Search Console में वेबसाइट प्रॉपर्टी जोड़ना

प्रॉपर्टी, Search Console से जुड़ा एक शब्द है, जिसे अलग-अलग चीज़ों के लिए, Search Console में जांचा और मैनेज किया जा सकता है. वेबसाइट प्रॉपर्टी किसी वेबसाइट के बारे में बताती है. इसमें आपके बताए गए डोमेन या यूआरएल प्रीफ़िक्स से जुड़े सभी पेज शामिल हैं. Search Console में कई प्रॉपर्टी मैनेज की जा सकती हैं. साथ ही, प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल की मदद से, यह भी चुना जा सकता है कि आपको कौनसी प्रॉपर्टी देखनी है या मैनेज करनी है.

अपने Search Console खाते में वेबसाइट प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं. ध्यान दें कि अपने Search Console खाते में कोई साइट जोड़ने के लिए, आपको साबित करना होगा कि उस साइट या साइट के जिस सेक्शन को जोड़ा जा रहा है उसका मालिकाना हक आपके पास है. आपके पास ऐसी प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प मौजूद है जिसमें पूरा डोमेन (example.com) शामिल हो या फिर ऐसी प्रॉपर्टी जिसमें डोमेन का सिर्फ़ एक हिस्सा (example.com/clothing/) हो.

अगर आपको साइट के मालिकाना हक की पुष्टि करने में कोई समस्या आ रही है, तो प्रॉपर्टी के किसी दूसरे मालिक से उस प्रॉपर्टी का ऐक्सेस देने के लिए कहें.

Search Console खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 प्रॉपर्टी जोड़ी जा सकती हैं.

वेबसाइट प्रॉपर्टी के टाइप

Search Console पर इस तरह की वेबसाइट प्रॉपर्टी इस्तेमाल की जा सकती हैं:

  यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी डोमेन प्रॉपर्टी
जानकारी

इसमें सिर्फ़ आपके तय किए गए प्रीफ़िक्स वाले यूआरएल शामिल होते हैं. इस प्रीफ़िक्स में प्रोटोकॉल (http/https) भी शामिल होना चाहिए.

अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी को किसी प्रोटोकॉल या सबडोमेन (http/https/www./m. वगैरह) के तौर पर दिखाना है, तो डोमेन प्रॉपर्टी बनाएं. ज़्यादा जानकारी देखें.

डोमेन लेवल की प्रॉपर्टी, जिसमें सभी तरह के सबडोमेन (m, www वगैरह) और कई तरह के प्रोटोकॉल (http, https, ftp) शामिल होते हैं.

अगर आपको यूआरएल पाथ सेगमेंट (example.com/es/, example.com/en/ वगैरह) या प्रोटोकॉल (http/https) के हिसाब से डेटा को सीमित करना है, तो यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी बनाएं. ज़्यादा जानकारी देखें.

पुष्टि करने का तरीका पुष्टि करने के कई तरीके सिर्फ़ डीएनएस रिकॉर्ड से पुष्टि की जा सकती है
उदाहरण

प्रॉपर्टी http://example.com/

http://example.com/dresses/1234
🅧
https://example.com/dresses/1234 - एचटीटीपीएस मेल नहीं खाता
🅧 http://www.example.com/dresses/1234 - www. मेल नहीं खाता

प्रॉपर्टी example.com

http://example.com/dresses/1234
https://example.com/dresses/1234
http://www.example.com/dresses/1234
http://support.m.example.com/dresses/1234

नई प्रॉपर्टी जोड़ना

अगर आपको प्रॉपर्टी का ऐक्सेस किसी और ने दिया है, तो बस Search Console खोलें और प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके प्रॉपर्टी चुनें. अगर आपके पास पहले से किसी प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं है, तो आपको अपने Search Console खाते में एक नई प्रॉपर्टी जोड़नी होगी. इसका तरीका आगे बताया गया है.

