आप Google Finance के साथ रीयल-टाइम में स्टॉक के भाव, चार्ट, और कारोबार से जुड़ी खबरें पा सकते हैं. स्टॉक, करंसी, और फ़्यूचर्स जैसी सिक्योरिटी के बारे में जानकारी पाएं. आप अपनी पसंद की वॉचलिस्ट भी बना सकते हैं. इन वॉचलिस्ट की मदद से, आप अपनी पसंद के स्टॉक और दूसरी सिक्योरिटी को ट्रैक कर सकते हैं.
सिक्योरिटी को फ़ॉलो करना
- अपने कंप्यूटर पर, google.com/finance पर जाएं.
- किसी सिक्योरिटी को खोजें, जैसे कि “Dow Jones Industrial Average.” इसके बाद, उस सिक्योरिटी पर क्लिक करें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं.
- सिक्योरिटी के नाम के दाईं ओर, फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.
- उस सिक्योरिटी को, आपकी डिफ़ॉल्ट वॉचलिस्ट (फ़ॉलो किए जाने वाले शेयर की सूची) में जोड़ दिया जाएगा. इसे अपनी पसंद के मुताबिक बनाई गई वॉचलिस्ट में जोड़ने के लिए, फ़ॉलो किए जाने वाले शेयर की सूची में जोड़ा गया पर क्लिक करें.
- उन वॉचलिस्ट पर क्लिक करें जिनमें आप इस सिक्योरिटी को देखना चाहते हैं.
सिक्योरिटी की तुलना करना
- google.com/finance पर जाएं.
- किसी सिक्योरिटी को खोजें, जैसे कि “Dow Jones Industrial Average.” इसके बाद, सिक्योरिटी के नाम पर क्लिक करें.
- चार्ट में दिए गए सुझावों में से, किसी सिक्योरिटी को चुनें. किसी दूसरी सिक्योरिटी को खोजने के लिए, स्टॉक की तुलना करें चुनें.
- किसी सिक्योरिटी को तुलना वाली सूची से हटाने के लिए, आइकॉन पर क्लिक करें.
किसी सिक्योरिटी को फ़ॉलो करना बंद करना
- google.com/finance पर जाएं.
- किसी सिक्योरिटी को खोजें, जैसे कि “Dow Jones Industrial Average.”
- सिक्योरिटी के नाम के आगे दिख रहे, फ़ॉलो कर रहे हैं बटन पर क्लिक करें.
- अगर आपको “फ़ॉलो कर रहे हैं” बटन नहीं दिख रहा है, तो ✓ वाले निशान पर क्लिक करें.
- किसी सिक्योरिटी को वॉचलिस्ट से हटाने के लिए, नीले ✓ वाले निशान पर क्लिक करें.
बाज़ारों की तुलना करना
- google.com/finance पर जाएं.
- बाज़ार की परफ़ॉर्मेंस में समय के साथ हुए बदलावों को दिखाने वाले चार्ट को बड़ा करके देखने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर, बाज़ारों की तुलना करें पर क्लिक करें.
- किसी बाज़ार को चुनें. उदाहरण के लिए, “यूरोप” या “मुद्राएं.”
वॉचलिस्ट बनाना और उनकी तुलना करना
पसंद के मुताबिक बनाई गई वॉचलिस्ट की मदद से, आप उन सिक्योरिटी को व्यवस्थित कर सकते हैं जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं.
अपनी पसंद के मुताबिक वॉचलिस्ट बनाना
- google.com/finance पर जाएं.
- “आपकी वॉचलिस्ट” में, नई वॉचलिस्ट पर टैप करें.
- अगर आपको “नई वॉचलिस्ट” वाला विकल्प नहीं मिलता, तो दाईं ओर स्क्रोल करके देखें.
- अपनी वॉचलिस्ट को नाम दें. उदाहरण के लिए, “मेरे पसंदीदा स्टॉक.”
- अपनी वॉचलिस्ट में एसेट जोड़ने के लिए, निवेश जोड़ें पर टैप करें.
वॉचलिस्ट से जुड़ी खबरें ब्राउज़ करना
- google.com/finance पर जाएं.
- "आपकी वॉचलिस्ट" में से किसी वॉचलिस्ट को चुनें.
- मिलती-जुलती खबरें ब्राउज़ करने के लिए, "वॉचलिस्ट से जुड़ी खबरें" वाली सूची पर नीचे की ओर स्क्रोल करें.
पसंद के मुताबिक बनाई गई वॉचलिस्ट का नाम बदलना या उसे मिटाना
- google.com/finance पर जाएं.
- "आपकी वॉचलिस्ट" में, उस वॉचलिस्ट को चुनें जिसका नाम आप बदलना चाहते हैं या जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
- सलाह: आप अपनी डिफ़ॉल्ट वॉचलिस्ट (जिसे वॉचलिस्ट कहा जाता है) का नाम नहीं बदल सकते और न ही उसे मिटा सकते है. आप सिर्फ़ अपनी पसंद के मुताबिक बनाई गई वॉचलिस्ट को मिटा सकते हैं या बदल सकते हैं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें.
- नाम बदलें या मिटाएं चुनें.