Search Console के डेटा के बारे में जानकारी

Search Console में कौनसे यूआरएल शामिल किए जाते हैं

साइट की परफ़ॉर्मेंस और बेहतर बनाएं सेक्शन में मौजूद Search Console की ज़्यादातर रिपोर्ट में, आपकी साइट के यूआरएल के सिर्फ़ सैंपल की जानकारी होती है. हालांकि, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट और वीडियो वाले पेजों की रिपोर्ट को अपवाद माना जा सकता है. डेटा की क्वालिटी का आकलन करने के लिए, अन्य रिपोर्ट में यूआरएल के प्रतिनिधि सैंपल की जानकारी दी जाती है. इन रिपोर्ट में उन सभी यूआरएल की पूरी सूची नहीं होती है जिन्हें इंडेक्स किया जा चुका है.

हालांकि, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके, अपनी साइट के किसी भी यूआरएल की जानकारी का आकलन किया जा सकता है.

जोड़ी गई नई वेबसाइट

बनाई गई नई साइटों या Search Console में जोड़ी गई नई साइटों का डेटा जनरेट होने में एक हफ़्ता लग सकता है.

अगर आपको एक हफ़्ते बाद भी कोई डेटा नहीं दिखता है, तो ऐसा इनमें से किसी एक वजह से हो सकता है:

  • आपने अपनी Search Console प्रॉपर्टी में गलत प्रोटोकॉल जोड़ा हो. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपने Search Console में http://example.com जोड़ा हो, लेकिन असल में आपकी साइट https://example.com पर हो.
  • अगर आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में कोई डेटा नहीं दिखता है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि लोग अभी तक खोज के नतीजों में आपकी साइट पर क्लिक नहीं कर रहे हैं. खोज के नतीजों में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर क्यों नहीं है, इससे जुड़ी संभावित वजहें जानें.

हम आपकी साइट के डेटा को अपडेट करने का अंतराल बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

Search Console के डेटा और अन्य टूल के डेटा में अंतर

Search Console में दिखाया जाने वाला डेटा, Google Analytics जैसे दूसरे टूल में दिखाए जाने वाले डेटा से अलग हो सकता है. ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • पिछली बार किए गए बदलावों के बाद, हमने आपकी साइट क्रॉल न की हो. ज़्यादातर रिपोर्ट में, पिछले सभी अपडेट की तारीखें देखी जा सकती हैं.
  • Search Console में अक्सर आपकी साइट के यूआरएल के सिर्फ़ एक सबसेट की जानकारी शामिल होती है. हालांकि, दूसरे प्रॉडक्ट में आपकी साइट के यूआरएल के किसी अलग सेट की जानकारी शामिल हो सकती है.
  • Search Console, डेटा प्रोसेस करने से जुड़ी कुछ और कार्रवाइयां भी करता है. उदाहरण के लिए, डुप्लीकेट जानकारी और रोबोट के वेबसाइट पर जाने की जानकारी हटाना. इन वजहों से, आपके आंकड़े दूसरे सोर्स से मिले आंकड़ों से अलग हो सकते हैं.
  • Google Analytics जैसे कुछ टूल, ट्रैफ़िक को ट्रैक करने के लिए सिर्फ़ ऐसे लोगों को शामिल करते हैं जिन्होंने अपने ब्राउज़र में JavaScript चालू किया हो.
  • उपयोगकर्ता की निजता को बनाए रखने के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सारा डेटा नहीं दिखाया जाता है. उदाहरण के लिए, शायद हम बहुत कम संख्या में की जाने वाली या निजी या संवेदनशील जानकारी वाली कुछ क्वेरी को ट्रैक न करें. Search Console, अपनी कुछ अंदरूनी सीमाओं की वजह से डेटा की सभी लाइनों के बजाय, सबसे ऊपर की लाइनों को ही स्टोर करता है. इस वजह से, पहचान छिपाकर की गई क्वेरी के अलावा, सभी क्वेरी नहीं दिखाई जाएंगी. इसके बजाय, आपकी पूरी प्रॉपर्टी की सबसे अहम क्वेरी दिखाने पर ध्यान दिया जाता है.
  • हमारे कुछ सोर्स डेटा की प्रोसेसिंग की वजह से, दूसरे स्रोतों में दिए गए आंकड़े, हमारे आंकड़ों से अलग हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, डुप्लीकेट हटाने की प्रोसेस. हालांकि, ये बदलाव बहुत ज़्यादा नहीं होने चाहिए.
  • संख्याओं की गिनती होने और उन संख्याओं को वेबमास्टर में दिखने के समय में कुछ फ़र्क़ हो सकता है. हालांकि, डेटा कुछ समय के अंतर पर पब्लिश होता है, फिर भी हम इसे लगातार इकट्ठा करते हैं. आम तौर पर, इकट्ठा किया गया डेटा दो-तीन दिनों में उपलब्ध हो जाना चाहिए.
  • टाइम ज़ोन की वजह से भी डेटा में अंतर दिख सकता है. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में हर दिन का डेटा, कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय समय के हिसाब से दिखाया जाता है. इस रिपोर्ट में, हर दिन के डेटा को कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय समय के हिसाब से लेबल किया जाता है. अगर आपके दूसरे सिस्टम यानी टूल अलग-अलग टाइम ज़ोन में हैं, तो हो सकता है कि आपके रोज़ के व्यू पूरी तरह से मेल न खाएं. उदाहरण के लिए, Google Analytics, वेबमास्टर के स्थानीय टाइम ज़ोन के मुताबिक समय दिखाता है.
  • Google Analytics जैसे कुछ टूल, ट्रैफ़िक को ट्रैक करने के लिए सिर्फ़ ऐसे लोगों को शामिल करते हैं जिन्होंने अपने ब्राउज़र में JavaScript चालू किया हो.
  • डाउनलोड किया गया डेटा उपलब्ध नहीं है या डेटा की वैल्यू संख्या के रूप में नहीं है. रिपोर्ट में मौजूद डेटा डाउनलोड किए जाने पर, रिपोर्ट में ~ या - (उपलब्ध नहीं है/संख्या नहीं है) के रूप में दिख रही कोई भी वैल्यू, डाउनलोड किए गए डेटा में शून्य होगी.
  • चार्ट की कुल वैल्यू, टेबल की पंक्तियों की कुल वैल्यू से ज़्यादा हो सकती है. इसकी ये वजहें हैं:
    • हमारी टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 पंक्तियां दिख सकती हैं. इसलिए, हो सकता है कि कुछ पंक्तियां हटा दी जाएं. Search Console API का इस्तेमाल करके, टेबल की पंक्तियों को बड़ा करके देखा जा सकता है.
    • उपयोगकर्ता की निजता सुरक्षित रखने के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट की टेबल ऐसी क्वेरी हटा देती है जिनका इस्तेमाल कम किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16506729923423535279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false