तथ्यों की जांच वाला लेबल कैसा दिखता है
Google Search पर
अगर किसी साइट ने आपकी खोज से मिलते-जुलते किसी दावे की जांच की है, तो आपको खोज नतीजे के साथ एक बॉक्स दिख सकता है. इस बॉक्स में यह जानकारी होगी:
- वह दावा जिसकी जांच की गई है
- यह दावा किसने किया
- तथ्यों की जांच करने वाले प्रकाशक का नाम
- तथ्यों की जांच के नतीजे की खास जानकारी
'Google इमेज' पर
जब कोई इमेज ऐसे पेज से हो जहां इससे जुड़े तथ्यों की जांच की गई हो, तो आपको यह जानकारी दिखेगी:
खोज के नतीजों में:
- थंबनेल पर "तथ्यों की जांच" का लेबल
- तथ्यों की जांच करने वाले डोमेन का नाम
आप जब खोज के नतीजों में किसी इमेज को चुनते हैं:
- दावा
- तथ्यों की जांच करने वाले प्रकाशक का नाम
- तथ्यों की जांच के नतीजे की खास जानकारी
Google News में
आप Google News में, कुछ जगहों पर समाचार प्रकाशकों के तथ्यों की जांच वाले लेख ढूंढ सकते हैं:
- बड़ी खबरें: इन लेखों में "तथ्यों की जांच" वाला लेबल होता है.
- पूरी खबर : यहां "तथ्यों की जांच" वाला एक खास सेक्शन दिया गया है.
- कंप्यूटर पर: कुछ देशों में Google News पर "तथ्यों की जांच" कार्ड उपलब्ध होता है.
तथ्यों की जांच से असहमति
Google, तथ्यों की जांच नहीं करता. अगर आप किसी तथ्य की जांच से सहमत न हों, तो इसे प्रकाशित करने वाली वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें.
स्पैम या बुरे बर्ताव की रिपोर्ट करें
अगर आपको खोज के नतीजों में ऐसी जानकारी मिलती है जो आपको स्पैम लगती है, जैसे कि आपत्तिजनक सामग्री या पैसे देकर दिए गए लिंक, तो आप हमसे शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलने से हमें समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है, लेकिन हम आपकी शिकायत का जवाब नहीं देते हैं.
Google Search पर
- तथ्यों की जांच के नीचे, फ़ीडबैक को चुनें.
- हमें समस्या बताएं, फिर भेजें को चुनें.
Google News में
ऐप्लिकेशन में
- अपने फ़ोन पर Google News ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें, फिर सहायता और फ़ीडबैक पर टैप करें फ़ीडबैक भेजें.
- हमें समस्या बताएं, फिर 'भेजें' पर टैप करें.
डेस्कटॉप पर
- Google News पर जाएं.
- पेज पर सबसे नीचे तक स्क्रोल करें, फिर शिकायत भेजें क्लिक करें.
- हमें समस्या बताएं, फिर भेजें पर क्लिक करें.
Google, तथ्यों की जांच को कैसे तय करता है
अगर प्रकाशक की ओर से की गई तथ्यों की जांच चुनिंदा ज़रूरतों को पूरा करती है, तो Google आपको तथ्यों की उस जांच की खास जानकारी अपने-आप दिखाएगा. ज़रूरतों की खास जानकारी नीचे दी गई है:
- तथ्य की जांच के प्रकाशक को जानकारी का एक विश्वसनीय स्रोत होना चाहिए (एक एल्गोरिथ्म के ज़रिए तय)
- सामग्री को अच्छी तरह से यह बताना चाहिए:
- किन दावों की जांच की जा रही है
- दावों के बारे में नतीजे
- नतीजों तक कैसे पहुंचा गया
- उद्धरण और जानकारी के प्राथमिक स्रोत
ध्यान रखें कि Google इनमें से किसी भी तथ्य की जांच का समर्थन नहीं करता है.
अगर आप डेवलपर हैं, तो अपने पेज पर व्यवस्थित डेटा जोड़ने का तरीका जानें.