असोसिएशन सेटिंग पेज का इस्तेमाल करके, अपनी सभी प्रॉपर्टी के असोसिएशन देखें या मैनेज करें.
असोसिएशन के बारे में जानकारी
असोसिएशन, Search Console की किसी प्रॉपर्टी और Google की किसी अन्य सेवा की इकाई या प्रॉपर्टी के बीच का कनेक्शन होता है.
असोसिएशन के बाद किस तरह का डेटा इकट्ठा करके दिखाया जाएगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि Search Console की प्रॉपर्टी के साथ किस टाइप की प्रॉपर्टी को जोड़ा जा रहा है. उदाहरण के लिए, अगर Google Analytics के साथ प्रॉपर्टी जोड़ी जाती है, तो Search Console में मौजूद आपके डेटा को जोड़ी गई Google Analytics प्रॉपर्टी के साथ शेयर किया जाता है. इसी तरह, Android Play Store ऐप्लिकेशन के साथ जोड़ने पर, ऐप्लिकेशन को Google Search के नतीजों में इंडेक्स करने में मदद मिलती है. इसमें Google Search, असोसिएट किए गए ऐप्लिकेशन के डीप लिंक दिखाता है.
असोसिएशन का अनुरोध, Google की कोई दूसरी सेवा इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति करता है. जैसे, Google Analytics या Chrome Web Store की सेवा इस्तेमाल करने वाला उपयोगकर्ता. यह अनुरोध, Search Console प्रॉपर्टी के उन मालिकों को भेजा जाता है जिनके पास इसे स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार होता है. असोसिएशन के अनुरोधों को स्वीकार या अस्वीकार करने, अपने मौजूदा असोसिएशन देखने, और किसी मौजूदा असोसिएशन को मिटाने के लिए, Search Console का इस्तेमाल करें. सिर्फ़ Google Analytics का मामला अपवाद है. यहां असोसिएशन का अनुरोध, Google Analytics या Search Console में किया जा सकता है.
उदाहरण: Google Ads खाते और Search Console प्रॉपर्टी के असोसिएशन का अनुरोध करने का तरीका यहां बताया गया है. (Google Ads के दस्तावेज़ों में, असोसिएशन को "लिंक करना" कहा जाता है.)
Search Console की एक प्रॉपर्टी को दूसरी कई इकाइयों के साथ जोड़ा जा सकता है. उदाहरण के लिए, example.com को Google Analytics की किसी प्रॉपर्टी और Android ऐप्लिकेशन, दोनों के साथ जोड़ा जा सकता है.
असोसिएशन के सभी फ़ायदों के बारे में जानने के लिए, अपने प्रॉडक्ट के दस्तावेज़ों में असोसिएशन के बारे में पढ़ें. इन दस्तावेज़ों में आपको Search Console प्रॉपर्टी के साथ असोसिएशन का अनुरोध करने के तरीके की जानकारी भी मिलेगी.
ऐसे आइटम जिन्हें Search Console की किसी प्रॉपर्टी के साथ जोड़ा जा सकता है
Search Console की किसी प्रॉपर्टी से ये आइटम जोड़े जा सकते हैं:
- Android Play Store ऐप्लिकेशन
- Chrome Web Store का खाता
- Google Ads खाता
- Google Analytics की कोई प्रॉपर्टी
- Google Assistant का Actions Console प्रोजेक्ट
- Google Merchant Center खाता
- Play Console डेवलपर खाता
- Vertex AI Agent Builder
दूसरी सेवा में, असोसिएशन के बारे में जानने के लिए सहायता पेज देखें. इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि प्रॉपर्टी को उस सेवा के साथ असोसिएट करने पर क्या होता है.
असोसिएशन मैनेज करना
अपने असोसिएशन देखना
अपने मौजूदा और अनुरोध किए गए असोसिएशन देखने के लिए, असोसिएशन सेटिंग पेज (सेटिंग > असोसिएशन) खोलें.
Search Console में, अस्वीकार किए गए या हटाए गए असोसिएशन का इतिहास नहीं दिखता है.
Google Analytics की किसी प्रॉपर्टी या किसी दूसरी सेवा के साथ जुड़ने का अनुरोध किया जा सकता है.
Google Analytics की किसी प्रॉपर्टी को एक समय में, Search Console की सिर्फ़ एक प्रॉपर्टी के साथ जोड़ा जा सकता है. इसी तरह, Search Console की किसी प्रॉपर्टी को एक समय में, Google Analytics की सिर्फ़ एक प्रॉपर्टी के साथ जोड़ा जा सकता है. अगर आपको Analytics का पिछला असोसिएशन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने या साइट के किसी अन्य मालिक ने इसे हटा दिया है या इसकी जगह कोई दूसरा असोसिएशन बना दिया है.
Google Analytics की प्रॉपर्टी को Search Console की प्रॉपर्टी के साथ जोड़ा जा सकता है. इससे आपको Google Analytics में Search Console का डेटा दिखेगा.
अपनी प्रॉपर्टी को जोड़ने के लिए, Search Console की प्रॉपर्टी का असोसिएशन पेज खोलें. इसके बाद, असोसिएट करें पर क्लिक करके, डायलॉग बॉक्स में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Search Console और Google Analytics की प्रॉपर्टी को जोड़ने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास Search Console की प्रॉपर्टी का मालिकाना हक हो. साथ ही, आपके पास Google Analytics की प्रॉपर्टी में बदलाव करने की अनुमति भी होनी चाहिए.
Search Console से जोड़ी गई Google Analytics की प्रॉपर्टी में, Search Console से एक्सपोर्ट किए गए डेटा पर Google Analytics की सेवा की शर्तें लागू होंगी. साथ ही, ऐसे सभी डेटा पर Search Console की सेवा की शर्तें लागू होंगी जिसे आपने Google Analytics प्रॉपर्टी से, जोड़ी गई Search Console की अपनी प्रॉपर्टी में एक्सपोर्ट किया है.
जब Search Console की प्रॉपर्टी को किसी Google Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ा जाता है, तब Google Analytics की उस प्रॉपर्टी का ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति, उस साइट के लिए Search Console का डेटा देख सकता है. उदाहरण के लिए, अगर Google Analytics का कोई एडमिन, किसी व्यक्ति को किसी प्रॉपर्टी से जोड़ता है, तो हो सकता है कि वह व्यक्ति Search की ऑप्टिमाइज़ेशन रिपोर्ट में Search Console का डेटा देख पाए.
Google Analytics खाते के एडमिन अपनी Analytics प्रॉपर्टी को एक Analytics खाते से दूसरे में ले जा सकते हैं. Search Console से असोसिएट की गई कोई भी प्रॉपर्टी, ट्रांसफ़र के दौरान अपना असोसिएशन बनाए रखेगी. ट्रांसफ़र के बाद, नए Analytics खाते का कोई भी उपयोगकर्ता जोड़ी गई Search Console प्रॉपर्टी का डेटा देख सकेगा. इसके लिए ज़रूरी नहीं कि Search Console में किसी तरह की सूचना मिले. ज़्यादा जानें
किसी Merchant Center खाते को असोसिएट करने के लिए अनुरोध करना
अपने Merchant Center खाते को Search Console की अपनी प्रॉपर्टी के साथ असोसिएट किया जा सकता है. इससे, जानकारी अपडेट की जा सकती है और अपने प्रॉडक्ट की स्थिति पर नज़र रखी जा सकती है. साथ ही, Google पर अपने प्रॉडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिखाए जा सकते हैं.
Search Console में, अपने Merchant Center खाते को असोसिएट करने के दो तरीके हैं:
- सेटिंग [insert icon] पर जाएं > असोसिएशन, असोसिएट करें पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स के निर्देशों का पालन करें.
- कारोबारी या कंपनी के लिए अवसर पर जाएं. इसके बाद, खाता असोसिएट करें पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
किसी दूसरी सेवा से असोसिएट करने के लिए अनुरोध करना
असोसिएशन के किसी अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करना
- यह ज़रूरी है कि आप Search Console की किसी प्रॉपर्टी के मालिक हों.
- Search Console में असोसिएशन सेटिंग पेज खोलें.
- टेबल में वह असोसिएशन ढूंढें जिसे आपको मिटाना है.
- ज़्यादा सेटिंग का आइकॉन
चुनें और असोसिएशन हटाएं पर क्लिक करें.
किसी दूसरी सेवा में Search Console का असोसिएशन मिटाने के लिए, दूसरे प्रॉडक्ट के मैनेजमेंट कंसोल का इस्तेमाल करें. यह असोसिएशन का अनुरोध करने जैसा ही होता है.