किसी प्रॉपर्टी को जोड़ने से, Google Search में आपकी वेबसाइट पर कोई असर नहीं पड़ता. इससे आपको सिर्फ़ Google पर अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने में मदद मिलती है. अगर यह काम एक बार में नहीं हो पाता है या आपको सेटअप से जुड़ी समस्याएं आती हैं, तो इससे आपकी वेबसाइट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

नई प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए:

  1. Search Console के किसी भी पेज पर, प्रॉपर्टी चुनने के लिए बना ड्रॉपडाउन मेन्यू खोलें या यहां क्लिक करें.
  2. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, + प्रॉपर्टी जोड़ें चुनें.
  3. जिस टाइप की प्रॉपर्टी जोड़नी है उसे चुनें:
    यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी (https://example.com)

    यूआरएल- प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी से किसी यूआरएल के शुरुआती हिस्से के बारे में पता चलता है. इस प्रीफ़िक्स से शुरू होने वाले सभी यूआरएल इसी प्रॉपर्टी में शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए, अगर https://example.com/pets/ आपकी यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी है, तो नीचे दिए गए सभी यूआरएल आपकी प्रॉपर्टी का हिस्सा होंगे:

    • https://example.com/pets/puppies
    • https://example.com/pets/cats?a=siamese&b=in-stock
    • https://example.com/pets/supplies/food/crickets

    ये यूआरएल मेल नहीं खाएंगे:

    • http://example.com/pets/ [यहां यूआरएल प्रीफ़िक्स एचटीटीपीएस है, न कि एचटीटीपी.]
    • https://m.example.com/pets/ [ m.example.com जैसे सबडोमेन को इस यूआरएल प्रीफ़िक्स में शामिल नहीं किया जाता.]

     

    जानकारी:

    • अपनी प्रॉपर्टी के लिए पूरा यूआरएल प्रीफ़िक्स डालें. इसमें यूआरएल के आखिर में दिखने वाला फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) का निशान भी होना चाहिए. आपकी प्रॉपर्टी में ऐसे सभी यूआरएल शामिल किए जाएंगे जो इस प्रीफ़िक्स से शुरू होते हों.
    • यूआरएल में http:// या https:// शामिल करें. अगर आपकी साइट के एक से ज़्यादा प्रोटोकॉल (एचटीटीपी और एचटीटीपीएस) हैं, तो आपको हर प्रोटोकॉल के लिए अलग-अलग प्रॉपर्टी जोड़नी होगी. इसी तरह, अगर आपकी साइट के एक से ज़्यादा सबडोमेन (जैसे, example.com, m.example.com, और www.example.com) हैं, तो आपको हर सबडोमेन के लिए अलग-अलग प्रॉपर्टी जोड़नी होगी.
    • अगर आपको अपनी साइट के कई सब-सेक्शन का डेटा अलग-अलग ट्रैक करना है, तो हर डोमेन या सबपाथ के लिए Search Console में अलग-अलग प्रॉपर्टी बनाएं. साथ ही, एक ऐसी प्रॉपर्टी बनाएं जिसमें ये सभी डोमेन या सबपाथ शामिल हों. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास ऐसी ट्रैवल साइट है जिसमें आयरलैंड, फ़्रांस, और स्पेन की जानकारी वाले सब-फ़ोल्डर मौजूद हैं, तो इन यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी के लिए खाते बनाए जा सकते हैं:
      • https://www.example.com/ (या example.com के लिए डोमेन प्रॉपर्टी)
      • https://www.example.com/france/
      • https://www.example.com/ireland/
      • https://www.example.com/spain/
      • http://m.example.com/ (आपकी मोबाइल साइट के लिए)
    अगर आपकी साइट के डोमेन या प्रोटोकॉल के अलग-अलग वर्शन (m.example.com, http://example.com, https://example.com) हैं, तो Google को बताएं कि कौनसे यूआरएल कैननिकल हैं. इससे Google को आपकी वेबसाइट को बेहतर तरीके से क्रॉल करने में मदद मिलती है.
    डोमेन प्रॉपर्टी (example.com)

    किसी डोमेन प्रॉपर्टी से डेटा कैप्चर करने के लिए उस डोमेन, उसके सभी सबडोमेन, और प्रोटोकॉल (एचटीटीपी/एचटीटीपीएस) के बारे में जानकारी दें. यहां बताया गया है कि Search Console पर किन सिंटैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, आपकी प्रॉपर्टी में शामिल यूआरएल की जानकारी दी गई है. डोमेन प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, डीएनएस रिकॉर्ड से पुष्टि करने की ज़रूरत होती है. ऐसा तब करना होता है, जब प्रॉपर्टी Google के किसी प्रॉडक्ट जैसे, Blogger या Google Sites पर न हो.

