सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में, इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास को मैनेज करना

Google की कुछ सेवाएं इमेज या कैमरे से खोज करने की सुविधा देती हैं, जैसे कि Google ऐप्लिकेशन में मौजूद Google Lens. अपने खाते में साइन इन रहते हुए इन सेवाओं में इमेज खोजने पर, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Google, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में इमेज या कैमरे से की गई खोज का इतिहास सेव करे या नहीं. इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग चालू करने पर, इमेज या कैमरे से की गई खोज के पिछले इतिहास को ढूंढा और मिटाया जा सकता है. जानें कि आपकी इमेज कहां से सेव की जा सकती हैं.

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास का इस्तेमाल, Google की सेवाओं पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. जैसे, इमेज या कैमरे से खोजे गए पुराने इतिहास को फिर से देखने की सुविधा देना. इसका इस्तेमाल, विज़ुअल की पहचान करने वाली और खोज में मदद करने वाली Google की टेक्नोलॉजी को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने में किया जा सकता है. साथ ही, इसका इस्तेमाल Google की उन सेवाओं को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने में भी किया जा सकता है जो इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं.

जानकारी: इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है.

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास को चालू या बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि पर टैप करें.
  5. "इमेज या कैमरे से की गई खोज का इतिहास शामिल करें" के बगल में बने बॉक्स पर, सही का निशान लगाएं या हटाएं.

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग बंद होने पर, खोज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमेज, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में सेव नहीं की जाएंगी. ऐसा हो सकता है कि इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग पहले चालू थी, लेकिन बाद में आपने इसे बंद कर दिया हो. ऐसे में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में सेव की गई इमेज का इस्तेमाल, विज़ुअल की पहचान करने वाली और खोज में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए जारी रखा जा सकता है. ऐसा तब तक किया जा सकता है, जब तक आप इन्हें खाते से मिटा न दें. इमेज या कैमरे से की गई खोज का इतिहास, मेरी Google गतिविधि में देखा और मिटाया जा सकता है.

अपनी इमेज ढूंढना या उन्हें मिटाना

अपनी इमेज ढूंढना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि इसके बाद वेब और ऐप्लिकेशन की सभी गतिविधियां मैनेज करें पर टैप करें.
    • इस पेज पर ये काम किए जा सकते हैं:
      • अपनी पिछली गतिविधियों की सूची देखना: इसमें आपके खाते में सेव की गई इमेज दिखती हैं.
      • इमेज को डाउनलोड करना: इमेज को डाउनलोड करने के लिए, उस इमेज पर टैप करें जिसे आपको डाउनलोड करना है.

Google Takeout की मदद से, अपने Google खाते में सेव की गई इमेज डाउनलोड की जा सकती हैं. अपने Google खाते से जुड़े डेटा को डाउनलोड करने का तरीका जानें.

सलाह: अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, पुष्टि करने का एक और चरण जोड़ें. इससे आपको ज़्यादा सुरक्षा मिलेगी.

अपनी गतिविधि को मिटाने का तरीका जानें.

Google, आपकी चुनी गई समयसीमा से पहले भी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि से आपकी इमेज मिटा सकता है. ऐसा तब किया जाएगा, जब इमेज या कैमरे से खोज करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली सेवाओं को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए, इन इमेज की ज़रूरत न हो. Google Takeout की मदद से, Google खाते में सेव की गई इमेज डाउनलोड की जा सकती हैं. अपने Google खाते से जुड़े डेटा को डाउनलोड करने का तरीका जानें.

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग के बारे में जानकारी

जब किसी इमेज का इस्तेमाल करके खोज की जाती है, तो Google उस इमेज को प्रोसेस करने के लिए इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. जैसे, Google Lens से किसी इमेज को खोजने पर. उदाहरण के लिए, अगर किसी फूल की इमेज को खोजने के लिए Google Lens का इस्तेमाल किया जाता है, तो इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने में मदद करने वाली Google की टेक्नोलॉजी, इमेज को प्रोसेस करके काम के नतीजे दिखाती है.

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में, Google की साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं पर की गई आपकी गतिविधि के डेटा को आपके Google खाते में सेव किया जाता है.

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की इस वैकल्पिक सेटिंग की मदद से, अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में इमेज भी सेव की जा सकती हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब Google की उन सेवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा हो जो इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने की सुविधा देती हैं. इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है.

