तारीखों को टैग करना

'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' तारीखों के कई फ़ॉर्मैट समझता है. यह ज़रूरी है कि सभी फ़ॉर्मैट में महीना, दिन, और साल शामिल हों. अगर साल जैसी कोई जानकारी मौजूद नहीं है, तो आप पेज सेट में वह जानकारी जोड़ सकते हैं.

अगर आपके पेज में तारीखें एक साथ दिखाई देती हैं, (उदाहरण के लिए, 4 जून, 2012) तो हमारा सुझाव है कि आप तारीखों को एक साथ टैग करें. आप जितने कम टैग बनाएंगे, टैग करने की प्रक्रिया उतनी ही जल्दी होगी. साथ ही, ऐसा करने से 'मार्कअप सहायक' भी ज़्यादा सटीक तरीके से काम करेगा.

तारीखों को एक साथ टैग करना:

  1. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करना शुरू करें.
  2. 'टैग किए जा रहे पेज' पर डेटा चुनने के लिए माउस का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, आगे दी गई तारीख चुनें: 4 जून 2012
  3. दिखाई दे रहे 'संदर्भ मेन्यू' से तारीख > तारीख/समय या अवधि चुनें.

    'मार्कअप सहायक' तारीख को 'मेरे डेटा से जुड़ी चीज़ें' कॉलम में जोड़ देता है.

  4. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करने का काम पूरा करें.

तारीखों को अलग-अलग टैग करना

कुछ सामग्री में तारीख से जुड़ी जानकारी अलग-अलग जगह पर दिखाई देती है (यानी दिन, महीना और साल अलग-अलग दिखाई देते हैं). इसके आलावा, तारीख के अलग-अलग हिस्सों की पहचान करने के लिए लेबल का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए, ऐसे पेज जिस पर कई इवेंट की जानकारी शामिल है, उसमें महीने और साल को पेज के सबसे ऊपर दिखाया जा सकता है. साथ ही, हर इवेंट की तारीख को उसके बगल में दिखाया जा सकता है. अगर आपकी सामग्री में तारीखों को अलग-अलग दिखाया गया है, तो आपको तारीखों को अलग-अलग टैग करना होगा. 

ध्यान दें कि 'मार्कअप सहायक' पर ऐसे फ़ॉर्मैट काम नहीं करते जिनमें तारीखों को अलग-अलग टैग किया गया हो और जिनमें तारीखों की एक अवधि दी गई हो (जैसे, 4-5 जून और 2012).

तारीखों को अलग-अलग टैग करना:

  1. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करना शुरू करें.
  2. 'टैग किए जा रहे पेज' पर डेटा चुनने के लिए माउस इस्तेमाल करें. जैसे कि, आगे दिया डेटा चुनें: जून
  3. दिखाई दे रहे 'संदर्भ मेन्यू' से तारीख > बेहतर सेटिंग > तारीख का हिस्सा चुनें. जैसे कि तारीख > बेहतर सेटिंग > महीना चुनें.

    'मार्कअप सहायक' तारीख को 'मेरे डेटा से जुड़ी चीज़ें' कॉलम में जोड़ देता है.

  4. जब तक आप तारीख से जुड़ा सभी डेटा टैग नहीं कर लेते तब तक तारीख के हिस्से (दिन, महीना और साल) टैग करना जारी रखें.
  5. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करने का काम पूरा करें.

