सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा की मदद से अपनी स्क्रीन पर मौजूद कॉन्टेंट के बारे में खोजना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Android फ़ोन के चुनिंदा मॉडल पर उपलब्ध है.

स्क्रीन पर कहीं भी मौजूद टेक्स्ट या इमेज चुनने और उनके बारे में Google पर खोजने के लिए, उन पर सर्कल बनाएं, उन्हें हाइलाइट करें, स्क्रिबल करें या उन पर टैप करें.

'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका

स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट, इमेज या वीडियो के बारे में खोजने के लिए:

  1. 'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा का इस्तेमाल शुरू करें. इसके लिए:
    • तीन बटन वाले नेविगेशन मोड पर, होम बटन को दबाकर रखें.
    • जेस्चर वाले नेविगेशन मोड पर, नेविगेशन हैंडल को दबाकर रखें.
  2. स्क्रीन पर मौजूद जिस टेक्स्ट, इमेज या वीडियो के बारे में जानकारी खोजनी हो उसे चुनने के लिए, उस पर सर्कल बनाएं, हाइलाइट करें या टैप करें.
  3. ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए, खोज बार में टेक्स्ट डालकर जानकारी खोजी जा सकती है.
  4. खोज के नतीजे, स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखते हैं.
    • ज़्यादा नतीजे देखने के लिए, उन्हें ऊपर की ओर स्वाइप करें.

अहम जानकारी:

  • चुने गए हिस्से को अडजस्ट करने के लिए, उसके बॉर्डर या पूरे हिस्से को खींचें और छोड़ें.
  • अगर आपको खोज बार से ढका हुआ कॉन्टेंट देखना है, तो विंडो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएं. इसके लिए, विंडो को दो उंगलियों से पैन करें या खोज बार को स्क्रीन पर ऊपर या नीचे खींचें.
  • स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का तुरंत अनुवाद करने के लिए, खोज बार के बगल में मौजूद 'अनुवाद करें' बटन पर टैप करें. यह सुविधा चुनिंदा डिवाइसों पर उपलब्ध है.

'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा के ज़रिए, एआई की मदद से मिली जानकारी पाना

'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा का इस्तेमाल करके, एआई की मदद से मिली जानकारी पाई जा सकती है. यह जानकारी, आपके टेक्स्ट या मल्टीसर्च क्वेरी के हिसाब से होगी. मल्टीसर्च के बारे में ज़्यादा जानें.

'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा बंद करना

तीन बटन वाले नेविगेशन मोड पर

  1. अपने Android फ़ोन में, सेटिंग सेटिंग पर जाएं.
  2. सर्कल बनाकर ढूंढें सुविधा को खोजें.
  3. सर्कल बनाकर ढूंढें सुविधा पर टैप करें.
  4. सर्कल बनाकर ढूंढें सुविधा को बंद करें.

जेस्चर वाले नेविगेशन मोड पर

  1. अपने Android फ़ोन में, सेटिंग सेटिंग पर जाएं.
  2. सर्कल बनाकर ढूंढें सुविधा को खोजें.
  3. सर्कल बनाकर ढूंढें सुविधा पर टैप करें.
  4. सर्कल बनाकर ढूंढें सुविधा को बंद करें.

"स्क्रीन पर खोजें सुविधा उपलब्ध नहीं है" समस्या को हल करना

जिस Android डिवाइस पर 'सर्कल बनाकर ढूंढें' सुविधा काम करती है उस पर इसका इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि अनुमतियों की सेटिंग सही हों. इसके लिए:

  1. अपने Android फ़ोन में, सेटिंग सेटिंग पर जाएं.
  2. डिजिटल असिस्टेंट ऐप्लिकेशन को खोजें.
  3. डिजिटल असिस्टेंट ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. पक्का करें कि:
    • डिजिटल असिस्टेंट, डिफ़ॉल्ट रूप से Google पर सेट हो.
    • “स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें” सेटिंग चालू हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
55984677925992352
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false