सेफ़ सर्च की मदद से, Google Search को और सुरक्षित बनाना

सेफ़ सर्च की सेटिंग के साथ Google Search का इस्तेमाल करके, आपत्तिजनक कॉन्टेंट को ब्लॉक किया जा सकता है. यह सुविधा स्कूल में, परिवार के साथ या निजी तौर पर इस्तेमाल करने के लिए फ़ायदेमंद है. आपत्तिजनक कॉन्टेंट में शामिल होता है:

  • नग्नता या अश्लील कॉन्टेंट
  • हिंसा और खून-खराबा दिखाने वाला कॉन्टेंट

Google Search की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: सेफ़ सर्च की सेटिंग सिर्फ़ Google Search पर काम करती है. इससे अन्य सर्च इंजन या वेबसाइटों के कॉन्टेंट पर कोई असर नहीं पड़ता.

सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव करना

सेफ़ सर्च की सेटिंग पर जाएं

अगर आपके पास कोई Google खाता है, तो अपने निजी खाते या ब्राउज़र के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग मैनेज की जा सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, सेफ़ सर्च की सेटिंग पर जाएं.
  2. फ़िल्टर करें, धुंधला करें या बंद करें को चुनें.

सलाह: सेफ़ सर्च की सेटिंग को मैनेज करने के लिए, Google Search के नतीजों की दाईं ओर सबसे ऊपर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.

सेफ़ सर्च की सेटिंग के काम करने का तरीका जानें

Google Search पर, सेफ़ सर्च की सेटिंग आपत्तिजनक कॉन्टेंट का पता लगाकर उसे फ़िल्टर करने की कोशिश करती है.

  • फ़िल्टर: इससे, अश्लील कॉन्टेंट वाले सभी नतीजों को ब्लॉक किया जाता है.
    • यह सेटिंग उस समय डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होती है, जब Google के सिस्टम यह बताते हैं कि आपकी उम्र 18 साल से कम हो सकती है.
  • धुंधला: इससे अश्लील इमेज को धुंधला किया जाता है. अगर "फ़िल्टर" लागू नहीं होता है, तो यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट के तौर पर लागू हो जाती है.
    • यह सेटिंग, अश्लील इमेज को धुंधला करने में मदद करती है. हालांकि, अश्लील टेक्स्ट और लिंक तब दिख सकते हैं, जब वे आपकी खोज के हिसाब से काम के हों.
  • सेफ़ सर्च की सुविधा बंद होने पर: हर तरह के नतीजे दिखते हैं. इनमें अश्लील कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है.

अगर सेफ़ सर्च की सेटिंग को कोई और मैनेज कर रहा है, तो आपके पास इसमें बदलाव करने का विकल्प नहीं होता है. उदाहरण के लिए:

  • स्कूल या माता-पिता, सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक कर सकते हैं.
  • कुछ सार्वजनिक वाई-फ़ाई नेटवर्क पर, सेफ़ सर्च की सुविधा लागू होती है.

जानें कि सेफ़ सर्च की सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है

  • जो लोग अपना Google खाता खुद मैनेज करते हैं वे सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
  • अगर आपके माता-पिता, Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से आपके खाते को मैनेज करते हैं, तो वे सेफ़ सर्च की आपकी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
  • अगर आप स्कूल में हैं और आपकी उम्र 18 साल से कम है या आपने किंडरगार्टन से बारहवीं क्लास तक पढ़ाई की सुविधा देने वाले किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया है, तो स्कूल इस सेटिंग को बदल सकता है.
  • आपके डिवाइस या नेटवर्क के एडमिन, सेफ़ सर्च की सेटिंग को 'फ़िल्टर' पर सेट कर सकते हैं.

दूसरों के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग मैनेज करना

Family Link ऐप्लिकेशन में, अपने बच्चे के लिए तय की गई सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव करना
सेफ़ सर्च की सेटिंग, उन बच्चों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से "फ़िल्टर" पर सेट होती है जिन्होंने Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले खाते में साइन इन किया है. इसके अलावा, 13 साल या आपके देश/इलाके में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र से कम उम्र के बच्चों के लिए भी यह सेटिंग "फ़िल्टर" पर सेट होती है. इन खातों के लिए, माता-पिता ही सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव कर पाएंगे. अपने बच्चे के Google खाते के लिए, Search मैनेज करने का तरीका जानें.
जिन डिवाइसों और नेटवर्क को मैनेज करने का काम आपके पास है उनके लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करना
अगर कंप्यूटर या Macbook जैसे दूसरे डिवाइसों को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपके पास है और आपको इन डिवाइसों पर सेफ़ सर्च की सेटिंग को चालू रखना है, तो Google डोमेन को forcesafesearch.google.com पर मैप करें. जिन खातों, डिवाइसों, और नेटवर्क को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपके पास है उनके लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करने का तरीका जानें.

सेफ़ सर्च से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

सेफ़ सर्च से जुड़ी समस्याएं ठीक करने का तरीका जानें.

आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करना

अगर सेफ़ सर्च की सुविधा चालू होने पर भी आपको आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखता है, तो Google से इसकी शिकायत करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8965656039019732442
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
100334
false
false
false
false