सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Google Podcasts पर पॉडकास्ट सुनना

आप Google Podcasts Google पॉडकास्ट की मदद से पॉडकास्ट को ढूंढ और सुन सकते हैं.
सलाह: आपने जितनी देर तक पॉडकास्ट सुना है उस अवधि को साइन इन किए हुए सभी डिवाइस पर सिंक करने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. साथ ही, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू करना होगा. अगर आप अपनी गतिविधि को अपने-आप मिटाने के लिए सेट करते हैं, तो आपकी तय की गई समयावधि के बाद आपकी पॉडकास्ट सुनने की अवधि भी मिटा दी जाती है. 

पॉडकास्ट ढूंढना और सदस्यता लेना

Google Podcasts पर सबसे ऊपर बाईं ओर, अपनी 'सदस्यताएं' देखी जा सकती हैं. किसी पॉडकास्ट की सदस्यता छोड़ने के लिए, उसे खोलें और सदस्यता पर टैप करें.

अहम जानकारी: जब कोई पॉडकास्ट चलाया जाता है, तो Google Podcasts आपके डिवाइस का इस्तेमाल करके, उस वेबसाइट से ऑडियो का अनुरोध करता है जो उसे होस्ट करती है. इस अनुरोध में, जिस डिवाइस का इस्तेमाल करके अनुरोध किया गया है उसकी जानकारी शामिल होती है. जैसे, डिवाइस का आईपी पता और आपको किस तरह के डिवाइस पर पॉडकास्ट सुनना है (उदाहरण के लिए, Chrome, Safari, Android या iOS).

पॉडकास्ट ढूंढना और सदस्यता लेना

  1. Google Podcasts पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, पॉडकास्ट का नाम खोजें.
  3. आप दो तरीकों से किसी पॉडकास्ट की सदस्यता ले सकते हैं:
    • अगर आपको पॉडकास्ट, खोज के नतीजों में सबसे ऊपर दिखता है, तो सदस्यता लें पर क्लिक करें.
    • "नतीजे दिखाएं" में जाकर, पॉडकास्ट इसके बाद सदस्यता लें पर क्लिक करें.
सलाह: किसी पॉडकास्ट की सदस्यता छोड़ने के लिए, उसे खोलें और सदस्यता ली गई है  पर क्लिक करें.

अपनी सदस्यताएं ढूंढना

  1. Google Podcasts  पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सदस्यताएं  पर क्लिक करें.
सलाह: सदस्यता छोड़ने के लिए, पॉडकास्ट पर माउस घुमाएं और सदस्यता छोड़ें पर क्लिक करें.
नए पॉडकास्ट खोजना 

नए पॉडकास्ट ब्राउज़ करने और खोजने के लिए, आप यह कर सकते हैं:

  • “टॉप पॉडकास्ट” और “रुझान में चल रहे पॉडकास्ट” जैसे सेक्शन तक स्क्रोल करें.
  • अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विषय खोजें, जैसे कि खेल या समाचार.
किसी पॉडकास्ट का कोई एपिसोड ढूंढना
  1. Google Podcasts पर जाएं.
  2. पॉडकास्ट या उसकी जानकारी ढूंढने के लिए:
    • पॉडकास्ट के सभी उपलब्ध एपिसोड: पॉडकास्ट पर क्लिक करें.
    • एपिसोड की जानकारी: एपिसोड के नाम पर क्लिक करें.
सलाह: मुख्य पेज पर जाने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, Google पॉडकास्ट Google पॉडकास्ट पर क्लिक करें.
पॉडकास्ट का कोई एपिसोड चलाना
  1. Google Podcasts पर जाएं.
  2. एपिसोड के आगे, चलाएं चलाएं पर क्लिक करें.
    • अगर आप ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर हैं, तो एपिसोड चलाएं पर क्लिक करें.
Tip: Your episode will play at the bottom of your screen. You can move forward or back, pause, or change the speed.
पॉडकास्ट के किसी एपिसोड पर 'चलाया गया' या 'नहीं चलाया गया' के तौर पर निशान लगाएं
  1. Google Podcasts पर जाएं.
  2. एपिसोड ढूंढें और उसके नाम पर क्लिक करें.
  3. ज़्यादा और देखें पर क्लिक करके, इसके बाद 'चलाया गया' के तौर पर निशान लगाएं या 'नहीं चलाया गया' के तौर पर निशान लगाएं.
किसी दूसरे Google खाते पर पॉडकास्ट सुनना
  1. Google Podcasts पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
  3. वह खाता चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं या दूसरा खाता जोड़ें पर क्लिक करें.
ऑडियो प्लेबैक कीबोर्ड कंट्रोल का इस्तेमाल करना

आप अपने पॉडकास्ट कंट्रोल करने और सुनने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कार्रवाई शॉर्टकट
चलाएं या रोकें स्पेस
इसे छोड़कर आगे बढ़ें l
इसे छोड़कर पीछे जाएं j
आवाज़ बढ़ाएं Shift + अप ऐरो
आवाज़ कम करें Shift + डाउन ऐरो
म्यूट या अनम्यूट करें मी॰

आरएसएस फ़ीड की मदद से पॉडकास्ट जोड़ना

अहम जानकारी: यह सुविधा तब उपलब्ध होती है, जब आप साइन इन होते हैं.

आप आरएसएस फ़ीड की मदद से भी पॉडकास्ट जोड़ सकते हैं. जब आप पॉडकास्ट जोड़ लेते हैं, तो यह उन दूसरे शो के साथ दिखेगा जिनकी आपने सदस्यता ली है.

  1. Google Podcasts पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद आरएसएस फ़ीड की मदद से जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. फ़ीड का यूआरएल डालें.
  4. सदस्यता लेंपर क्लिक करें.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11768664273175922443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false