कंट्रोल करना कि आपके खाते में किन गतिविधियों को सेव किया जाएगा

आपके Google खाते में किस गतिविधि को सेव किया जाए, इसे चुनने के लिए आप गतिविधि नियंत्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सेटिंग उन सभी फ़ोन पर लागू होती हैं जिन पर आपके खाते से साइन इन किया गया है.

आप किसी भी समय इन सेटिंग को बदल सकते हैं. साथ ही, अपनी सेव की गई गतिविधि को देख या मिटा सकते हैं.

सेव की जा सकने वाली गतिविधि

गतिविधि कंट्रोल की मदद से यह तय किया जा सकता है कि इन गतिविधियों को सेव किया जाए या नहीं:

  • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में Google की सेवाओं पर की जाने वाली आपकी खोज और अन्य गतिविधियां शामिल होती हैं. इन गतिविधियों को इसलिए सेव किया जाता है, ताकि Search, Maps, और Google के अन्य प्रॉडक्ट में आपको अपने हिसाब से अनुभव मिल सके और आप तेज़ी से चीज़ें खोज सकें. अपनी यह जानकारी भी सेव की जा सकती है:
    • Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटों, ऐप्लिकेशन, और डिवाइसों पर की जाने वाली गतिविधि और Chrome इतिहास
    • Google Search, Assistant, और Maps के साथ होने वाले आपके इंटरैक्शन की ऑडियो रिकॉर्डिंग
  • टाइमलाइन की मदद से एक निजी मैप बनाया जाता है. इसमें उन जगहों की जानकारी होती है जहां आपने अपने खाते से साइन-इन किए गए डिवाइसों के साथ यात्रा की है.
  • YouTube पर गतिविधियों के इतिहास में यह जानकारी सेव होती है:
    • आपका YouTube पर खोज का इतिहास. इससे हमें आपको ज़्यादा तेज़ी से वीडियो खोजने की सुविधा और बेहतर सुझाव देने में मदद मिलती है.
    • आपका YouTube देखने का इतिहास. इससे आपको YouTube पर हाल ही में देखे गए वीडियो को आसानी से ढूंढने और वीडियो देखने से जुड़े बेहतर सुझाव पाने में मदद मिलती है. साथ ही, आपको उन वीडियो के सुझाव नहीं दिखाए जाते जिन्हें आपने पहले ही देख लिया है.

यह बदलना कि किस गतिविधि को सेव किया जाए

अपने फ़ोन या टैबलेट पर इन सेटिंग में बदलाव करके, अपने खाते में सेव की जाने वाली ज़्यादातर गतिविधियों को कंट्रोल किया जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद आपका नाम इसके बाद, अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. डेटा और निजता पर टैप करें.
  3. "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, उस गतिविधि या इतिहास की सेटिंग पर टैप करें जिसे मैनेज करना है.
  4. गतिविधि या इतिहास की सेटिंग चालू या बंद करें. 

जानकारी: अपने डिवाइस पर Google के ऐप्लिकेशन या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने पर, आपको ऐसी ज़्यादा सेटिंग दिख सकती हैं जिनमें बदलाव किया जा सकता है.

अपनी गतिविधि ढूंढना या मिटाना

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद आपका नाम इसके बाद, अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. डेटा और निजता पर टैप करें.
  3. "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, मेरी गतिविधि पर टैप करें.
  4. जिस गतिविधि को मिटाना हो उसके बगल में, मिटाएं पर टैप करें. 
     

 

 

गतिविधि कब सेव की जाती है

अगर आपने फ़ोन पर अपने Google खाते में साइन इन किया होता है, तो गतिविधि सेव हो जाती है. गतिविधि नियंत्रण चालू होने पर, Google इस सेटिंग के आधार पर जानकारी इकट्ठा कर सकता है.

ध्यान दें: अगर आप एक ही समय पर एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल करते हैं, तो गतिविधि की जानकारी आपके डिफ़ॉल्ट खाते में सेव हो सकती है.

हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं उसके बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, यह भी जानें कि हम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, इस जानकारी का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

आपकी गतिविधि मिटाए जाने का तरीका

अगर आप गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाते हैं या अपने-आप मिटने की सेटिंग के हिसाब से, गतिविधि अपने-आप मिट जाती है, तो हम इसे प्रॉडक्ट और हमारे सिस्टम से हटाने की प्रोसेस तुरंत शुरू कर देते हैं.

सबसे पहले, हम मिटाए गए डेटा का ऐक्सेस तुरंत हटा देते हैं और Google पर आपको आपके हिसाब से अनुभव देने के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल बंद कर देते हैं.

इसके बाद, हम डेटा को अपने सिस्टम की मेमोरी से मिटाने की प्रोसेस शुरू कर देते हैं. इस प्रोसेस को, डेटा को सुरक्षित तरीके से और पूरी तरह से मिटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

Google, डेटा को मैन्युअल तरीके से या अपने-आप मिटाने में आपकी मदद करता है. Google, ऐसी कुछ गतिविधियों को भी जल्दी मिटा सकता है जो आपके अनुभव को बेहतर बनाने में अब काम नहीं आने वाली. 

कारोबार या कानूनी ज़रूरतों जैसे मकसद के लिए, Google कुछ खास तरह का डेटा थोड़े लंबे समय तक रख सकता है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11976603099534710927
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false
false