अपनी वेबसाइट की उस जानकारी को हटाना जो Google Search के नतीजों में दिखती है

यहां आपके मालिकाना हक वाली साइट की उस जानकारी को हटाने का तरीका बताया गया है जो Google Search के नतीजों में दिखती है. "मालिकाना हक" का मतलब है कि आप वेबसाइट के किसी भी हिस्से पर मौजूद कॉन्टेंट में बदलाव कर सकते हैं.

अगर आपके पास उस वेबसाइट का मालिकाना हक नहीं है जिस पर जानकारी मौजूद है, तो ऐसा करें:

 

अगर आप उस वेबसाइट को मैनेज करते हैं जिस पर कॉन्टेंट मौजूद है, तो आप उसे अपनी साइट के साथ-साथ Google Search के नतीजों से हटाने के लिए, और कदम भी उठा सकते हैं.

  1. यह पता करें कि जानकारी किन पेजों पर मौजूद है
  2. Google Search से जानकारी हटाएं
    • अगर आपने Search Console की मदद से, यह पुष्टि कर दी है कि आप ही साइट के मालिक हैं, तो आप यूआरएल हटाने वाले टूल का इस्तेमाल करके, पेज को Google Search से तुरंत हटा सकते हैं. हालांकि, पक्का करें कि आपने पेज पर भी जानकारी को दिखने से रोका है या उससे हटा दिया है. यह टूल, Google Search से पेजों को सिर्फ़ कुछ समय के लिए हटाता है. अगर वेबसाइट पर कोई बदलाव नहीं किया जाता है, तो हटाए गए पेज हमारे खोज नतीजों में फिर से दिख सकते हैं. किसी एक पेज, डायरेक्ट्री या सभी साइटों को हटाने का तरीका जानने के लिए टूल से जुड़ी जानकारी ध्यान से पढ़ें. 
  3. अपनी साइट से जानकारी हटाएं
    1. पक्का करें कि आपके पास ऐसे लोग हों जिनके पास आपकी वेबसाइट पर ज़रूरी बदलाव करने के अधिकार हों.
    2. सही तरीका इस्तेमाल करके, जानकारी हटाएं या उसे Google Search के नतीजों में दिखने से रोकें:
      1. अपने पेज से जानकारी हटाएं [सबसे सुरक्षित तरीका]
      2. लॉगिन करना ज़रूरी है
      3. Google के पेजों पर रोक लगाने के लिए "noindex" या Google की इमेज पर रोक लगाने के लिए robots.txt इस्तेमाल करें.
      4. यूआरएल को ब्लॉक करने के बारे में और पढ़ें.
  4. जानकारी को फिर से दिखाए जाने से रोकें
    • अपनी साइट के लिए site: खोज ऑपरेटर इस्तेमाल करके, समय-समय पर जानकारी देखते रहें. उदाहरण के लिए: site:example.com <यहां निजी आईडी नंबर मौजूद रहेगा>
    • पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा पर काम करने वाले व्यक्ति के पास यह जानकारी हो कि सर्च इंजन को, साइट पर मौजूद वह डेटा खोजने से कैसे रोका जाए. साथ ही, उस व्यक्ति को यह तरीका भी पता हो कि किसी अनजान व्यक्ति को उपयोगकर्ता का डेटा ऐक्सेस करने से कैसे रोका जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9516640064605284768
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false