपके साथ कुछ खास निर्देश शेयर करेंगे. साथ ही, हम आपको फिर से अनुरोध सबमिट करने के लिए कहेंगे.
  4. कोई भी कार्रवाई किए जाने पर, आपको सूचना दी जाएगी. अगर अनुरोध में कॉन्टेंट हटाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम आपको इसके बारे में भी जानकारी देंगे. अगर आपका अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है और बाद में, आपको उस मामले से जुड़ी ऐसी और जानकारी मिलती है जिससे आप अपने अनुरोध को सही ठहरा सकें, तो आप अनुरोध फिर से सबमिट कर सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
13444705970252790866
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false