सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Google Search में 'एआई की मदद से मिली जानकारी' सुविधा से, ज़्यादा तेज़ी और आसानी से जवाब पाएं

खोज नतीजों में एआई की मदद से मिली जानकारी से, किसी भी विषय के बारे में आसानी और तेज़ी से पता लगाया जा सकता है. इस सुविधा से, अब Google पर कुछ भी खोजना आसान हो गया है. इसमें एआई से जनरेट किया गया स्नैपशॉट मिलता है जिसमें अहम जानकारी और लिंक होते हैं, ताकि आपको खोजे गए विषय के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी मिल सके.

खोज के नतीजों में एआई की मदद से मिली जानकारी पाना

Google Search, धीरे-धीरे ज़्यादा भाषाओं और इलाकों में, एआई की मदद से मिली जानकारी की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. आपको Google Search के नतीजों में, एआई की मदद से मिली जानकारी तब दिखेगी, जब हमारे सिस्टम को यह लगेगा कि आपके लिए जनरेटिव एआई खास तौर पर मददगार हो सकता है. जैसे, अलग-अलग सोर्स से मिलने वाली जानकारी का फटाफट ऐक्सेस पाना.

अहम जानकारी: यह सुविधा, जनरेटिव एआई की मदद से मिलती है. फ़िलहाल, यह प्रयोग के दौर में है. जनरेटिव एआई और इसकी सीमाओं के बारे में जानें.

Search Labs में "एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं"

Search में जनरेटिव एआई की बेहतर सुविधाएं आज़माने के लिए, Search Labs में “एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं” एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट इन करें. Search Labs, ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां अलग-अलग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग होती है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि “एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं” एक्सपेरिमेंट कहां उपलब्ध है. “एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं” एक्सपेरिमेंट ने Search Labs एक्सपेरिमेंट की जगह ले ली है. इसे SGE (Search Generative Experience) के नाम से भी जाना जाता है.

इस एक्सपेरिमेंट को चालू करने वाले लोगों को, Google पर ज़्यादा खोज नतीजों में एआई की मदद से मिली जानकारी दिख सकती है. साथ ही, उनके पास Search में जनरेटिव एआई की अन्य सुविधाओं का ऐक्सेस भी हो सकता है. अगर आपने Search Labs में “एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं” एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट इन किया है, तो आपको एआई की मदद से मिली जानकारी के बगल में, Search Labs का आइकॉन दिखेगा.

ध्यान दें: Search Labs में “एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं” एक्सपेरिमेंट को बंद करने से, एआई की मदद से मिली जानकारी की सुविधा पूरी तरह से बंद नहीं होगी.

Google Search में सिर्फ़ वेब लिंक दिखाएं

एआई की मदद से जवाब तैयार करना, Google Search की एक मुख्य सुविधा है. जैसे, नॉलेज पैनल. सुविधाओं को बंद नहीं किया जा सकता. हालांकि, खोजने के बाद वेब फ़िल्टर विकल्प चुना जा सकता है. इस फ़िल्टर से सिर्फ़ टेक्स्ट पर आधारित लिंक दिखते हैं. इसमें एआई की मदद से मिली जानकारी और अन्य सुविधाएं नहीं होती हैं.

सुझाव/राय देना या शिकायत करना

आपके सुझाव/राय या शिकायत से, हमें एआई की मदद से मिली जानकारी की सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. जानकारी को रेटिंग दें:
    • हर जानकारी के सबसे नीचे आपको पसंद करने का आइकॉन Good overview और नापसंद करने का आइकॉन Bad overview दिखेगा.
    • अगर आपको एआई की मदद से मिली जानकारी काम की लगे, तो Good overview पर क्लिक करें. हमें इसके बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, ज़्यादा सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर क्लिक करें.
    • अगर आपको लगता है कि एआई की मदद से मिली जानकारी गलत है, पक्षपात करने वाली है, काम की नहीं है या इसमें किसी और तरह की समस्या है, तो Bad overview पर क्लिक करें. हमें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह कैटगरी चुनें जिसमें आपकी समस्या के बारे में ठीक तरह से बताया गया है.
  2. ज़्यादा जानकारी शेयर करें:
    • टेक्स्ट फ़ील्ड में ज़्यादा जानकारी जोड़ी जा सकती है (सुझाया गया). इससे हमें आपके सुझाव, शिकायत या राय को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी.
  3. सबमिट करें:
    • अपने सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: हर जवाब के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, तीन बिंदु वाले मेन्यू के आइकॉन More को चुनकर भी सुझाव/राय दी जा सकती है या शिकायत की जा सकती है.

डेटा की मदद से, Google को Search में जनरेटिव एआई डेवलप करने में कैसे मदद मिलती है

Search पर जनरेटिव एआई की सुविधाओं और उन्हें चलाने वाली मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए, Google इन एआई सुविधाओं और Search के साथ लोगों के इंटरैक्शन का इस्तेमाल करता है. इसमें इस तरह का डेटा शामिल हो सकता है: लोग क्या खोजते हैं और वे Google को क्या सुझाव, शिकायत या राय देते हैं. हम अपने नतीजों और प्रॉडक्ट का ज़िम्मेदारी से आकलन करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. इनमें मैन्युअल तरीके से समीक्षा करना और लोगों के सुझाव, राय या की गई शिकायत भी शामिल है.

जब समीक्षा करने वाले लोग Search के मशीन लर्निंग मॉडल की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं, तब हम उपयोगकर्ताओं की निजता की सुरक्षा के लिए कई सावधानियां बरतते हैं:

  • समीक्षक जिस डेटा को देखते हैं और उसकी व्याख्या करते हैं उसे उपयोगकर्ताओं के खातों से अलग रखा जाता है.
  • ऑटोमेटेड टूल की मदद से, पहचान से जुड़ी जानकारी और संवेदनशील निजी जानकारी को हटा दिया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17081799313265437117
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false