परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट (डिस्कवर)

'डिस्कवर' की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में वे अहम मेट्रिक दिखाई जाती हैं जिनसे पता चलता है कि डिस्कवर में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. यह रिपोर्ट सिर्फ़ तब दिखती है, जब 'डिस्कवर' में आपकी प्रॉपर्टी पर इंप्रेशन की संख्या, तय की गई कम से कम संख्या के बराबर हो.

क्या आपको जानना है कि इस रिपोर्ट को कैसे इस्तेमाल करते हैं?
अगर आपको वेबसाइट के विश्लेषण के बारे में ज़्यादा नहीं पता है, तो इस रिपोर्ट के बारे में बुनियादी जानकारी पाने के लिए यहां से शुरुआत करें.

 

'डिस्कवर' की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट खोलें

 

Search Console में मौजूद परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट - Google Search Console की ट्रेनिंग

रिपोर्ट को कॉन्फ़िगर करना

रिपोर्ट के डिफ़ॉल्ट व्यू में, आपकी प्रॉपर्टी को 'डिस्कवर' में मिले क्लिक और इंप्रेशन की कुल संख्या दिखती है.

  • चार्ट के ऊपर अपनी पसंद की मेट्रिक चुनकर, यह तय करें कि आपको कौनसी मेट्रिक देखनी हैं.
  • टेबल में, एक ग्रुपिंग टैब चुनें और अपने डेटा को ग्रुप में बांटें. डेटा को पेज, देश, दिन, और खोज नतीजों में दिखने के टाइप के हिसाब से ग्रुप में बांटा जा सकता है.
  • आपके पास तारीख, पेज, और देश जैसे डाइमेंशन के हिसाब से अपने डेटा को फ़िल्टर करने का विकल्प है.
  • आपके पास डेटा के अलग-अलग ग्रुप की तुलना करने का भी विकल्प होता है: उदाहरण के लिए, ब्राज़ील और चीन से मिले इंप्रेशन की आपस में तुलना की जा सकती है.
  • अगर आपको पिछले तीन महीनों की डिफ़ॉल्ट वैल्यू से अलग समयसीमा का डेटा चाहिए, तो तारीख की सीमा में बदलाव करें. तारीख की सीमा में बदलाव करने के लिए, रिपोर्ट में सबसे ऊपर दिए गए तारीख फ़िल्टर पर क्लिक करें.

रिपोर्ट का डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका

कई रिपोर्ट में डेटा को एक्सपोर्ट करने के लिए, एक्सपोर्ट करें बटन होता है. चार्ट और टेबल, दोनों का डेटा एक्सपोर्ट किया जाता है. रिपोर्ट में ~ या - (उपलब्ध नहीं है/संख्या नहीं है) के तौर पर दिखाया गया कोई भी मान, डाउनलोड किए गए डेटा में शून्य होगा.

डेटा के बारे में जानकारी

  • डेटा दिखाने वाली कोई लाइन सिर्फ़ तब दिखेगी, जब 'डिस्कवर' में उस लाइन को मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या, तय किए गए थ्रेशोल्ड के बराबर होगी. हालांकि, जिन लाइन के इंप्रेशन की संख्या, तय किए गए थ्रेशोल्ड से कम होगी उनका डेटा भी साइट को मिले कुल इंप्रेशन में शामिल कर लिया जाएगा.
  • डेटा, तारीख फ़िल्टर की मदद से सेट की गई समयावधि के मुताबिक होता है. तारीख के फ़िल्टर की डिफ़ॉल्ट समयावधि पिछले तीन महीनों की होती है. तारीख के फ़िल्टर पर क्लिक करने के बाद समयसीमा में बदलाव करके, तारीख की सीमा को बदला जा सकता है.
  • सारा डेटा, पेज के हिसाब से इकट्ठा किया जाता है: अगर 'डिस्कवर' की किसी सूची में शामिल दो नतीजे एक ही प्रॉपर्टी के हैं, तो दोनों के लिए हर इंप्रेशन को अलग-अलग गिना जाता है.
  • सभी पेज मेट्रिक कैननिकल यूआरएल को असाइन की जाती हैं, न कि उस पेज को जहां उपयोगकर्ता 'डिस्कवर' के नतीजे पर क्लिक करके पहुंचता है. इसके दो अहम नतीजे होते हैं:
    • टेबल में दिया गया यूआरएल, कैननिकल यूआरएल होगा.
    • सिर्फ़ ऐसी प्रॉपर्टी का डेटा दिखाया जाएगा जिसमें कैननिकल यूआरएल शामिल हो. इसलिए, अगर आपके पास डुप्लीकेट पेज हैं, तो कैननिकल यूआरएल में क्लिक, इंप्रेशन, और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का पूरा डेटा शामिल होगा. वहीं डुप्लीकेट यूआरएल में उनकी वैल्यू शून्य दिखेगी.
  • 'डिस्कवर' से आने वाले ट्रैफ़िक का अनुमान, Search के मुकाबले थोड़ा कम लग पाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि 'डिस्कवर' में जो कॉन्टेंट दिखता है वह Google दिखाता है और यह उपयोगकर्ता की क्वेरी पर निर्भर नहीं होता. इसलिए, आपको Search के ट्रैफ़िक के मुकाबले, 'डिस्कवर' के ट्रैफ़िक में ज़्यादा बदलाव दिख सकते हैं.
  • रिपोर्ट में शुरुआती डेटा: परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में शामिल नया डेटा कभी-कभी शुरुआती डेटा होता है. इसका मतलब है कि डेटा की पुष्टि होने से पहले, इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. आम तौर पर, शुरुआती डेटा तीन दिन से कम पुराना होता है. कभी-कभी सारे शुरुआती डेटा की पुष्टि हो चुकी होती है. शुरुआती डेटा का संकेत तब मिलता है, जब चार्ट में उस पर कर्सर घुमाया जाता है. शुरुआती डेटा को चार्ट और टेबल, दोनों में शामिल किया जाता है. साथ ही, यह Search Console की खास जानकारी देने वाले पेज के परफ़ॉर्मेंस चार्ट में भी शामिल होता है.

मेट्रिक (आंकड़े)

रिपोर्ट में उस टैब को चुनें जिसकी मेट्रिक (आंकड़े) आपको देखनी हैं. ये मेट्रिक उपलब्ध हैं:

इंप्रेशन: 'डिस्कवर' के आइटम को मानक आइटम या कैरसेल में एम्बेड किए गए आइटम के तौर पर देखने के लिए, स्क्रोल किया जाता है. हर सेशन में हर नतीजे के लिए सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है. अगर उपयोगकर्ता पहले किसी नतीजे को स्क्रोल करके नीचे जाता है और फिर ऊपर की ओर स्क्रोल करता है, तो उस यूआरएल के लिए सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है. वेब स्टोरी के लिए, 'डिस्कवर' में देखी जाने वाली स्टोरी के लिए, एक इंप्रेशन गिना जाता है. साथ ही, जब उपयोगकर्ता 'डिस्कवर' में पहले क्लिक की गई वेब स्टोरी से ही, कोई दूसरी स्टोरी खोलता है, तो उसके लिए भी एक इंप्रेशन गिना जाता है. (अगर कोई व्यक्ति एक ही सेशन में, एक ही वेब स्टोरी को कई बार देखता है, तो उसके लिए एक ही इंप्रेशन गिना जाता है.)

क्लिक: उपयोगकर्ता ने 'डिस्कवर' के आइटम पर क्लिक किया. अगर उपयोगकर्ता किसी आइटम को शेयर करता है या कोई अन्य कार्रवाई करता है, तो क्लिक को नहीं गिना जाता. वेब स्टोरी के लिए, 'डिस्कवर' में देखी जाने वाली स्टोरी के लिए, एक क्लिक गिना जाता है. साथ ही, जब उपयोगकर्ता 'डिस्कवर' में पहले क्लिक की गई वेब स्टोरी से ही, कोई दूसरी स्टोरी खोलता है, तो उसके लिए भी एक क्लिक गिना जाता है.

क्लिक मिलने की औसत दर (सीटीआर): क्लिक/इंप्रेशन.

डेटा के चार्ट को पढ़ना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि चार्ट में कौन-कौनसी मेट्रिक दिखेंगी. इसके लिए, चार्ट के सबसे ऊपर मौजूद मेट्रिक के विकल्प पर जाएं. उन मेट्रिक को चुनें जिन्हें चार्ट में शामिल करना है और उन मेट्रिक से चुने हुए का निशान हटाएं जिन्हें शामिल नहीं करना है.