    सिंटैक्स

    डोमेन प्रॉपर्टी बनाने के लिए, आपकी साइट के रूट डोमेन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, www को छोड़कर सभी वैकल्पिक सबडोमेन का भी इस्तेमाल किया जाता है.

    अपनी प्रॉपर्टी की डेफ़िनिशन में प्रोटोकॉल (एचटीटीपी/एचटीटीपीएस) या कोई पाथ (/some/path/) शामिल न करें. अगर आपको किसी प्रोटोकॉल या पाथ को जोड़ना है, तो यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी बनाएं.

    ये सभी यूआरएल, डोमेन प्रॉपर्टी के लिए मान्य हैं:

    • m.example.com
    • example.com
    • support.m.example.org
    • support.m.example.co.es

    www जैसे प्रीफ़िक्स शामिल न करें. डोमेन प्रॉपर्टी, www और बिना www वाले प्रीफ़िक्स अपने-आप शामिल कर लेती हैं. इसका मतलब है कि अगर आपने www.example.com को प्रॉपर्टी के यूआरएल के तौर पर जोड़ा है, तो आपकी प्रॉपर्टी example.com के तौर पर बनाई जाएगी. इसमें www.example.com और example.com, दोनों का डेटा शामिल किया जाएगा.

    हम पब्लिक सफ़िक्स के लिए डोमेन प्रॉपर्टी की पुष्टि करने की सुविधा नहीं देते. 

    कवरेज

    डोमेन प्रॉपर्टी में, प्रॉपर्टी के सभी सबडोमेन, प्रोटोकॉल, और सबपाथ का डेटा शामिल होता है. उदाहरण के लिए, "example.com" को अपनी प्रॉपर्टी के रूप में जोड़ने पर, इस प्रॉपर्टी में example.com के साथ उसके सभी सबडोमेन (उदाहरण के लिए, m.example.com, support.m.example.com, www.example.com वगैरह) का डेटा भी शामिल होता है. साथ ही, एचटीटीपी, एचटीटीपीएस, और फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) के लिए इन डोमेन के सभी सबपाथ का डेटा शामिल होता है.

    यहां डोमेन प्रॉपर्टी के कुछ उदाहरण दिए गए हैं और यह भी बताया गया है कि उनमें किन यूआरएल को शामिल किया जाता है:

    डोमेन की डेफ़िनिशन शामिल किए गए यूआरएल
    example.com
    • http://example.com
    • https://example.com
    • http://m.example.com
    • http://a.b.c.example.com
    • https://m.example.com/any/path/here
    • ...
    • http://example.org शामिल नहीं है - पब्लिक सफ़िक्स (.org, .com वगैरह), प्रॉपर्टी के नाम का हिस्सा होता है. इसलिए, डोमेन प्रॉपर्टी "example.com" में, "example.org" या "example.il.com" शामिल नहीं होता है.
    fish.example.com
    • http://fish.example.com
    • https://fish.example.com
    • https://support.fish.example.com
    • https://support.fish.example.com/any/path/here
    • ...
    • example.com शामिल नहीं है - fish.example.com, example.com का चाइल्ड डोमेन है और चाइल्ड डोमेन में पैरंट डोमेन का डेटा मौजूद नहीं होता है.
    example.co.cn
    • http://example.co.cn
    • https://example.co.cn
    • https://support.example.co.cn
    • https://support.example.co.cn/any/path/here
    • ...
    • example.co.de शामिल नहीं है - पब्लिक सफ़िक्स (.cn, .de) प्रॉपर्टी के नाम का हिस्सा होता है. अलग-अलग सफ़िक्स, अलग-अलग प्रॉपर्टी होते हैं.

     

    अगर आपको डोमेन प्रॉपर्टी के डेटा को सबडोमेन, पाथ या प्रोटोकॉल के हिसाब से अलग-अलग करना है, तो इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:

    • किसी प्रोटोकॉल या सबडोमेन का डेटा देखने के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में पेज फ़िल्टर लगाएं
    • डोमेन प्रॉपर्टी के अलग-अलग सेगमेंट के लिए, अलग-अलग यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी बनाएं. उदाहरण के लिए, अगर example.com आपकी डोमेन प्रॉपर्टी है, तो आपको m.example.com, http://example.com, https://example.com/spain/ वगैरह के लिए अलग प्रॉपर्टी बनानी होंगी.

