साइट के लिंक की रिपोर्ट

अपनी साइट के बैकलिंक देखना

इस रिपोर्ट में यह देखा जा सकता है कि किन साइटों पर आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक मौजूद हैं और आपके किन पेजों को सबसे ज़्यादा लिंक किया गया है. इसके अलावा, और भी बहुत कुछ जाना जा सकता है.

साइट के लिंक की रिपोर्ट खोलें

 

बैकलिंक क्या होता है? बैकलिंक किसी दूसरी साइट के पेज का ऐसा लिंक होता है जिसे आपकी साइट के किसी पेज से लिंक किया जाता है. यह आपकी साइट को भी लिंक करता है.

 

रिपोर्ट में मौजूद डेटा के बारे में कुछ ज़रूरी बातें:

  • आपकी साइट के पेजों को कैननिकल यूआरएल के हिसाब से ग्रुप में बांटा जाता है. इसका मतलब है कि ग्रुप में बांटने से पहले ऐंकर टैग हटा दिए जाते हैं. इसके अलावा, कुछ पैरामीटर भी हटाए जा सकते हैं.
  • सभी डुप्लीकेट लिंक, एक ही लिंक के तौर पर गिने जाते हैं. डुप्लीकेट लिंक, वह लिंक होता है जो सोर्स यूआरएल से ही बना होता है और टारगेट यूआरएल पर ही ले जाता है. डुप्लीकेट लिंक तय करने के लिए टारगेट यूआरएल में कुछ ज़रूरी बदलाव किए जाते हैं और उससे सभी पैरामीटर हटा दिए जाते हैं. लिंक टेक्स्ट की रिपोर्ट में, डुप्लीकेट लिंक की पहचान लिंक टेक्स्ट से की जाती है, न कि यूआरएल से.
  • टेबल में 1,000 लाइनों का डेटा जोड़ा जा सकता है. इसलिए, टेबल में उन साइटाें का डेटा कम किया जा सकता है जो बड़ी हैं या जिनके कई लिंक दूसरी साइटों पर मौजूद हैं.
  • टेबल के ऊपर दिखाए गए कुल डेटा के लिए, 1,000 लाइनों की सीमा लागू नहीं होती, लेकिन यूआरएल के डेटा को उसमें से हटाने की कई वजहें हो सकती हैं. जैसे, इंडेक्स न किए गए पेज, डुप्लीकेट यूआरएल, और दूसरी कई वजहें.
  • लिंक की रिपोर्ट में "साइट" शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसमें डेटा को रूट डोमेन के मुताबिक ग्रुप में बांटा जाता है. इसमें किसी रूट डोमेन के प्रोटोकॉल (http/https), सबडोमेन (m., www), और सबडायरेक्ट्री को अलग-अलग करके एक ही ग्रुप में जोड़ दिया जाता है. इसलिए, यहां दिए गए सभी उदाहरणों को example.com के तौर पर ग्रुप किया गया है:
    • example.com
    • m.example.com
    • example.com/pet_store/
    • https://example.com
    • http://example.com
  • ग्रुप में शामिल करने और रिपोर्ट में दिखाने के लिए टीएलडी (टॉप लेवल डोमेन) को नहीं हटाया जाता है. इसलिए, नीचे दिए गए यूआरएल को एक-दूसरे से अलग मानकर अलग-अलग ग्रुप में दिखाया जाता है:
    • example.com
    • example.com.de
  • "बाहरी साइटें" या लिंक, ऐसी साइटें या लिंक होते हैं जो आपकी मौजूदा प्रॉपर्टी का हिस्सा नहीं हैं.

  • इस रिपोर्ट में ऐसे लिंक शामिल हैं जो Google को समय के साथ मिले हैं. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ लिंक अब हटा दिए गए हों या कुछ पेज मौजूद न हों. इस रिपोर्ट में, nofollow के तौर पर मार्क किए गए लिंक के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इस रिपोर्ट में यह जानकारी शामिल होती है:

बाहरी लिंक

ये लिंक आपकी साइट से बाहर के होते हैं:

सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेज (आपकी साइट पर सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेज)

यह देखें कि दूसरी साइटाें पर, आपकी साइट के किन पेजाें काे सबसे ज़्यादा बैकलिंक किया गया है. इस रिपाेर्ट में यह देखा जा सकता है कि आपकी साइट के लिंक उन साइटों पर हैं या नहीं जिन पर आपके हिसाब से उन्हें होना चाहिए.

