सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Search Labs में एक्सपेरिमेंट आज़माना

Search Labs प्रोग्राम में, लोगों को Google Search के उन नए प्रॉडक्ट और सुविधाओं को आज़माने का मौका मिलता है जो अपने शुरुआती चरण में हैं. यहां वे अपने सुझाव भी दे सकते हैं. अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हैं और आपको Search Labs में दिलचस्पी है, तो Labs आइकॉन के ज़रिए एक्सपेरिमेंट ऐक्सेस किए जा सकते हैं. यहां आपको उन एक्सपेरिमेंट के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके लिए उपलब्ध होंगे.

Labs पर एआई की मदद से काम करने वाली नई सुविधाओं के साथ-साथ जो एक्सपेरिमेंट उपलब्ध हैं उन पर अभी काम चल रहा है. उनकी क्वालिटी और उपलब्धता में फ़र्क़ दिख सकता है. आपके अनुभव को बेहतर बनाने में हमारी मदद करने के लिए, अपना सुझाव/राय दें या शिकायत करें.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी 

  • Android फ़ोन.
  • Google ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन. इसे Google Play से डाउनलोड करें.
  • आपकी उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आपको बता दें कि Search Labs और चुनिंदा एक्सपेरिमेंट, अमेरिका और सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध हैं.
  • आपके पास निजी Google खाता होना चाहिए. फ़िलहाल, Google Workspace खातों के लिए Search Labs और इससे जुड़े एक्सपेरिमेंट उपलब्ध नहीं हैं. इनमें Google Workspace for Education खाते भी शामिल हैं.

उन भाषाओं और देशों के बारे में जानें जहां Search Labs उपलब्ध है.

Search Labs में एक्सपेरिमेंट मैनेज करना

एक्सपेरिमेंट को चालू करना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google ऐप्लिकेशन को खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, Labs आइकॉन पर टैप करें. 
  4. अपनी पसंद के हिसाब से कोई एक्सपेरिमेंट खोजें और चालू करें पर क्लिक करें. 
    • इसके काम करने का तरीका जानने के लिए, कोई उदाहरण आज़माएं पर क्लिक करें.
    • किसी एक्सपेरिमेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, उसके कार्ड पर टैप करें.
    • किसी एक्सपेरिमेंट को ऐक्सेस करने के लिए, आपको वेटलिस्ट में शामिल होना पड़ सकता है. इसके लिए, वेटलिस्ट में शामिल हों पर टैप करें.
एक्सपेरिमेंट को बंद करना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google ऐप्लिकेशन को खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, Labs  इसके बाद मैनेज करें More पर टैप करें.
  4. वह एक्सपेरिमेंट खोजें जिसे आपको बंद करना है.
  5. एक्सपेरिमेंट को टॉगल करके बंद करें Toggle off.

एक्सपेरिमेंट और Search Labs के बारे में सुझाव/राय दें या शिकायत करें

एक्सपेरिमेंट के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, Labs आइकॉन पर टैप करें.
  4. वह एक्सपेरिमेंट खोजें जिसके बारे में आपको सुझाव/राय देनी है या शिकायत करनी है.
  5. एक्सपेरिमेंट वाले कार्ड पर टैप करें.
  6. स्क्रोल करके नीचे जाएं.
  7. सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.
Search Labs के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, Labs आइकॉन पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके नीचे जाएं.
  5. सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.

एक्सपेरिमेंट कैसे काम करते हैं

किसी एक्सपेरिमेंट को चालू करने पर, Google Search पर खोज नतीजों के दिखने का तरीका बदल सकता है. उदाहरण के लिए, आपके खोज नतीजों के सबसे ऊपर एआई से मिलने वाली खास जानकारी दिख सकती है. इसके अलावा, ऐसा हो सकता है कि आपको डिज़ाइन के नए लेआउट दिखें.

एक्सपेरिमेंट के बारे में जानना

अहम जानकारी: एक्सपेरिमेंट की उपलब्धता सबके लिए अलग-अलग होती है.

  • SGE: Search Generative Experience (SGE) की मदद से कोई भी जानकारी तुरंत और आसानी से खोजें. SGE को चालू करके:

    • कुछ खोजने पर, ऐसा हो सकता है कि आपको एआई से मिलने वाली खास और ज़्यादा काम की जानकारी मिले. साथ ही, आप उससे जुड़े सवाल भी कर पाएं. SGE के बारे में ज़्यादा जानें.
    • JavaScript, Python वगैरह के बारे में किसी विषय को खोजने पर, आपको सीधे SGE में कोडिंग से जुड़ी मदद मिल सकती है.
  • ब्राउज़ करते समय SGE आज़माएं: एआई के साथ काम करने वाले टूल और इससे मिली जानकारी की मदद से, आपको वेबपेज पर अपनी ज़रूरत की चीज़ें जल्दी और आसानी से मिल सकती हैं. ब्राउज़ करते समय SGE आज़माने के बारे में ज़्यादा जानें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एक्सपेरिमेंट की वेटलिस्ट में शामिल होने के बाद क्या होता है?

