सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Google पर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी

आप Google पर स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी जानकारी खोज सकते हैं जिसकी समीक्षा डॉक्टर करते हैं. आप इनके बारे में ज़्यादा जान सकते हैं:
  • लक्षण
  • इलाज
  • स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियां
  • रोकथाम और सुरक्षा
  • समस्याएं

सलाह: बीमारी के लक्षण और इलाज वगैरह की जानकारी कुछ ही देशों में उपलब्ध है. हम ऐसे विषयों के बारे में इलाज वगैरह की जानकारी देते हैं जो अक्सर खोजे जाते हैं. ये इमेज सिर्फ़ जानकारी देने के लिए हैं.

स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी कहां से मिलती है

Google पर मौजूद स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी, भरोसेमंद वेबसाइटों, मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों, और खोज नतीजों से मिलती है.
  1. हम वेब पर मौजूद भरोसेमंद साइटों से, सेहत से जुड़ी जानकारी ढूंढते हैं और फिर उसका विश्लेषण करते हैं.
  2. डॉक्टरों की टीम सावधानी से उस जानकारी की समीक्षा करके उसे बेहतर बनाती है. 
  3. साथ ही, विज़ुअल बनाने का काम वे मेडिकल इलस्ट्रेटर (चिकित्सा से जुड़ी तस्वीरें बनाने वाले) करते हैं जिन्हें इसके लिए लाइसेंस मिला हुआ है.
जब आप किसी लक्षण के बारे में खोजते हैं, तो आपको "इस खोज से जुड़ी स्वास्थ्य स्थितियां" नाम का सेक्शन मिल सकता है. यह सेक्शन, खोज के नतीजों और हमारे नॉलेज ग्राफ़ से लिया जाता है. हम जांच करके देखते हैं कि ये नतीजे काम के हैं या नहीं.
स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के स्रोत

सरकारी एजेंसियां

  • Bundesministerium für Gesundheit (बीएमजी - जर्मन फ़ेडरल मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ)
  • सेंटर्स फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी)
    • 'सीडीसी' के लोगो का मालिक, अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ ऐंड ह्यूमन सर्विसेस (एचएचएस) है. इस लोगो का इस्तेमाल, अनुमति मिलने पर ही किया जाता है. इस लोगो के इस्तेमाल का मतलब यह नहीं है कि एचएचएस या सीडीसी किसी खास उत्पाद, सेवा या एंटरप्राइज़ का समर्थन करते हैं.
  • ClinicalTrials.gov
  • फ़ूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए)
  • नैशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनसीआई)
  • नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ (एनआईएच)
  • नैशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन (एनएलएम)
  • यूनाइटेड स्टेट्स सर्जन जनरल
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)

ये साझेदारी देश या इलाकों के अनुसार अलग-अलग होती हैं

  • एलबर्ट आइंस्टाइन हॉस्पिटल, ब्राज़ील
  • अपोलो हॉस्पिटल, भारत
  • क्लीवलैंड क्लिनिक, अमेरिका
  • कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन, युनीवर्सिटी ऑफ़ ईबादान, नाइजीरिया
  • कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, भारत
  • Harvard Medical School (HMS), यूएसए
  • मेयो क्लीनिक, अमेरिका
  • मेडिकल नोट, जापान
  • Mitra Keluarga Hospitals, इंडोनेशिया
  • नैशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस)
  • Power to Decide
  • पार्टनरशिप फ़ॉर ड्रग-फ़्री किड्स
  • द डिज़ीज ऑन्टोलॉजी डेटाबेस
  • Truven Health Analytics
  • VoxHealth

मेडिकल इलस्ट्रेटर (चिकित्सा से जुड़ी तस्वीरें बनाने वाले)

  • एलिज़न ई. बर्क
  • कासियो लिम
  • कैथरीन डेल्फ़िया
  • क्रिस्टी क्रेम्स
  • जेनिफ़र ई. फ़ेयरमैन
  • लॉरी ओ कीफ़
  • मिशेल ग्राहम
  • मौली बोर्मैन–पुलेन
  • सुमन कस्तूरिया
  • टॉड बक

डॉक्टर से सलाह कब लें

Google पर दी गई स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी सभी लोगों पर लागू नहीं होती और यह मेडिकल सलाह नहीं है. अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो किसी डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. अगर आपको लगता है कि आपको तुरंत इलाज की ज़रूरत है, तो तुरंत अपने डॉक्टर को या फिर अपने इलाके के आपातकालीन नंबर पर कॉल करें.

गलत जानकारी की शिकायत करना

अगर आपको Google पर मौजूद स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी में गड़बड़ियां दिखती हैं, तो आप ये कदम उठा सकते हैं:

  1. स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के नीचे, सुझाव चुनें.
  2. स्क्रीन पर दिए गए तरीके का पालन करें और बताएं कि कौनसी जानकारी गलत है.
  3. शिकायत/सुझाव/राय सबमिट करें

हम आपकी शिकायत/सुझाव/राय की मदद से, आने वाले समय में नतीजों को बेहतर बनाएंगे.

आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी खोजों की वह जानकारी जिसे Google अपने पास रखता है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17556423605813184979
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false