वहां जाने के लिए

साइट के लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक> आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक गए पेजों की टेबल

पूरी सूची देखने के लिए, टेबल के सबसे निचले हिस्से में ज़्यादा के लिंक पर क्लिक करें. सूची में से किसी पेज का यूआरएल चुनकर, उसे सबसे ज़्यादा लिंक करने वाली साइटों की जानकारी देखें. साइटों को उनके सबडोमेन के बिना, यानी सिर्फ़ उनके रूट डोमेन के हिसाब से दिखाया जाता है. (इसलिए, www.example.com को example.com के तौर पर दिखाया जाएगा).

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • इस बात की पुष्टि करने के लिए कि आपकी साइट के वही पेज सबसे ज़्यादा लिंक किए गए हैं जो आपके हिसाब से लिंक किए जाने चाहिए.
आपकी साइट के पेजों को सबसे ज़्यादा लिंक करने वाली साइटें (वे साइटें जिन पर आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक मौजूद हैं)

देखें कि किन साइटों पर, आपकी साइट पर ले जाने वाले सबसे ज़्यादा बैकलिंक मौजूद हैं.

इस रिपोर्ट में उन साइटों के रूट डोमेन दिखाए जाते हैं जिन पर आपकी साइट के लिंक मौजूद हैं. जिन साइटों पर आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक मौजूद हैं उन्हें क्रम में पहले रखा जाता है. साइटों को उनके सबडोमेन के बिना, यानी सिर्फ़ उनके रूट डोमेन के हिसाब से दिखाया जाता है. (इसलिए, www.example.com को example.com के तौर पर दिखाया जाएगा).

ऐसा हो सकता है कि आपको सूची में कोई ऐसा डोमेन दिखे, जो आपकी प्रॉपर्टी से मेल खाता हो. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसका सबडोमेन टेबल में दिखाया नहीं जाता. उदाहरण के लिए, अगर कोई लिंक m.example.com डोमेन का है, तो टेबल में इसे example.com के तौर पर दिखाया जाएगा.

वहां जाने के लिए

साइट के लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक > आपकी साइट के पेजों को सबसे ज़्यादा लिंक करने वाली साइटों की टेबल

पूरी सूची देखने के लिए, टेबल के सबसे निचले हिस्से में ज़्यादा के लिंक पर क्लिक करें. किसी साइट पर आपके किन पेजों के लिंक सबसे ज़्यादा मौजूद हैं, यह जानने के लिए सूची में उस साइट पर क्लिक करें.

साइटों को उनके सबडोमेन के बिना, यानी सिर्फ़ उनके रूट डोमेन के हिसाब से दिखाया जाता है. (इसलिए, www.example.com को example.com के तौर पर दिखाया जाएगा).

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • इस बात की पुष्टि करने के लिए कि सूची में दी गई साइटों के बारे में आपको पता है. अगर आपको ऐसी साइटें दिखती हैं जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है या जिनमें स्पैम वाला कॉन्टेंट हाे सकता है, तो उन साइटों को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. अगर इसके बाद भी वे साइटें दिखाई दें, ताे उन्हें अस्वीकार कर दें. ऐसा करने से, उन स्पैम वाली साइटाें की वजह से आपकी साइट की रैंक में गिरावट नहीं होगी.
  • यह देखने के लिए कि आपकी साइट का लिंक, आपके लिए ज़रूरी साइटों पर मौजूद है या नहीं. उदाहरण के लिए, अगर आपके रेस्टाेरेंट की वेबसाइट है, तो क्या फ़ूड ब्लॉग या व्यंजनों की समीक्षा करने वाली साइटों में आपकी साइट का लिंक दिया गया है?
साइट के लिंक में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया टेक्स्ट (आपकी साइट पर ले जाने वाले लिंक में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टेक्स्ट)

देखें कि आपकी साइट के बैकलिंक में किस लिंक टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें आपकी प्रॉपर्टी के सिर्फ़ ऐसे लिंक शामिल किए जाते हैं जो दूसरी प्रॉपर्टी पर दिए गए हैं.

ऐसे लिंक, डुप्लीकेट लिंक माने जाते हैं जिनमें एक जैसे वर्ण होते हैं. इनके केस-इनसेंसिटिव वर्ण एक-दूसरे से पूरी तरह मिलते-जुलते हैं. इसलिए, "Hello world" और "HELLO WORLD" डुप्लीकेट हैं, लेकिन "Hello world" और "Hello worlds" नहीं.

बिना किसी टेक्स्ट वाले लिंक (उदाहरण के लिए, इमेज के लिंक) को रिपोर्ट के लिंक टेक्स्ट वाले कॉलम में "(खाली)" के तौर पर दिखाया जाता है. साथ ही, एक्सपोर्ट किए गए डेटा में उन्हें खाली लाइनों के तौर पर दिखाया जाता है.