अगर आप किसी एक्सपेरिमेंट की वेटलिस्ट में हैं और आपके लिए एक्सपेरिमेंट उपलब्ध है, तो हम आपको ईमेल से सूचना देंगे. ऐसा तब होगा, जब आपने Search Labs के बारे में ईमेल से अपडेट पाने के लिए ऑप्ट-इन किया हो.

एक्सपेरिमेंट को किसी भी समय बंद और चालू किया जा सकेगा. साथ ही, आपके पास सुझाव/राय देने या शिकायत करने का मौका होगा.

अगर आप एक्सपेरिमेंट की वेटलिस्ट में शामिल हैं और आपका इरादा बदल गया है, तो आपके पास वेटलिस्ट छोड़ने का विकल्प होता है.

मुझे कब तक इंतज़ार करना होगा?

इंतज़ार का समय अलग-अलग हो सकता है.

Search Labs मेरे देश में कब उपलब्ध होगा?

हम आपके देश में Search Labs के उपलब्ध होने की सटीक तारीख फ़िलहाल नहीं बता सकते. हालांकि, यह बता सकते हैं कि हम इसे अमेरिका से बाहर भी उपलब्ध करा रहे हैं.

Search Labs पर सेवा की कौनसी शर्तें लागू होती हैं?

ज़रूरत पड़ने पर, आपसे किसी एक्सपेरिमेंट से जुड़ी सेवा की शर्तों की समीक्षा करने और उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा जा सकता है. ये शर्तें भी लागू होती हैं:

Google Workspace for Education खाते को, Search Labs या SGE में क्यों इस्तेमाल नहीं किया जा सकता?

Google Workspace for Education खातों (खास तौर पर, 18 साल से कम उम्र वाले उपयोगकर्ता) के लिए जनरेटिव एआई टूल उपलब्ध कराने से पहले, हम यह पक्का करना चाहते हैं:

  • स्कूल के एडमिन के पास इस बात की पूरी पारदर्शिता और कंट्रोल हो कि छात्र-छात्रा अपने स्कूल वाले खातों से जनरेटिव एआई का इस्तेमाल किस तरह करते हैं.
  • स्कूल स्टाफ़ और फ़ैकल्टी को जनरेटिव एआई टूल के बारे में जानकारी हो, ताकि वे स्कूल की नीतियों के हिसाब से फ़ैसले ले पाएं. इसमें स्कूल स्टाफ़ और फ़ैकल्टी को स्कूल में जनरेटिव एआई टूल आज़माने के मौके देना शामिल है.

हम Google Workspace for Education खातों के लिए जनरेटिव टूल उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम करते रहेंगे. हम शिक्षा से जुड़ी कम्यूनिटी के साथ मिलकर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए मददगार टूल और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए तरीके खोजना जारी रखेंगे.

मैंने एक्सपेरिमेंट चालू किया. मुझे कोई बदलाव क्यों नहीं दिख रहा है?
  • SGE: खोज नतीजों में हर क्वेरी के लिए, एआई से मिलने वाली खास जानकारी जनरेट नहीं होगी. इस मामले में, आपके खोज नतीजों में SGE कॉन्टेंट शामिल नहीं होगा.
  • ब्राउज़ करते समय SGE आज़माएं: जनरेटिव एआई की सुविधाएं शायद कुछ वेब पेजों के लिए उपलब्ध न हों. जैसे:
    • ऐसे पेज जिनमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट शामिल हो
    • उन उद्योगों का कॉन्टेंट दिखाने वाले पेज जिन पर कई नियम लागू होते हों.
    • ऐसे पेज जिन पर मौजूद किसी कॉन्टेंट को देखने पर पाबंदी लगाई होती है. जैसे, पेवॉल किया गया ऐसा कॉन्टेंट जिसके बारे में पब्लिशर ने schema.org मार्कअप का इस्तेमाल करके बताया हो. सदस्यता और पेवॉल किए गए कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
एक्सपेरिमेंट कितने समय तक चालू रहते हैं?

Search Labs से जुड़े पेज पर मौजूद किसी एक्सपेरिमेंट के कार्ड में उसके खत्म होने की तारीख दी होती है. हालांकि, समय के साथ यह तारीख बदल सकती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9428406068687566630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false