Search Console प्रॉपर्टी की सेटिंग वाला पेज

Search Console में, प्रॉपर्टी की सेटिंग वाले पेज पर जाकर मौजूदा प्रॉपर्टी के लिए सेटिंग देखी जा सकती हैं. सेटिंग वाले पेज पर किसी प्रॉपर्टी की सेटिंग देखने या मैनेज करने के लिए, उस पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी की सेटिंग से सिर्फ़ मौजूदा प्रॉपर्टी पर असर पड़ता है.

सेटिंग पेज खोलें

उपयोगकर्ता-लेवल की सेटिंग की जानकारी यहां दी गई है.

आपको दिखने वाली सेटिंग की सूची, प्रॉपर्टी और उसके लिए आपकी अनुमतियों के हिसाब से अलग-अलग होती है. कुछ सेटिंग ऐसी होती हैं जिन्हें हर प्रॉपर्टी के लिए लागू नहीं किया जा सकता. साथ ही, कुछ सेटिंग सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखती हैं जिनके पास मालिकाना हक है या 'सभी अधिकार वाले उपयोगकर्ता' को मिलने वाली अनुमतियां हैं.
सेटिंग या वैल्यू ब्यौरा
मालिकाना हक की पुष्टि इस प्रॉपर्टी के लिए, इस्तेमाल किया जाने वाला पुष्टि करने का तरीका मैनेज करें.
असोसिएशन अपनी प्रॉपर्टी और किसी दूसरे Google खाते के बीच का कोई असोसिएशन देखें और उसे मैनेज करें.
उपयोगकर्ता और अनुमतियां मौजूदा प्रॉपर्टी इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूची देखें और उसे मैनेज करें. (मैनेजमेंट के अधिकार सिर्फ़ प्रॉपर्टी के मालिक के पास होते हैं.)
प्रॉपर्टी हटाना

अपनी सूची में से कोई प्रॉपर्टी हटाएं. ज़्यादातर प्रॉपर्टी के लिए उन्हें वापस जोड़ने का विकल्प भी होता है.

पते में बदलाव अपनी साइट को किसी नए डोमेन पर ले जाते समय इस टूल का इस्तेमाल करें. जैसे, example.com से example2.com पर ले जाने पर.
प्रॉपर्टी जोड़ने की तारीख इससे उस समय का पता चलता है जब आपने किसी प्रॉपर्टी को अपनी प्रॉपर्टी की सूची में जोड़ा था.
प्रॉपर्टी हटाना अपनी प्रॉपर्टी की सूची में से कोई प्रॉपर्टी हटाने के लिए, प्रॉपर्टी हटाएं बटन पर क्लिक करें.
क्रॉल करने के बारे में आंकड़े यह देखें कि Google ने पिछले 90 दिनों में आपकी साइट को कितनी बार क्रॉल किया.
शिपिंग और आइटम लौटाना शिपिंग और सामान लौटाने की नीतियों को देखें, जोड़ें, और मैनेज करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1259106617648849669
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false
false