एक जैसे शब्दों वाले लिंक टेक्स्ट को एक समूह में दिखाया जाता है. साथ ही, उन्हें पेज को लिंक किए जाने की संख्या के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है. साइटों को उनके सबडोमेन के बिना, यानी सिर्फ़ उनके रूट डोमेन के हिसाब से दिखाया जाता है. (इसलिए, www.example.com को example.com के तौर पर दिखाया जाएगा).

वहां जाने के लिए

साइट के लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक > सबसे ज़्यादा लिंक किए जाने वाले टेक्स्ट की टेबल

पूरी सूची देखने के लिए, टेबल के सबसे निचले हिस्से में ज़्यादा के लिंक पर क्लिक करें.

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • यह पुष्टि करने के लिए कि लिंक टेक्स्ट आपके हिसाब से सही है और वह स्पैम वाला टेक्स्ट नहीं है.
  • यह पुष्टि करने के लिए कि दूसरी साइटों पर आपकी साइट के बारे में सही जानकारी दी गई है. अगर ऐसा नहीं है, ताे आपकाे साइट के कॉन्टेंट के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी देनी हाेगी.
किसी पेज के लिए, सबसे ज़्यादा लिंक की गई साइटें

देखें कि किसी साइट पर, आपको किसी पेज के लिए कितने बैकलिंक मिलते हैं. आपको यह जानकारी, सिर्फ़ सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेजों की टेबल में दिखने वाले किसी पेज के लिए दिखाई जाती है.

वहां जाने के लिए

लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक > आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेजों की टेबल > ज़्यादा > उस पेज का यूआरएल जिसके हिसाब से फ़िल्टर करना है

ज़्यादा जानकारी

चुने गए पेज को लिंक करने वाले पेजों की सूची देखने के लिए, इस पेज को सबसे ज़्यादा लिंक करने वाली साइटें पर जाकर, किसी साइट पर क्लिक करें.

साइटों को उनके सबडोमेन के बिना, यानी सिर्फ़ उनके रूट डोमेन के हिसाब से दिखाया जाता है. (इसलिए, www.example.com को example.com के तौर पर दिखाया जाएगा).

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • अगर पेजाें का लिंक देने वाली साइट अच्छी है, ताे देखें कि साइट के ज़रिए किन पेजाें पर सबसे ज़्यादा ट्रैफ़िक आ रहा है.
  • अगर पेजाें का लिंक देने वाली साइट में स्पैम वाला कॉन्टेंट है, ताे अपने पेजाें के लिंक को उस साइट से हटाने की कोशिश करें. जिन साइटाें पर स्पैम वाला कॉन्टेंट हाेने के बारे में पहले से जानकारी है उन पर मौजूद लिंक काे Google अक्सर नज़रअंदाज़ कर देता है. हालांकि, उन साइटाें से पेजाें का लिंक हटाया जा सकता है या Google से अनुराेध किया जा सकता है कि वह, ये लिंक छोड़ दे.
किसी साइट पर मौजूद, अपने किसी पेज के बैकलिंक

किसी साइट पर मौजूद अपने किसी पेज के बैकलिंक देखें.

वहां जाने के लिए

यहां दो तरीकों से पहुंचा जा सकता है, टारगेट पेज या लिंक करने की साइट के ज़रिए:

टारगेट पेज के ज़रिए:

  • लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक > आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेजों की टेबल > ज़्यादा > उस पेज का यूआरएल जिसकी जांच करनी है > उस साइट का यूआरएल जिसके हिसाब से फ़िल्टर करना है

लिंक करने वाली साइट के ज़रिए:

  • लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक > आपकी साइट के पेजों को सबसे ज़्यादा लिंक करने वाली साइटें > ज़्यादा > उस साइट का यूआरएल जिसके हिसाब से फ़िल्टर करना है > उस पेज का यूआरएल जिसके हिसाब से फ़िल्टर करना है

साइटों को उनके सबडोमेन के बिना, यानी सिर्फ़ उनके रूट डोमेन के हिसाब से दिखाया जाता है. (इसलिए, www.example.com को example.com के तौर पर दिखाया जाएगा).

सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेजों की टेबल

टेबल में नीचे बताए गए कॉलम शामिल होते हैं:

  • लिंक किया गया पेज: जिस पेज पर आपकी साइट के टारगेट पेज का लिंक हाेता है.
  • टारगेट पेज का यूआरएल (अगर यह आपके पेज के यूआरएल से अलग है): अगर इसके लिए काेई वैल्यू नहीं दिखती है, ताे इसका मतलब है कि लिंक करने वाले पेज का यूआरएल और टारगेट पेज का यूआरएल एक ही है. अगर काेई वैल्यू दिखती है, ताे इसका मतलब है कि लिंक किए गए पेज पर दिया गया यूआरएल, टारगेट पेज के यूआरएल से अलग है. लिंक किए गए पेज पर दिए गए यूआरएल और टारगेट पेज के यूआरएल अलग-अलग होने की ये दो वजहें हो सकती हैं:
    • आपकी साइट, लोगों काे लिंक यूआरएल से टारगेट पेज के यूआरएल पर रीडायरेक्ट करती है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपकी साइट लोगों काे example.com/old_page से example.com/replacement_page पर रीडायरेक्ट करती हो. लिंक करने वाले पेज पर माैजूद लिंक पर क्लिक करके और रीडायरेक्ट को ट्रैक करके इसकी जांच की जा सकती है.
    • Google ने तय किया है कि लिंक करने वाले पेज पर दिए गए यूआरएल का कैननिकल यूआरएल ही टारगेट यूआरएल होता है. ऐसे में, अगर आपने लिंक करने वाले पेज पर जाकर लिंक पर क्लिक किया है, ताे शायद आपको सही लिंक यूआरएल पर पहुंचा दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपने लिंक करने वाले पेज पर दिए गए यूआरएल को Google पर खोजा है और उसके नतीजे पर क्लिक किया है, ताे आपको (कैननिकल) टारगेट यूआरएल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • यह ट्रैक करने के लिए कि लोग किस तरह किसी साइट से आपके पेज पर पहुंचते हैं.

इंंटरनल लिंक

ये लिंक आपकी साइट पर ही मौजूद होते हैं और आपकी साइट के किसी पेज से लिंक करते हैं:

आपकी साइट पर ही सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेज

देखें कि आपकी साइट पर ही आपके किन पेजाें काे सबसे ज़्यादा लिंक किया गया है.

वहां जाने के लिए

साइट के लिंक की रिपोर्ट > आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक गए पेजों का टेबल

ज़्यादा जानकारी पाने के लिए

कोई यूआरएल चुनकर देखें कि उस पर आपकी साइट के किन दूसरे पेजों के लिंक हैं.

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • पुष्टि करें कि साइट के मुख्य पेज (होम पेज, संपर्क की जानकारी वाला पेज) आपकी साइट में ठीक से लिंक किए गए हैं.
किसी पेज से कौनसे पेज लिंक किए गए हैं

देखें कि आपकी साइट के किन पेजाें को किसी दूसरे पेज से लिंक किया गया है.

वहां जाने के लिए

साइट के लिंक की रिपोर्ट > इंंटरनल लिंक > आपकी साइट के सबसे ज़्यादा लिंक किए गए पेजों की टेबल > ज़्यादा > पेज के यूआरएल के हिसाब से फ़िल्टर करें

इस रिपोर्ट को इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  • ध्यान रखें कि आपकी साइट के एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए लोगों को कम से कम क्लिक करने पड़ें. ऐसा करके अपनी साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है.

रिपोर्ट का डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका

कई रिपोर्ट में डेटा को एक्सपोर्ट करने के लिए, एक्सपोर्ट करें बटन होता है. चार्ट और टेबल, दोनों का डेटा एक्सपोर्ट किया जाता है. रिपोर्ट में ~ या - (उपलब्ध नहीं है/संख्या नहीं है) के तौर पर दिखाया गया कोई भी मान, डाउनलोड किए गए डेटा में शून्य होगा.

साइट के लिंक का डेटा CSV फ़ाइल या 'Google शीट' के फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

लैंडिंग पेज

एक्सपोर्ट करें बटन की मदद से, 1,00,000 पंक्तियों का डेटा एक्सपोर्ट करें. इस डेटा में ये चीज़ें शामिल होती हैं:

  • नए लिंक
    हाल ही में खोजे गए आपकी साइट के लिंक (ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 लाइनें), यूआरएल मिलने की तारीख के हिसाब से दिखाए जाते हैं.
  • लिंक के दूसरे सैंपल
    जिन लिंक के बारे में Google को पता है उनके पूरे सेट में से निकाले गए, आपकी साइट के लिंक का सैंपल ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 लाइनें). टेबल में लाइनों की तय सीमा की वजह से, एक्सपोर्ट किए गए सबसे नए लिंक का डेटा कम कर दिया जाता है. इन नए लिंक का यह सैंपल तब मददगार होता है, जब आपकी साइट को लिंक करने वाले 1,00,000 से ज़्यादा पेज हों.

एक टेबल वाले पेज

एक टेबल वाले पेज पर टेबल का पूरा डेटा (ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 लाइनें) एक्सपोर्ट करने के लिए डाउनलोड बटन की सुविधा होती है. पेज पर मौजूद टेबल में शामिल डेटा के क्रम से, एक्सपोर्ट किए गए डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3510397876786492750
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false