आपकी इमेज कहां से सेव की जा सकती हैं

ऐसा हो सकता है कि आपने इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग चालू की हो. ऐसे में, अपने Google खाते में साइन करने पर, खोज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमेज, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में सेव की जा सकती हैं. ऐसा Google की उन सेवाओं की मदद से किया जा सकता है जो इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने की सुविधा देती हैं. जैसे:

  • Android, iPhone, और iPad पर Google ऐप्लिकेशन में मौजूद Google Lens
  • Android पर क्विक सर्च बॉक्स और 'सभी ऐप्लिकेशन' ट्रे
  • Lens ऐप्लिकेशन

ऐसा हो सकता है कि खोज के लिए इस्तेमाल की गई इमेज, ऊपर बताई गई Google की सेवाओं से सेव न की जाएं. ऐप्लिकेशन और डिवाइसों के कुछ वर्शन के साथ ऐसा हो सकता है.

जानकारी: इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग का असर, अन्य सेटिंग की मदद से सेव की जा सकने वाली इमेज पर नहीं पड़ता, जैसे कि Gemini Apps में की गई गतिविधि.

इमेज इस्तेमाल करने का तरीका

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास का इस्तेमाल, Google की सेवाओं पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. जैसे, इमेज या कैमरे से खोजे गए पुराने इतिहास को फिर से देखने की सुविधा देना. इस सेटिंग के चालू होने पर Google, सेव की गई इमेज का इस्तेमाल, इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने में मदद करने वाली और विज़ुअल की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए करता है. साथ ही, वह इनका इस्तेमाल अपनी उन सेवाओं को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए करता है जो इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं.

इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी

इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने में मदद करने वाली Google की कुछ टेक्नोलॉजी, खोज करने के लिए इस्तेमाल की गई इमेज में मौजूद चीज़ों की पहचान कर सकती हैं. साथ ही, विज़ुअल से जुड़े आपके सवालों के जवाब दे सकती हैं. Google की उन सेवाओं पर खोज करने के लिए इमेज इस्तेमाल की जा सकती हैं जो इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने की सुविधा देती हैं. अगर इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो Google इन इमेज का इस्तेमाल उन मॉडल को ट्रेन करने के लिए कर सकता है जिनका इस्तेमाल इमेज या कैमरे से खोज करने में मदद करने वाली Google की टेक्नोलॉजी को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.

जानकारी: ऐसा हो सकता है कि इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग, हर देश/इलाके में मौजूद सभी तरह के खातों के लिए उपलब्ध न हो.

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग चालू होने पर
इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग चालू होने पर Google, इमेज को वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में सेव करेगा. ऐसा तब होगा, जब इमेज का इस्तेमाल Google की उन सेवाओं पर खोज करने के लिए किया जाएगा जो इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने की सुविधा देती हैं. जैसे, Google ऐप्लिकेशन में मौजूद Google Lens या Android पर मौजूद क्विक सर्च बॉक्स. जानें कि आपकी इमेज कहां से सेव की जा सकती हैं.

अगर डिवाइस का इस्तेमाल बिना इंटरनेट कनेक्शन के किया जाता है, तो आपके ऑनलाइन होने पर इमेज या कैमरे से की गई खोज का इतिहास, आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है

इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग बंद होने पर
इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग बंद होने पर Google, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में इमेज सेव नहीं करेगा. इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग बंद होने पर, Google की उन सेवाओं में इमेज की मदद से खोज करना जारी रखा जा सकता है जो इमेज या कैमरे की मदद से खोज करने में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि Google Lens. इमेज या कैमरे से की गई खोज के इतिहास की सेटिंग बंद करने पर:
  • इससे Google Lens की इमेज सेटिंग बंद नहीं होतीं.
  • इससे वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि वाली सेटिंग बंद नहीं होती. इससे Google की सेवाओं पर आपकी खोज गतिविधि अब भी सेव की जा सकती है.
  • पहले सेव की गई इमेज का इस्तेमाल, इमेज या कैमरे से खोज करने में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए अब भी किया जा सकता है.
activity.google.com पर जाकर, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में पहले से सेव की गई इमेज मिटाई जा सकती हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16214489222637904665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false