    Google की होस्ट की गई प्रॉपर्टी (Sites, Blogger, Workspace)

    अगर आपको Google की होस्ट की गई किसी साइट, जैसे कि Sites या Blogger साइट या Google Workspace खाते को जोड़ना है, तो आपके पास यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी या डोमेन प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प होता है. इसके बाद, अगर आपने उसी खाते में साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल Google की होस्ट की गई प्रॉपर्टी को मैनेज करने के लिए किया जाता है, तो आपकी साइट की पुष्टि अपने-आप हो जाएगी.
  4. आपको पुष्टि करने का तरीका चुनना होगा. इसके बाद, आपको चुने गए तरीके के मुताबिक पुष्टि करने की प्रक्रिया से जुड़े चरण दिखाए जाएंगे. पुष्टि तुरंत की जा सकती है या अपनी सेटिंग सेव करके, इस प्रक्रिया को बाद में भी पूरा किया जा सकता है:
    • तुरंत पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो को बंद किए बिना, पुष्टि करने का बताया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, पॉप-अप विंडो में पुष्टि करें पर क्लिक करें. अगर पुष्टि करने में ज़्यादा समय लग रहा हो, तो अपनी सेटिंग सेव करके, बाद में प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा सकता है. इसका तरीका आगे बताया गया है.
    • प्रक्रिया को रोकने और बाद में उसे पूरा करने के लिए, अपनी मौजूदा स्थिति को सेव करें. इसके लिए, बाद में पुष्टि करें पर क्लिक करें. इसके बाद, पॉप-अप बंद करें और अपनी सुविधा के मुताबिक जब चाहें अपनी साइट की पुष्टि करें. पुष्टि करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, नेविगेशन बार में मौजूद प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल में जाकर, सेव की गई प्रॉपर्टी (जिसकी पुष्टि नहीं हुई है) चुनें और पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद, पुष्टि करें चुनें.
  5. कुछ दिनों के बाद आपकी प्रॉपर्टी में डेटा दिखने लगेगा. Search Console खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के साथ ही, प्रॉपर्टी का डेटा इकट्ठा होना शुरू हो जाता है. यह प्रक्रिया प्रॉपर्टी की पुष्टि किए जाने से पहले ही शुरू हो जाती है. जब तक उपयोगकर्ता के खाते में कोई प्रॉपर्टी मौजूद रहती है, तब तक उसका डेटा इकट्ठा होता रहता है. भले ही, प्रॉपर्टी के मालिकाना हक की पुष्टि हुई हो या न हुई हो. पुष्टि करने के कई दिन बाद भी, अगर प्रॉपर्टी से जुड़ा डेटा नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आपकी साइट Google Search के नतीजों में न दिख रही हो. यह भी हो सकता है कि आपने Search Console में प्रॉपर्टी का यूआरएल डालने में कोई गलती की हो. उदाहरण के लिए, आपने यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी के यूआरएल में https की जगह http डाल दिया हो.
प्रॉपर्टी के यूआरएल में गैर-लैटिन वर्णों का इस्तेमाल करना
Search Console पर इंटरनैशनलाइज़िंग डोमेन नेम्स इन ऐप्लिकेशंस (आईडीएनए), साइट के यूआरएल की तरह काम करते हैं. आप अपनी साइट का डोमेन नेम सामान्य तरीके से टाइप करें और Search Console में यह सही तरीके से दिखेगा. उदाहरण के लिए, अगर प्रॉपर्टी जोड़ें बॉक्स में http://bücher.example.com/ टाइप किया जाता है, तो यह सही तरीके से दिखेगा.

किसी हटाई गई प्रॉपर्टी को फिर से जोड़ना

उस प्रॉपर्टी को फिर से जोड़ा जा सकता है जिसे आपने पुष्टि करने से पहले हटा दिया था. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वह प्रॉपर्टी ऐसे व्यक्ति के पास हो जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है.

प्रॉपर्टी को फिर से जोड़ने के लिए, ऊपर 1 से 3 चरण में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें. प्रॉपर्टी जोड़ने पर, उसके मालिकाना हक की पुष्टि अपने-आप हो जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू