Google Search Console में ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट, आपकी साइट पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा और उसकी पुष्टि की जानकारी दिखाती हैं. मान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा, Google Search में ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) के तौर पर दिख सकता है. Search Console, आपकी प्रॉपर्टी पर मिले हर तरह के रिच रिज़ल्ट के लिए एक अलग रिपोर्ट उपलब्ध कराता है.
इन रिपोर्ट में, पहचाने गए सभी आइटम की पूरी सूची शामिल नहीं होती. ये आपके स्ट्रक्चर्ड डेटा की क्वालिटी का आकलन करने में मदद करने के लिए, खोजे गए आइटम का सैंपल दिखाते हैं. यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके देखें कि रिपोर्ट में शामिल नहीं किए गए यूआरएल में स्ट्रक्चर्ड डेटा का पता चला है या नहीं.
इन रिपोर्ट की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
- जानें कि Google को आपकी साइट पर कितने मान्य और अमान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम मिले हैं. रिपोर्ट में मौजूद संख्याओं से आइटम की जानकारी मिलती है, न कि पेजों की.
- उन गंभीर और सामान्य समस्याओं को समझें जिनकी वजह से आपके स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम अमान्य हो जाते हैं.
- देखें कि अमान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम के लिए किए गए सुधार, उम्मीद के मुताबिक काम कर रहे हैं या नहीं.
- ट्रैक करें कि स्ट्रक्चर्ड डेटा में किए गए बदलावों से, समय के साथ आपकी साइट के रिच रिज़ल्ट पर क्या असर पड़ता है. ध्यान दें: यह सिर्फ़ इंप्रेशन ओवरले वाली रिपोर्ट पर लागू होता है. इसमें समय के साथ रिच रिज़ल्ट इंप्रेशन की संख्या दिखती है.
रिपोर्ट ढूंढना और खोलना
रिच रिज़ल्ट की रिपोर्ट ऐक्सेस करने के लिए:
- Search Console खोलें.
- नेविगेशन बार में, बेहतर बनाएं सेक्शन में जाकर रिपोर्ट ढूंढें. प्रॉडक्ट का स्निपेट और कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, रिपोर्ट Shopping में देखी जा सकती हैं.
किसी तरह के रिच रिज़ल्ट की रिपोर्ट सिर्फ़ तब दिखेगी, जब:
- Google को आपकी प्रॉपर्टी में मान्य मार्कअप मिलता है और
- मार्कअप, रिच रिज़ल्ट के साथ काम करता हो.
अगर इस्तेमाल किए जा सकने वाले टाइप के लिए कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं है, तो जो स्ट्रक्चर्ड डेटा मौजूद नहीं है उसे डीबग करने का तरीका देखें.
इस्तेमाल किए जा सकने वाले रिच नतीजों की रिपोर्ट
Google Search Console में, रिच रिज़ल्ट के इन टाइप की रिपोर्ट मिलती हैं:
रिच रिज़ल्ट की रिपोर्ट में नेविगेट करना
हर रिच रिज़ल्ट रिपोर्ट में एक लैंडिंग पेज और समस्या की ज़्यादा जानकारी वाला पेज शामिल होता है.
लैंडिंग पेज
- इसमें, मान्य और अमान्य मौजूदा आइटम का चार्ट दिखता है.
- गंभीर और सामान्य समस्याओं की टेबल दिखाती है.
- सभी मान्य आइटम की सूची के लिंक.
चार्ट से पता चलता है कि Google को आपकी साइट पर समय के साथ कितने मान्य और अमान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम मिले.
मान्य आइटम वह आइटम होता है जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं होती और जिसे Google पर रिच रिज़ल्ट के तौर पर दिखाया जा सकता है. अमान्य आइटम में कम से कम एक गंभीर समस्या होती है, जिसकी वजह से उसे रिच रिज़ल्ट के तौर पर नहीं दिखाया जा सकता.
इन दो टेबल में ये शामिल हैं:
- आइटम अमान्य क्यों हैं: यह टेबल उन गंभीर समस्याओं को दिखाती है जिनसे आपकी साइट पर मौजूद आइटम पर असर पड़ता है. इन समस्याओं की वजह से, Google आपके स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाता. किसी आइटम पर गंभीर और सामान्य समस्याओं का असर पड़ सकता है. ये समस्याएं एक या उससे ज़्यादा हो सकती हैं.
