अगर 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू है, तो अन्य Google सेवाओं पर की गई आपकी खोजें और गतिविधियां, आपके Google खाते में सेव हो जाएंगी. इससे, आपको अपनी पसंद के मुताबिक बेहतर अनुभव मिलेगा. जैसे कि तेज़ी से खोजने की सुविधा, ज़्यादा उपयोगी ऐप्लिकेशन, और कॉन्टेंट के सुझाव.
आप जब चाहें, 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को बंद कर सकते हैं या पिछली गतिविधि मिटा सकते हैं.
ध्यान दें: अगर आपका Google खाता ऑफ़िस या स्कूल से मिला है, तो आपको अपने संगठन के लिए वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि से जुड़ी अन्य सेवा को चालू करने के लिए, एडमिन से संपर्क करना पड़ सकता है.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को चालू या बंद करना
- अपने कंप्यूटर पर गतिविधि नियंत्रण पेज पर जाएं. आपसे अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है.
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू या बंद करें.
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के चालू होने पर:
- आप "Chrome इतिहास और Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर हुई गतिविधि को शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स को चुन सकते हैं.
- आप "ऑडियो रिकॉर्डिंग शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स को चुन सकते हैं.
ध्यान दें: कुछ ब्राउज़र और डिवाइसों में ऐसी अन्य सेटिंग हो सकती हैं जो इस गतिविधि को सेव करने के तरीके पर असर डालती हों.
अपनी गतिविधि ढूंढना या मिटाना
आप मेरी गतिविधि पर जाकर, अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को ढूंढ और मिटा सकते हैं. गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाने या उसके लिए अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
सलाह: ज़्यादा सुरक्षा के लिए, आप एक और चरण जोड़ सकते हैं, जिसमें 'मेरी गतिविधि' में अपना पूरा इतिहास देखने से पहले, पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी होगा.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में क्या सेव किया जाता है
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के चालू होने पर, Google यह जानकारी सेव करता है:
- Maps और Play जैसे Google के उत्पादों और सेवाओं पर की गई आपकी खोजों और अन्य गतिविधियों की जानकारी
- आपकी भाषा, आईपी पते, रेफ़रल देने वाले व्यक्ति, और जगह की जानकारी. साथ ही, यह जानकारी कि आप ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं या ऐप्लिकेशन
- इस बात की जानकारी कि आपने किन विज्ञापनों पर क्लिक किया है या आपने विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति की साइट से क्या-क्या खरीदा है
- आपके डिवाइस पर मौजूद जानकारी. जैसे कि हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन या आपने जिन संपर्कों के नाम ढूंढे हैं
ध्यान दें: आपके ऑफ़लाइन होने पर भी गतिविधि सेव की जा सकती है.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के चालू होने पर, आप इन अन्य गतिविधियों को भी शामिल कर सकते हैं:
- विज्ञापन दिखाने के लिए Google के साथ साझेदारी करने वाली साइटें और ऐप्लिकेशन
- Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटें और ऐप्लिकेशन. इनमें वह डेटा भी शामिल होता है जिसे ऐप्लिकेशन, Google के साथ शेयर करते हैं
- Chrome पर आपका ब्राउज़िंग इतिहास
- Android के इस्तेमाल और उससे जुड़ी गड़बड़ी की जानकारी. जैसे कि बैटरी का लेवल और सिस्टम की गड़बड़ियां
Google यह जानकारी सेव कर सके, इसके लिए:
- 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू होनी चाहिए.
- "Chrome इतिहास और Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाली साइटों, ऐप्लिकेशन, और डिवाइस पर हुई गतिविधि को शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.
आपका Chrome इतिहास सिर्फ़ तभी सेव किया जाता है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ हो और 'Chrome सिंक' चालू हो. 'Chrome सिंक' के बारे में जानें.
ध्यान दें: अगर आप किसी शेयर किए गए डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं या एक से ज़्यादा खाते से साइन इन करते हैं, तो गतिविधि को आपके ब्राउज़र या डिवाइस पर मौजूद डिफ़ॉल्ट खाते में सेव किया जा सकता है.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू होने पर, आप अपनी गतिविधि में, Google Search, Assistant, और Maps को बोलकर दिए गए निर्देशों की ऑडियो रिकॉर्डिंग को शामिल कर सकते हैं. ऑडियो रिकॉर्डिंग के बारे में जानें.
Google यह जानकारी सेव कर सके, इसके लिए:
- 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू होनी चाहिए.
- "ऑडियो रिकॉर्डिंग शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.
आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल हम कैसे करते हैं
Google आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल कैसे करता है और उसे निजी रखने में किस तरह मदद करता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
Google आम तौर पर खोज क्वेरी का क्या करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, निजता नीति से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.
आपके साइन आउट होने पर 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' कैसे काम करती है
आपके साइन आउट होने पर भी, खोज से जुड़ी आपकी गतिविधि का इस्तेमाल करके, खोज और विज्ञापन के नतीजों को आपकी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. खोज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा बंद करने के लिए, आप निजी तरीके से खोज और ब्राउज़ कर सकते हैं. ऐसा करने का तरीका जानें.
ब्राउज़र इतिहास
आप गतिविधि नियंत्रण पेज पर जाकर, "Chrome इतिहास और Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटों, ऐप्लिकेशन, और डिवाइस पर हुई गतिविधि को शामिल करें" के आगे बने बॉक्स को चुन सकते हैं. इस बॉक्स को चुनने के बाद, आप यह तय कर सकते हैं कि आपके डिवाइस पर होने वाली गतिविधि सेव की जाए या नहीं.
आप जो चीज़ें खोजते हैं और जिन साइटों पर जाते हैं उन्हें आपके ब्राउज़र या Google Toolbar में भी सेव किया जा सकता है. Chrome, Toolbar, Safari, Internet Explorer या Firefox पर मौजूद अपनी गतिविधि का इतिहास मिटाने का तरीका जानें.