सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

एआई से मिलने वाली खास जानकारी हासिल करना और Search में SGE के बारे में फ़ॉलो अप करना

Search Labs का ऐक्सेस मिलने के बाद, SGE (Search Generative Experience) के ज़रिए एक नया तरीका आज़माकर कोई भी जानकारी तुरंत और आसानी से खोजी जा सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कई तरह का कॉन्टेंट और नज़रिए देखे जा सकते हैं.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी 

  • Android फ़ोन.
  • Google ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन. इसे Google Play से डाउनलोड करें.
  • आपकी उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आपको बता दें कि Search Labs और चुनिंदा एक्सपेरिमेंट, अमेरिका और सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध हैं.
  • आपके पास निजी Google खाता होना चाहिए. फ़िलहाल, Google Workspace खातों के लिए Search Labs और इससे जुड़े एक्सपेरिमेंट उपलब्ध नहीं हैं. इनमें Google Workspace for Education खाते भी शामिल हैं.

उन भाषाओं और देशों के बारे में जानें जहां Search Labs उपलब्ध है.

खोज के नतीजों में एआई से मिलने वाली खास जानकारी पाना

आपको एआई से मिलने वाली खास जानकारी दिख सकती है. इसके बारे में फ़ॉलो-अप करने के लिए, Search में सवाल भी पूछे जा सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google ऐप्लिकेशन Google सर्च खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया है.
  3. Google पर कोई जानकारी खोजें. अगर एआई से मिलने वाली खास जानकारी उपलब्ध है, तो वह खोज के नतीजों में सबसे ऊपर दिखेगी.
    • कुछ खोजों के लिए: एआई से मिलने वाली खास जानकारी पाने का विकल्प मिलेगा.
    • अन्य खोजों के लिए: एआई से मिलने वाली खास जानकारी पाने का विकल्प नहीं मिलेगा.
  4. बातचीत वाले नए मोड में कोई दूसरा सवाल पूछने के लिए:
    1. “खास जानकारी” में जाकर, फ़ॉलो अप करें पर टैप करें.
    2. फ़ॉलो अप करने के लिए अपना सवाल डालें.
    3. ज़रूरी नहीं: फ़ॉलो-अप करने के सवाल में फ़ोटो जोड़ने के लिए, कैमरे की मदद से खोजने की सुविधा पर क्लिक करें.

सलाह: किसी ऐसे विषय के बारे में सवाल पूछें जिसके अलग-अलग जवाब हो सकते हैं. उस विषय के बारे में काम की जानकारी, विकल्प या राय पाएं.

सुझाव/राय देना या शिकायत करना

एआई से मिलने वाली खास जानकारी के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना

अगर आपको लगता है कि एआई से मिलने वाली खास जानकारी भरोसेमंद नहीं है, काम की नहीं है, सटीक नहीं है या किसी और वजह से ठीक नहीं है, तो हमें इसके बारे में बताने के लिए सुझाव/राय दें या शिकायत करें. आपके सुझाव/राय/शिकायत से इस सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

  1. अगर खास जानकारी काम की है, तो Good overview पर टैप करें. अगर खास जानकारी को बेहतर बनाने की ज़रूरत है, तो Bad overview पर टैप करें. ये विकल्प, आपको खास जानकारी के सबसे नीचे मिलेंगे.
  2. खास जानकारी को बेहतर बनाने की ज़रूरत है Bad overview विकल्प चुनने पर, कोई वजह चुनें और सुझाव/राय दें या शिकायत करें.
  3. सबमिट करें पर टैप करें.
एक्सपेरिमेंट के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google ऐप्लिकेशन Google सर्च खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, Labs आइकॉन पर टैप करें.
  4. SGE कार्ड पर सबसे नीचे, सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8483911122661637957
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false