Search Console के बारे में जानकारी

Google Search Console, Google से मिलने वाली मुफ़्त सेवा है. इससे अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने और उसके रखरखाव में मदद मिलती है. साथ ही, Google Search के नतीजों में साइट के दिखने से जुड़ी समस्याएं हल की जा सकती हैं. अपनी साइट को Google के खोज नतीजों में दिखाए जाने के लिए, Search Console में साइन अप करना ज़रूरी नहीं है. Search Console से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि Google आपकी साइट को कैसे देखता है. साथ ही, इसके ज़रिए अपनी साइट को खोज नतीजों में दिखाने के लिए बेहतर बनाया जा सकता है.

Search Console में मौजूद टूल और रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यहां बताए गए काम किए जा सकते हैं:

  • इस बात की पुष्टि करना कि Google आपकी साइट को ढूंढ सकता है और उसे क्रॉल कर सकता है.
  • साइट को इंडेक्स करने में हो रही समस्याओं को ठीक करना और नए या अपडेट किए गए कॉन्टेंट काे फिर से इंडेक्स करने का अनुराेध करना.
  • अपनी साइट पर Google Search के ट्रैफ़िक का डेटा देखने के लिए: इसमें Google Search पर आपकी साइट कितनी बार दिखी, किन खाेज क्वेरी के जवाब में आपकी साइट दिखी, लोगों ने इन क्वेरी पर कितनी बार क्लिक किया वगैरह का डेटा शामिल होता है.
  • Google पर आपकी साइट इंडेक्स होने में आने वाली समस्या, स्पैम, और दूसरी समस्याओं के बारे में सूचना पाना.
  • यह देखना कि कौनसी साइटें आपकी वेबसाइट से लिंक हैं.

Google Search Console का परिचय - Search Console की ट्रेनिंग

Search Console का इस्तेमाल किसे करना चाहिए?

  • काराेबार के मालिक: भले ही, आप Search Console का इस्तेमाल खुद करने वालों में से न हों, लेकिन आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए. साथ ही, अपनी साइट को सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़ी बुनियादी बाताें की जानकारी होनी चाहिए और Google Search पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पता होना चाहिए.
  • एसईओ के विशेषज्ञ या मार्केटर: अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र में हैं, तो वेबसाइट के ट्रैफ़िक पर नज़र रखने और साइट की रैंक को बेहतर बनाने में Search Console आपकी मदद करेगा. साथ ही, खोज नतीजों में आपकी साइट कैसी दिखेगी, इस बारे में बेहतर फ़ैसले लेने में भी आपको मदद मिलेगी. Search Console में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके, वेबसाइट के लिए तकनीकी फ़ैसले लिए जा सकते हैं. साथ ही, Google के Analytics, Google Trends, और Google Ads जैसे दूसरे टूल के साथ इस जानकारी का इस्तेमाल करके, मार्केटिंग के बारे में बारीकी से विश्लेषण किया जा सकता है.
  • साइट के एडमिन: साइट के एडमिन के तौर पर आपको अपनी साइट बेहतर ढंग से चलानी हो. Search Console का इस्तेमाल करके, सर्वर की गड़बड़ियों, साइट लोड होने में आ रही समस्याओं पर नज़र रखी जा सकती है. साथ ही, इससे सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर नज़र रखी जा सकती है, जैसे कि साइट हैक होना और मैलवेयर. कुछ मामलों में इन समस्याओं को हल भी किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करके यह पक्का किया जा सकता है कि जब आप अपनी साइट का रखरखाव या उसमें कोई बदलाव करें, तो वे बिना किसी परेशानी के हो जाएं. साथ ही, इनकी वजह से खोज नतीजों में आपकी साइट के प्रदर्शन पर कोई बुरा असर न हो.
  • वेब डेवलपर: अपनी साइट के लिए असल मार्कअप और/या कोड बनाने के दौरान, Search Console की मदद से मार्कअप में आम तौर पर आने वाली समस्याओं पर नज़र रखी जा सकती है और उन्हें हल किया जा सकता है. इनमें स्ट्रक्चर्ड डेटा में आने वाली गड़बड़ियों जैसी समस्याएं शामिल हैं.

 

प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी चीज़ें
Search Console वेब पर आधारित एक प्रॉडक्ट है, जिसे अपने ब्राउज़र में इस्तेमाल किया जाता है.
यहां बताया गया है कि Search Console का इस्तेमाल करने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
  • इनमें से किसी भी ब्राउज़र का नया वर्शन: Chrome, Firefox, Edge, Safari.
  • आपके ब्राउज़र में कुकी और JavaScript दोनों चालू होने चाहिए.
  • एक मान्य Google खाता.

 

अगला लेख: Search Console का इस्तेमाल शुरू करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू