Search के नतीजों में Search Console

अगर आपको Google Search में ऐसी साइट के नतीजे दिखते हैं जिस पर आपका मालिकाना हक है, तो हो सकता है कि इसके साथ आपको एक कार्ड भी दिखे. इस कार्ड में, Google Search पर आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में खास जानकारी मौजूद होती है. यह कार्ड सिर्फ़ तब दिखता है, जब Search Console में उस साइट का मालिकाना हक आपके पास होता है. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि खोजते समय आपने उसी Google खाते से साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल करके उस साइट को मैनेज किया जाता है.

इस कार्ड में, साइट के बारे में खास जानकारी मौजूद होती है, जैसे कि साइट को हाल ही में मिले क्लिक, इंप्रेशन (व्यू), और Google Search के खोज नतीजों में साइट की औसत जगह की जानकारी.

यह कार्ड सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखता है जिनके पास Search Console में साइट का मालिकाना हक हो या फिर वे 'सभी अधिकार वाले उपयोगकर्ता' हों. इनके अलावा, यह कार्ड Google Search में किसी और को नहीं दिखेगा.

 

Search के नतीजों में Search Console का उदाहरण

अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने या Google Search के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Search Console का इस्तेमाल शुरू करना लेख पढ़ें.

खास जानकारी वाला कार्ड दिखाना या छिपाना

आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि कार्ड साइट के मालिकों को Google Search में दिखे या नहीं.

कार्ड से सेटिंग बदलें

खोज के नतीजों में, कार्ड के दिखने की सेटिंग बदलने के लिए:

  1. खोज के नतीजों में कार्ड दिखने पर, सेटिंग मेन्यू ज़्यादा सेटिंग का आइकॉन पर क्लिक करें
  2. इस साइट के लिए न दिखाएं या मेरी किसी भी साइट के लिए न दिखाएं में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें. इससे, Google को पता चलता है कि सिर्फ़ इस साइट के लिए कार्ड दिखाना बंद करना है या फिर आपकी सभी साइटों के लिए इसे बंद करना है.

Search Console में जाकर सेटिंग बदलें

Search Console में जाकर, कार्ड के दिखने की सेटिंग बदली जा सकती है.

किसी एक प्रॉपर्टी के लिए खास जानकारी वाला कार्ड दिखाने या छिपाने के लिए:

  1. Search में Search Console का सेटिंग पेज खोलें (या उपयोगकर्ता सेटिंग का आइकॉन(उपयोगकर्ता सेटिंग) > खोज नतीजों में Search Console पर क्लिक करें).
  2. किसी खास प्रॉपर्टी के लिए कार्ड दिखे या नहीं, यह कंट्रोल करने के लिए, प्रॉपर्टी के पास मौजूद 'स्थिति' में दिखाएं या न दिखाएं चुनें. अगर यह सुविधा चालू करें पर सही का निशान नहीं लगा है, तो आपको इस पर सही का निशान लगाना होगा. ऐसा करके, अलग-अलग साइट की सेटिंग को मैनेज किया जा सकेगा.

अपनी सभी प्रॉपर्टी के लिए खास जानकारी वाला कार्ड एक साथ दिखाने या छिपाने के लिए:

  1. Search में, Search Console का सेटिंग पेज खोलें.
  2. टेबल में दी गई सभी साइटों के लिए खास जानकारी वाला कार्ड दिखाना बंद करने के लिए, यह सुविधा चालू करें से सही का निशान हटाएं.
  3. अगर आप बाद में यह सुविधा चालू करें पर फिर से सही का निशान लगाएं, तो टेबल में हर साइट के लिए पिछली सेटिंग वापस लागू हो जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
841797099430993169
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false