सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Add an image to Google

Google के खोज नतीजों में कोई तस्वीर जोड़ने के लिए, वेबसाइट में ब्यौरे के साथ अपनी इमेज जोड़ें. आप सीधे खोज नतीजों में इमेज अपलोड नहीं कर सकते, लेकिन किसी वेबसाइट पर पोस्ट की गई खोजने लायक इमेज, हमारे खोज नतीजों में दिखाई दे सकती हैं.

वेब पर अपनी इमेज जोड़ना

  1. अपनी इमेज किसी वेबसाइट पर पोस्ट करें

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी फ़ोटो या इमेज Google के खोज नतीजों में दिखाई दे, तो आपको वह इमेज किसी वेबसाइट पर पोस्ट करनी होगी. अगर आपकी कोई वेबसाइट नहीं है, तो यहां सामग्री होस्ट करने वाली कुछ मुफ़्त सेवाओं के नाम दिए गए हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं:

    • ब्लॉगर का इस्तेमाल करके ब्लॉग में इमेज जोड़ें
    • Google साइटें का इस्तेमाल करके अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं
  2. यह पक्का करें कि आप जो इमेज पोस्ट कर रहे हैं, वह सार्वजनिक और खोजने लायक है

    किसी सार्वजनिक और खोजने लायक वेबसाइट पर इमेज पोस्ट करके, आप Google के लिए अपनी इमेज ढूंढना और उसे 'इमेज' इंडेक्स में जोड़ना मुमकिन बनाएंगे. जब आप इमेज अपलोड करते हैं, तो पक्का करें कि आपकी इमेज वाला पेज सार्वजनिक तौर पर ऐक्सेस करने लायक है. उदाहरण के लिए, अगर आपने Google+ पर फ़ोटो पोस्ट की है, तो पक्का करें कि निजता सेटिंग 'सार्वजनिक' थी.

    Google की ओर से इंडेक्स की जाने वाली साइट पर पोस्ट करने से जुड़ी ज़्यादा सलाह पाने के लिए, Google में साइट जोड़ने के बारे में पढ़ें.

'सर्च' में आपकी इमेज दिखाई देने के लिए मददगार सलाह

Google के खोज नतीजों में आपकी इमेज दिखाई देने में मदद के लिए, इमेज प्रकाशित करने से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

  • ब्यौरे वाला लेख शामिल करें. इमेज से कुछ हद तक मिलते-जुलते टेक्स्ट शामिल करें, जैसे कि "alt" टैग या कैप्शन. इससे Google को यह समझने में मदद मिलेगी कि इमेज क्या दिखा रही है और यह किन खोजों से जुड़ी है.
  • अच्छी क्वालिटी वाली फ़ोटो अपलोड करें. बेहतरीन इमेज वाली सामग्री की मदद से अपनी साइट के लिए शानदार ट्रैफ़िक तैयार कर सकते हैं.

​आखिरी बात, हमारे साथ बने रहें. आप जो इमेज अपलोड करते हैं वे खोज नतीजों में उसी समय दिखाई नहीं देंगी. आपकी इमेज, खोज नतीजों में दिखाई देने से पहले, आपको तब तक इंतज़ार करना होगा जब तक कि Google आपकी साइट को इंडेक्स न कर ले.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3328258101694566180
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false