जब आप किसी समाचार प्रकाशक को खोजते हैं, तो नॉलेज पैनल में उसके बारे में जानकारी दिखाई जाएगी. इस जानकारी से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि वह प्रकाशक कितना भरोसेमंद है और उसके कॉन्टेंट की क्वालिटी कैसी है.
किस तरह की जानकारी दिखाई जाती है
प्रकाशकों के बारे में जानकारी दिखाने के लिए, Google एक एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. जानकारी की उपलब्धता और गुणवत्ता के आधार पर, आपको ये टैब दिखाई दे सकते हैं:
- लेखन के विषय: वे विषय जिन पर प्रकाशक अक्सर लिखता है.
- अवॉर्ड: प्रकाशक को मिले प्रमुख अवॉर्ड.
- समीक्षा किए गए दावे: यह तब दिखता है, जब तथ्यों की जांच करने वाले आधिकारिक व्यक्ति ने प्रकाशक के हाल ही के कॉन्टेंट के एक बड़े हिस्से की समीक्षा की हो.
ध्यान दें: प्रकाशक का नॉलेज पैनल दिखने से, Google Search के नतीजों में दिखने वाले इस प्रकाशक के पेजों की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है. प्रकाशक, नॉलेज पैनल की सुविधा से ऑप्ट-आउट नहीं कर सकते.
नॉलेज पैनल के बारे में शिकायत करना
किसी नॉलेज पैनल के बारे में शिकायत करने के लिए, इसके नीचे क्या आप शिकायत करना चाहते हैं? पर टैप या क्लिक करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कोई प्रकाशक, नॉलेज पैनल में जानकारी कैसे जोड़ सकता है?
खोज नतीजों की तरह, नॉलेज पैनल में दिखने वाली जानकारी पर भी कई चीज़ों का असर पड़ता है. जो प्रकाशक लगातार नया, खबरों से जुड़ा ऑनलाइन कॉन्टेंट बनाते हैं उन्हें नॉलेज पैनल पाने का मौका मिल सकता है.
नॉलेज पैनल से, Search में प्रकाशक की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है.