आप जो चाहते हैं उसे सटीक तौर पर ढूंढने के लिए, अपने खोज नतीजों को और बेहतर बना सकते हैं. साथ ही, उन्हें पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप पिछले 24 घंटे में अपडेटहुई साइटें या लाइसेंस की जानकारी वाली फ़ोटो ढूंढ सकते हैं.
सलाह: फ़िल्टर इस्तेमाल करने के दौरान, आपकी खोज सेटिंग नहीं बदलती हैं. पुरानी खोजों को मिटाने या सुरक्षित खोज, हर पेज के हिसाब से नतीजे या भाषाएं जैसी सेटिंग बदलने के लिए, खोज सेटिंग पर जाएं.
फ़िल्टर जोड़ना या हटाना
सलाह: आप जिन खोज टूल को ढूंढते हैं वे आपकी खोज, आपके नतीजे किस तरह के हैं, और आपके ब्राउज़र पर आधारित होते हैं. आपको हमेशा हर विकल्प नहीं मिलेगा.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर अपना मोबाइल ब्राउज़र, जैसे कि Chrome या Google app खोलें.
- google.com पर खोजें.
- खोज बॉक्स के नीचे, अपनी पसंद के हिसाब से नतीजे चुनें, जैसे कि सभी, Images या News.
- अपने मोबाइल ब्राउज़र के हिसाब से, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:
आप चुने गए नतीजों के हिसाब से, फ़िल्टर जोड़ या हटा सकते हैं:
- सभी, Videos, News या Books:
- जोड़ने के लिए: खोज बॉक्स के नीचे, खोज टूल उस फ़िल्टर पर टैप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
- “खोज टूल” ढूंढने के लिए, आपको दाईं ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
- हटाने के लिए: खोज टूल बार में, दाईं ओर स्क्रोल करें और मिटाएं पर टैप करें.
- जोड़ने के लिए: खोज बॉक्स के नीचे, खोज टूल उस फ़िल्टर पर टैप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
- Images
- जोड़ना: फ़िल्टर फ़िल्टर पर टैप करें.
- हटाने के लिए: फ़िल्टर सभी मिटाएं पर टैप करें.
-
- Shopping
- जोड़ना: फ़िल्टर या ज़्यादा फ़िल्टर फ़िल्टर पर टैप करें.
- हटाना:
- फ़िल्टर पर फिर से टैप करें.
- इसके अलावा, ज़्यादा फ़िल्टर सभी मिटाएं पर टैप करें.
आपने जिस तरह के नतीजे चुने हैं उनके आधार पर आप फ़िल्टर जोड़ या हटा सकते हैं:
- Images
- जोड़ना: फ़िल्टर फ़िल्टर पर टैप करें.
- हटाना: फ़िल्टर सभी मिटाएं पर टैप करें.
- वीडियो
- जोड़ना: फ़िल्टर पर टैप करें.
- हटाना: फ़िल्टर पर फिर से टैप करें.
- Shopping
- जोड़ना: फ़िल्टर या ज़्यादा फ़िल्टर फ़िल्टर पर टैप करें.
- हटाना: फ़िल्टर पर फिर से टैप करें या ज़्यादा फ़िल्टर सभी मिटाएं पर टैप करें.
आपके खोज नतीजों को फ़िल्टर करने के तरीके
नतीजे किस तरह के हैं
आप अपने नतीजों को किसी एक तरह के कॉन्टेंट के लिए और सटीक बना सकते हैं, जैसे कि इमेज, वीडियो या खबर. खोज बॉक्स के आगे, अपने नतीजे चुनें.
उदाहरण के लिए, अगर आपको:
- फ़ोटो: चाहिए, तो इमेज चुनें.
- खरीदारी में मदद करने के लिए खोज नतीजे चाहिए, तो: Shopping चुनें.
खोज टूल
अपनी पसंद के हिसाब से नतीजे चुनने के बाद, आप खोज टूल की मदद से अपने नतीजों को आगे और सटीक बना सकते हैं. इन टूल में जगह, रंग, साइज़ या पेज के प्रकाशित होने की तारीख जैसी जानकारी शामिल हो सकती है.
खोज ऑपरेटर
आप खोज ऑपरेटर जोड़कर भी अपनी खोज को और सटीक बना सकते हैं. ये ऐसे शब्द या निशान होते हैं जिन्हें आप अपनी क्वेरी में जोड़ सकते हैं. वेब खोजों को बेहतर बनाने का तरीका जानें.
खोज टूल किस तरह के हैं
अहम जानकारी: कुछ खोज टूल सिर्फ़ चुनिंदा भाषाओं में ही उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ये तब उपलब्ध होते हैं, जब आप अपने Google खाते में साइन इन होते हैं.
वेब नतीजेकुछ टूल में ये चीज़ें शामिल हैं:
- प्रकाशन की तारीख: वे कब प्रकाशित हुए थे इस आधार पर नतीजे पाएं.
- शब्द के हिसाब से खोजना: सटीक शब्दों या वाक्यांशों के लिए खोजें.
- शब्दकोश: परिभाषाएं, समानार्थी शब्द या इमेज ढूंढें.
- निजी खोज नतीजे: वह कॉन्टेंट ढूंढें जो आपके साथ Gmail जैसे Google प्रॉडक्ट में शेयर किया गया है.
- निजी खोज नतीजे पाने के लिए, अपने Google खाते में साइन इन करें.
- आस-पास: अपनी मौजूदा जगह के आस-पास के नतीजों को सीमित करें.
- रेसिपी: खाना बनाने वाली चीज़ों, खाना बनाने में लगने वाले समय, और कैलोरी के आधार पर नतीजों को और बेहतर बनाएं.
- ऐप्लिकेशन: किसी ऐप्लिकेशन को उसकी कीमत या ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के आधार पर ढूंढें.
- पेटेंट: किसी पेटेंट को उसकी स्थिति, किस तरह का है, पेटेंट ऑफ़िस, दर्ज करने की तारीख या प्रकाशन की तारीख के आधार पर ढूंढें.
- आप पेटेंट को सीधे Google Patents पर भी खोज सकते हैं.
- साइज़: बड़ा, मध्यम या आइकॉन चुनें.
- रंग: किसी खास रंग वाली, काली-सफ़ेद (ब्लैक एंड व्हाइट) या पारदर्शी इमेज ढूंढें.
- किस तरह का है: क्लिप आर्ट, लाइन ड्रॉइंग या ऐनिमेट किए गए GIF की मदद से नतीजों को और बेहतर बनाएं.
- समय: हाल ही में प्रकाशित की गई या किसी खास तारीख को प्रकाशित गई फ़ोटो को ढूंढें.
- इस्तेमाल के अधिकार: ऐसी इमेज ढूंढें जिनमें लाइसेंस की जानकारी दी गई हो.
- कुल समय: वीडियो की लंबाई के आधार पर नतीजों को और बेहतर बनाएं.
- समय: हाल ही में प्रकाशित किए गए या किसी खास तारीख को प्रकाशित किए गए वीडियो ढूंढें.
- क्वालिटी: अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो ढूंढें.
- सबटाइटल: सबटाइटल की मदद से वीडियो के नतीजों को सीमित करें.
- स्रोत: YouTube जैसे किसी खास स्रोत की मदद से वीडियो के नतीजों को सीमित करें.
जब आप खास जगहों की खोज करते हैं, तो आपको ऐसे फ़िल्टर मिल सकते हैं:
- आपकी पिछली विज़िट: आप जिन जगहों पर गए हैं या नहीं गए हैं उनके आधार पर, नतीजों को सीमित करें.
- रेटिंग: नतीजों को ऐसी जगहों तक सीमित करें जिन जगहों को कोई खास या ज़्यादा रेटिंग मिली हो.
- लोग, इन जगहों को Google पर रेटिंग देते हैं.
- पकवान: नतीजों को उन जगहों तक सीमित करें जहां किसी खास तरह का खाना परोसा जाता है.
- कीमत: जगहों को उनकी कीमत (किराये) के हिसाब से खोजें.
- समय: जगहों को उनके खुले रहने के समय के हिसाब से ढूंढें.
आप जिन जगहों पर जा चुके हैं उन्हें जोड़ना या हटाना
बेहतर खोज नतीजे पाने के लिए, आप Google को उस जगह के बारे में बता सकते हैं जहां आप जा चुके हैं:
- अपने फ़ोन पर: "खास जानकारी" में जाकर, आप __ दिन/हफ़्ते/साल पहले यहां आए थे पर टैप करें.
- अपने कंप्यूटर पर: "आपकी पिछली विज़िट" के आगे, बदलाव करें हां या नहीं पर क्लिक करें.
सलाह: आप जिन जगहों पर गए हैं उनके हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए:
- अपने Android डिवाइस या iPhone या iPad पर जगह की जानकारी का इतिहास चालू करें.
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करें.