- आइटम के दिखने के तरीके को बेहतर बनाएं: यह आपकी साइट के स्ट्रक्चर्ड डेटा पर असर डालने वाली ऐसी समस्याओं को दिखाता है जो गंभीर नहीं हैं.
लैंडिंग पेज पर चार्ट के नीचे मान्य आइटम से जुड़ा डेटा देखें पर क्लिक करने पर, मान्य आइटम दिखते हैं.
स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले एक आइटम पर असर डालने वाली सभी समस्याओं को देखने के लिए, यूआरएल को होस्ट करने वाले पेज की जांच करें या ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की जांच का इस्तेमाल करें.
समस्या की ज़्यादा जानकारी वाला पेज
किसी समस्या की जानकारी देने वाला पेज खोलने के लिए, लैंडिंग पेज में मौजूद टेबल में, समस्या वाली लाइन चुनें. कोई समस्या अलग-अलग पेजों पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम पर असर डाल सकती है. साथ ही, एक ही पेज के कई स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम पर असर डाल सकती है.
समस्या की जानकारी वाले पेज पर, ये चीज़ें शामिल होती हैं:
समस्या का शीर्षक और सहायता पेज का लिंक | कम शब्दों में जानकारी और दस्तावेज़ का लिंक. |
---|---|
राज्य | अगर पुष्टि की प्रोसेस शुरू की गई थी, तो पुष्टि की स्थिति देखी जा सकती है. अगर सभी समस्याएं हल कर लेने के बाद भी, 90 दिनों के अंदर कोई समस्या फिर से सामने आती है, तो उसकी तारीख वह मूल तारीख होगी जब उस समस्या का पता चला था, न कि वह तारीख जब समस्या फिर से सामने आई थी. |
पहली बार पता चलने की तारीख | समस्या का पता चलने की शुरुआती तारीख. |
उदाहरण | उन ज़्यादा बेहतर नतीजों की सूची जिन पर असर पड़ा है. साथ ही, कोड में गड़बड़ियों की जांच करने के विकल्प भी दिए गए हैं. ध्यान दें कि उदाहरणों की सूची में से कुछ लाइन हटाए जाने की कई वजहें हो सकती हैं. जैसे कि कुछ जगहों पर यह गड़बड़ी तब सामने आई हो, जब आपकी साइट को पिछली बार क्रॉल किया गया हो या ऐसी गड़बड़ियां जिनका असर 1,000 से ज़्यादा आइटम पर पड़ा हो (इस टेबल में 1,000 से ज़्यादा लाइनें नहीं हो सकतीं). |
पिछली बार क्रॉल किए जाने का समय | Google ने समस्या वाले पेज को पिछली बार कब क्रॉल किया था. ज़्यादा जानकारी के लिए, उदाहरणों वाली टेबल में समस्या चुनें. यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करने के लिए, यूआरएल के बगल में मौजूद जांच करें आइकॉन |
सामान्य प्रश्न
स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम की कुल संख्या, मान्य और अमान्य आइटम की कुल संख्या से कम क्यों है?
रिपोर्ट में दिखाए गए आइटम की कुल संख्या, आपकी साइट पर मौजूद आइटम की असल संख्या से कम हो सकती है. इसकी अलग-अलग वजहें हो सकती हैं. इसलिए, मान्य और अमान्य आइटम की कुल संख्या, उन आइटम की संख्या से कम हो सकती है जिनकी जानकारी Google के पास है.
यह पुष्टि करने के लिए कि कुछ आइटम इंडेक्स हुए हैं या नहीं, Search Console में बेहतर बनाएं सेक्शन में जाकर पेज की जांच करें.
समस्याओं की कुल संख्या, मान्य और अमान्य समस्याओं की कुल संख्या से ज़्यादा क्यों है?
किसी आइटम में कई समस्याएं (गंभीर और सामान्य) हो सकती हैं. इस वजह से, वह समस्याओं की टेबल में कई बार दिखता है, लेकिन अमान्य टैब में सिर्फ़ एक बार दिखता है.
"इस समस्या को ठीक करें" बटन क्यों नहीं हो सकता?
स्ट्रक्चर्ड डेटा, Google के सर्वर पर नहीं, बल्कि आपकी वेबसाइट पर मौजूद होता है. समस्याओं को हमेशा के लिए ठीक करने के लिए, उन्हें आपकी साइट के सोर्स कोड में लागू करना ज़रूरी है.