हर मेट्रिक की कुल वैल्यू, चार्ट में ऊपर दिखती है. चुनी गई समयावधि के लिए ये वैल्यू सटीक होती हैं और इनमें कोई काट-छांट नहीं की जाती. ऐसा हो सकता है कि हर दिन के लिए मेट्रिक की वैल्यू तय किए गए थ्रेशोल्ड के बराबर न हो और इस वजह से, इन वैल्यू को चार्ट में न दिखाया जाए. हालांकि, कुल वैल्यू गिनते समय इन वैल्यू को भी गिना जाएगा.

टेबल को पढ़ना

टेबल में, चुने गए डाइमेंशन के हिसाब से डेटा को ग्रुप में दिखाया जाता है. ऊपर चुनी गई मेट्रिक के लिए चार्ट में डेटा दिखाया जाता है.

ध्यान रखें कि इस टेबल में सिर्फ़ 1,000 पंक्तियां होती हैं. इस डेटा को रिपोर्ट में शामिल करने से पहले कम करके 1,000 लाइनों तक सीमित कर दिया जाता है. इसलिए, अगर डेटा 1,001 लाइनों में फ़िट हो रहा हो, तब भी इसका क्रम बदलने पर (काट-छांट से पहले) आपको 1,001वीं लाइन नहीं दिखेगी.

टेबल में शामिल डेटा और चार्ट का डेटा, दोनों की समयावधि एक जैसी होती है. यह समयावधि तारीख फ़िल्टर के ज़रिए सेट की जाती है. 'तारीख' फ़िल्टर पर क्लिक करके, तारीख की सीमा में बदलाव किया जा सकता है.

टेबल में दिए गए डेटा को ग्रुप में बांटना

नीचे बताई गई कैटगरी के हिसाब से टेबल में दी गई अपनी मेट्रिक (आंकड़ों) को ग्रुप में बांटा जा सकता है:

  • पेज: वह पेज जो उपयोगकर्ता को दिखाई गई जानकारी का स्रोत होता है. यह कैननिकल पेज का यूआरएल होता है, न कि उस पेज का जहां उपयोगकर्ता 'डिस्कवर' के नतीजे पर क्लिक करके पहुंचता है. अगर इस प्रॉपर्टी में कैननिकल यूआरएल नहीं है, तो वैकल्पिक पेज का यूआरएल इस प्रॉपर्टी की टेबल में नहीं दिखेगा.
  • देश: वह देश जहां कॉन्टेंट को देखा या उस पर क्लिक किया गया था.
  • 'डिस्कवर' पर दिखने का तरीका: नतीजे के हिसाब से जोड़े गए पेज का टाइप. इनमें से कोई एक वैल्यू:
    • एएमपी लेख: कोई भी एएमपी पेज जिसमें एएमपी कहानी के नतीजे शामिल होते हैं.
    • वेब स्टोरी: यह ऐसे एएमपी लेखों का एक सबसेट है जिन्हें टेक्स्ट कॉन्टेंट के बजाय विज़ुअल कॉन्टेंट के लिए तैयार किया जाता है.
    • वीडियो: आपकी साइट का एक वीडियो, जो 'डिस्कवर' में दिखता है.
    • 'Google News शोकेस' का लेख: ऐसा लेख जो पब्लिशर के चुने गए Google News शोकेस पैनल में दिखता है.
  • तारीख: जिस दिन डेटा जुड़ा था उस दिन के मुताबिक ग्रुप किया गया डेटा. तारीख को पैसिफ़िक समय के मुताबिक सेट किया जाता है, न कि उपयोगकर्ता के स्थानीय समय के हिसाब से. अगर डेटा एक तय वैल्यू से कम हो जाता है, तो चार्ट में अलग-अलग दिनों के डेटा में काट-छांट की जा सकती है. कुल वैल्यू, तारीख के फ़िल्टर के मुताबिक सेट की गई समयसीमा के लिए होती हैं.

डेटा फ़िल्टर करना

तारीख, पेज, देश या 'डिस्कवर' में दिखने के तरीके के हिसाब से डेटा फ़िल्टर किया जा सकता है.

फ़िल्टर लगाने का तरीका:

  • पेज पर मौजूदा फ़िल्टर के आगे, + नया लेबल पर क्लिक करें.

फ़िल्टर हटाने का तरीका:

  • मौजूदा फ़िल्टर के आगे दिए गए X पर क्लिक करें. तारीख वाला फ़िल्टर नहीं हटाया जा सकता.

फ़िल्टर बदलने का तरीका:

  • फ़िल्टर पर क्लिक करें और वैल्यू बदलें.
ध्यान दें कि फ़िल्टर लगाने से, डेटा में कुछ अंतर हो सकता है

केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होना

पेज के, पूरी तरह से मेल खाने वाले यूआरएल के फ़िल्टर केस-सेंसिटिव होते हैं. इन्हें छोड़कर, पेज यूआरएल के बाकी सभी फ़िल्टर केस-इनसेंसिटिव होते हैं. इसका मतलब है कि यूआरएल के, शामिल है/शामिल नहीं है/पूरी तरह से मेल खाता है/कस्टम (रेगुलर एक्सप्रेशन) वाले फ़िल्टर, केस-इनसेंसिटिव होते हैं. हालांकि, पूरी तरह से मेल खाने वाले यूआरएल के फ़िल्टर केस-सेंसिटिव होते हैं.

आपके पास रेगुलर एक्सप्रेशन को केस-सेंसिटिव बनाने का विकल्प मौजूद है. इसके बारे में नीचे बताया गया है.

रेगुलर एक्सप्रेशन फ़िल्टर

अगर कस्टम (रेगुलर एक्सप्रेशन) फ़िल्टर को चुना जाता है, तो आपके पास चुने हुए आइटम के लिए किसी रेगुलर एक्सप्रेशन (एक वाइल्डकार्ड मैच) से फ़िल्टर करने का विकल्प होता है. पेज के यूआरएल और उपयोगकर्ता क्वेरी के लिए, रेगुलर एक्सप्रेशन के फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, RE2 सिंटैक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है.

  • आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि किस स्ट्रिंग को दिखाया जाए, आपके रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाने वाली स्ट्रिंग को या मेल न खाने वाली स्ट्रिंग को. डिफ़ॉल्ट तौर पर वे स्ट्रिंग दिखाई जाती हैं जो आपके रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाती हैं.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, "कुछ हिस्सों का मिलान" किया जाता है. इसका मतलब है कि आपका रेगुलर एक्सप्रेशन तब तक टारगेट स्ट्रिंग में कहीं भी मेल खा सकता है, जब तक स्ट्रिंग के शुरू या आखिर में, ^ या $ का मेल होना ज़रूरी नहीं कर दिया जाता.
  • डिफ़ॉल्ट तौर पर, रेगुलर एक्सप्रेशन के मिलान केस-सेंसिटिव नहीं होते हैं. केस-सेंसिटिव मिलान करने के लिए, रेगुलर एक्सप्रेशन स्ट्रिंग की शुरुआत में "(?-i)" का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए: (?-i)AAA, https://example.com/AAA से मेल खाएगा, लेकिन https://example.com/aaa से नहीं
  • अगर रेगुलर एक्सप्रेशन का सिंटैक्स अमान्य होता है, तो मिलान से जुड़ा कोई नतीजा नहीं दिखेगा.
  • रेगुलर एक्सप्रेशन का मिलान करना मुश्किल होता है; आपका एक्सप्रेशन काम करता है या नहीं, यह देखने के लिए लाइव टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल करके देखें या RE2 सिंटैक्स की पूरी गाइड पढ़ें
सामान्य रेगुलर एक्सप्रेशन

यहां कुछ बुनियादी रेगुलर एक्सप्रेशन दिए गए हैं:

वाइल्डकार्ड जानकारी
.

किसी भी एक वर्ण से मेल खाता है.

  • "m.n", "men" और "man", दोनों से मेल खाता है, लेकिन "meen" से नहीं
[वर्ण]

[ ] के अंदर मौजूद किसी भी एक आइटम से मेल खाता है.

  • "c[aie]t", "cat", "cit", और "cet" से मेल खाता है
  • "i[o0-9]n", "ion" और "i7n" से मेल खाता है, लेकिन "ian" से नहीं
*

पिछले अक्षर या शून्य या ज़्यादा बार आने पर मेल खाता है:

  • "fo*d", "fd", "fod", "food", और "foooooooood" से मेल खाता है
  • "https*://example", http://example" और "https://example" से मेल खाता है
+

पिछले अक्षर या एक या ज़्यादा बार आने पर मेल खाता है:

  • "fo+d", "fod", "food", "foooooooood" से मेल खाता है, लेकिन "fd" से नहीं
|

OR ऑपरेटर, | ऑपरेटर के पहले या बाद के एक्सप्रेशन से मेल खाता है.

  • "New York|San Francisco", "I love New York" और "I love San Francisco", दोनों से मेल खाता है
\d

एक अंक 0-9

  • "\d\d\d abc", "123 abc" से मेल खाता है
\D

कोई भी बिना अंक वाला (उदाहरण के लिए, कोई अक्षर या वर्ण, जैसे कि + या , या ?)

  • "\D\D\D 123", "aaa 123" से मेल खाता है, लेकिन "123 123" से नहीं
\s

कोई खाली सफ़ेद जगह (टैब, खाली जगह)

  • "1\s2\s3", "1 2 3" से मेल खाता है
\S

जो खाली सफ़ेद जगह न हो.

  • "fire and ice" स्ट्रिंग में (\S)+, "fire" "and" "ice" से मेल खाता है. हालांकि, यह पूरी स्ट्रिंग और किसी भी खाली जगह से मेल नहीं खाता.
(?-i)

इसके बाद आने वाले सभी वर्णों के लिए केस-सेंसिटिव मिलान करता है.

  • "(?-i)AAA, https://example.com/AAA से मेल खाएगा, लेकिन https://example.com/aaa से नहीं
^

आपके एक्सप्रेशन की शुरुआत में, सीमा, टारगेट स्ट्रिंग की शुरुआत से मेल खाती है.

  • "^example", "example" से मेल खाता है, लेकिन "an example" से नहीं
  • "example", "example" और "an example", दोनों से मेल खाता है

ग्रुप की आपस में तुलना करना

एक ही तरह के दो ग्रुप के डेटा की आपस में तुलना की जा सकती है. उदाहरण के लिए, फ़्रांस और इंग्लैंड (देशों) के बीच या इस महीने और पिछले महीने (तारीखों) के बीच के डेटा की तुलना की जा सकती है. तुलना, चार्ट और टेबल, दोनों में दिखती है.

ग्रुप के डेटा की तुलना करने के लिए:

  1. तुलनाओं को फ़िल्टर (उदाहरण के लिए, तारीख या खोज किस तरह की है) की मदद से मैनेज किया जाता है. किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करें या नया फ़िल्टर जोड़ने के लिए, नया पर क्लिक करें.
  2. 'प्रॉपर्टी फ़िल्टर करें' डायलॉग बॉक्स में, तुलना करें चुनें.
  3. तुलना करने के लिए डाइमेंशन या समय जोड़ें और लागू करें पर क्लिक करें.
  4. एक बार में सिर्फ़ एक तुलना की जा सकती है. तुलना के लिए नया फ़िल्टर जोड़ने पर मौजूदा तुलना हट जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर तारीखों के हिसाब से तुलना की जा रही है और इसके बाद देशों के आधार पर तुलना करने के लिए फ़िल्टर लगाए जाते हैं, तो देश के हिसाब से तुलना दिखेगी और तारीख वाली तुलना मिट जाएगी.
एक समय में, सिर्फ़ एक डाइमेंशन (तारीख, देश, वगैरह) के डेटा की तुलना की जा सकती है. दूसरे ग्रुप डाइमेंशन में नई तुलना जोड़ने पर मौजूदा तुलना हटा दी जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर इस हफ़्ते के क्लिक से पिछले हफ़्ते (तारीख) के क्लिक की तुलना की जा रही है और इसके बाद, अमेरिका और जापान (देश) में मिले क्लिक के बीच तुलना करने के लिए फ़िल्टर जोड़े जाते हैं, तो तारीख के हिसाब से की गई तुलना का डेटा मिट जाएगा और सिर्फ़ देश के हिसाब से की गई तुलना का डेटा दिखेगा. साथ ही, तारीख की सीमा डिफ़ॉल्ट पर रीसेट हो जाएगी.

डेटा के बीच अंतर

चार्ट के सभी आंकड़ों की कुल वैल्यू और टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू में अंतर

आपको चार्ट के आंकड़ों की कुल वैल्यू और टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू में अंतर, कई वज़हों से दिख सकता है:

सामान्य वजहें:

  • कुछ असामान्य मामलों में, किसी पेज के डेटा को फ़िल्टर करने पर आपको चार्ट और टेबल के डेटा के बीच अंतर दिख सकता है. इसकी वजह यह है कि ग्रुप बनाने और फ़िल्टर करने के तरीकों के हिसाब से डेटा की काट-छांट की जाती है. ऐसे मामलों में, जब चार्ट और टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू में अंतर होता है, तो असली कुल वैल्यू के तौर पर उस वैल्यू को लिया जाता है जो बड़ी (या उससे भी ज़्यादा) होती है.
  • जब डेटा को पेज के हिसाब से फ़िल्टर किया जाता है, तो इसमें "यह शामिल है" और "यह शामिल नहीं है" के फ़िल्टर लगाए जाते हैं. इन दोनों तरह के फ़िल्टर से मिलने वाले नतीजों की संख्या की कुल वैल्यू, सभी फ़िल्टर हटाकर दिखने वाले डेटा की कुल वैल्यू से अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर "ऐसे यूआरएल जिनमें 'https://' शामिल है" और "ऐसे यूआरएल जिनमें 'https://' शामिल नहीं है" फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जाता है, तो हो सकता है कि इन दोनों से मिलने वाले नतीजों की कुल वैल्यू, यूआरएल वाले सभी फ़िल्टर हटाकर दिखने वाली कुल वैल्यू से कम हो. इसकी वजह यह है कि फ़िल्टर करते समय, जगह की कमी की वजह से कम डेटा दिखता है.
  • असर न डालने वाले फ़िल्टर (जैसे कि अपनी साइट के मूल यूआरएल "example.com/" के नतीजे फ़िल्टर करना) जोड़ने पर कई वजहों से अंतर दिख सकते हैं.

चार्ट के आंकड़ों की कुल वैल्यू ज़्यादा होना:

  • टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 लाइन दिख सकती हैं. इसलिए, हो सकता है कि कुछ लाइन हटा दी जाएं.

Search Console के डेटा और दूसरे सोर्स से मिले डेटा के बीच अंतर

Search Console का डेटा, दूसरे टूल में दिखने वाले डेटा से कुछ अलग हो सकता है. यहां अंतर आने की कुछ संभावित वजहें बताई गई हैं:

  • आंकड़ों का हिसाब लगाने और उन आंकड़ों के वेबमास्टर में दिखने के समय में कुछ अंतर हो सकता है. हालांकि, डेटा कुछ समय के अंतर पर पब्लिश होता है, फिर भी हम इसे लगातार इकट्ठा करते हैं. आम तौर पर, इकट्ठा किया गया डेटा दो-तीन दिनों में उपलब्ध हो जाना चाहिए. रिपोर्ट में शुरुआती डेटा भी शामिल हो सकता है.
  • टाइम ज़ोन मायने रखते हैं. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में हर दिन का डेटा कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय समय के हिसाब से दिखाया जाता है. इस रिपोर्ट में हर दिन के डेटा को कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय समय के हिसाब से लेबल किया जाता है. अगर आपके दूसरे सिस्टम अलग-अलग टाइम ज़ोन में हैं, तो हो सकता है कि आपके रोज़ के व्यू पूरी तरह से मेल न खाएं. उदाहरण के लिए, Google Analytics, वेबमास्टर के स्थानीय टाइम ज़ोन के मुताबिक समय दिखाता है.
  • टेबल में दिए गए आंकड़ों का जोड़, चार्ट में मौजूद आंकड़ों के जोड़ से कम हो सकता है. टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 लाइनें शामिल हो सकती हैं. इसलिए, हो सकता है कि आपको सीमित संख्या में डेटा दिखाया जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15742860745281625850
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false