तारीख से जुड़े टैग के उदाहरण

यहां डेटा हाइलाइटर के द्वारा पहचाने जाने वाले टैग के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • कोई एक दिनांक. उदाहरण के लिए, डेटा हाइलाइटर निम्न में से किसी भी टैग की पहचान करता है:
    • 4 जून, 2012
    • 4 जून 2012
    • 6/4/12 - डेटा हाइलाइटर अन्य डेलीमीटर और चार-अंकीय वर्षों की भी पहचान करता है, जैसे 6-4-2012. संख्यात्मक दिनांकों के अस्पष्ट,  होने पर, डेटा हाइलाइटर पहली संख्या को माह मानता है. उदाहरण के लिए, 6/4/12 को 4 जून, 2012,समझा जाता है जबकि 13/4/12 को 13 अप्रैल, 2012 समझा जाएगा.
    आप पृष्ठ पर एकाधिक दिनांक टैग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप 4 जून, 2012 और 6 जून, 2012 को टैग करते हैं, तो डेटा हाइलाइटर यह दर्शाएगा कि ईवेंट दो बार होने वाला है: पहली बार 4 जून को और दूसरी बार 6 जून को.
  • दिनों की सीमा. उदाहरण के लिए, 4-7 जून 2012
    ध्यान दें कि डेटा हाइलाइटर के लिए प्रारंभिक और समाप्ति दिनों के बीच में डैश (-) होना चाहिए.
  • समय के साथ दिनांक. उदाहरण के लिए, डेटा हाइलाइटर निम्न में से किसी भी टैग की पहचान करता है:
    • 4 जून, 2012, 3pm - समय के साथ am और pm लगाया जाता है. समय में am या am नहीं लगाए जाने पर डेटा हाइलाइटर समय दर्शाने के लिए सामान्य व्यवसायिक घंटों का उपयोग करता है. उदाहरण के लिए, 11 को 11am के रूप में दर्शाया जाएगा और 2 2pm के रूप में दर्शाया जाएगा.
    • 4 जून, 2012 15:00 - मिलिट्री समय
    • 4 जून, 2012 3pm EST या  4 जून, 2012 3pm -5:00 - समय क्षेत्र या UTC/GMT ऑफ़सेट के साथ समय.
    • 4 जून, 2012 2-3pm या  4-5 जून, 2012 2-3pm - दिनांक सीमा के साथ या उसके बिना समय सीमाएं.
  • अलग-अलग भागों में दिनांक.आप उन्नत टैगिंग विकल्प का उपयोग कर सकते हैं ताकि डेटा हाइलाइटर निम्न अलग टैग की पहचान दिनांक के रूप में कर सके:
    • दिन: मंगलवार, 4 जून वर्ष: 2013
    • 4 जून | समय: 7:30p-9:30pm और 2012
    डेटा हाइलाइटर एकाधिक टैग में विभाजित की गई दिनांक सीमाओं की पहचान नहीं करता. उदाहरण के लिए, डेटा हाइलाइटर निम्न टैग की मान्य दिनांक के रूप में पहचान नहीं करेगा:
    • 4-5 जून और 2012

मैन्युअल तौर पर तारीख का फ़ॉर्मैट तय करना

'मार्कअप सहायक' के हिसाब से आपकी सामग्री में मौजूद तारीखों का फ़ॉर्मैट, सामग्री की भाषा के नियमों के हिसाब से होगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी पेज की भाषा en-US है, तो 'मार्कअप सहायक' के हिसाब से 12-06-12 को 6 दिसंबर, 2012 लिखा जाना चाहिए. अगर किसी पेज की भाषा en-GB है, तो 'सहायक' के हिसाब से 12-06-12 को 12 जून, 2012 लिखा जाना चाहिए. 'मार्कअप सहायक' पेज की भाषा का अपने आप पता लगा लेता है और उसके हिसाब से तारीख का फ़ॉर्मैट तय करता है.

'मार्कअप सहायक' का फ़ॉर्मैट बदलकर तारीख के लिए अलग फ़ॉर्मैट तय करने के लिए:

  1. डेटा टैग करने वाला पेज देखने के लिए:
    • कोई उदाहरण बनाते समय: डेटा टैग करने वाला पेज तब दिखाई देता है, जब आप 'मार्कअप सहायक' के पहले पेज पर टैग करना शुरू करें पर क्लिक करते हैं.
    • उदाहरण बनाने के बाद:
      1. अपने ब्राउज़र में, उस उदाहरण वाले मार्कअप का यूआरएल डालें जिसे 'मार्कअप सहायक' ने बनाया है. (आपने उदाहरण वाले जिन पेजों की सूची खास तौर पर बनाई है, 'मार्कअप सहायक' उसे सेव करके नहीं रखता. इसलिए, ब्राउज़र से बाहर निकलने से पहले आपको उदाहरण वाले पेज को बुकमार्क करना होगा.)
      2. टैगिंग पर वापस जाएं पर क्लिक करें
  2. गियर आइकॉन पर क्लिक करें और सेटिंग चुनें.
  3. 'सेटिंग' के पॉप-अप मेन्यू में, तारीख के फ़ॉर्मैट की सूची में से कोई फ़ॉर्मैट चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

मैन्युअल तौर पर भाषा चुनना

'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' आपके पेज पर मौजूद सामग्री की भाषा का अपने आप पता लगा लेता है. इससे वह आपके पेज को बेहतर तरीके से समझ पाता है. अगर 'मार्कअप सहायक' गलत मार्कअप बना देता है, तो आप उसे साफ़ तौर पर बता सकते हैं कि आप पेज पर किस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मैन्युअल तौर पर भाषा चुनने के लिए:

  1. डेटा टैग करने वाला पेज देखने के लिए:
    • कोई उदाहरण बनाते समय: डेटा टैग करने वाला पेज तब दिखाई देता है, जब आप 'मार्कअप सहायक' के पहले पेज पर टैग करना शुरू करें पर क्लिक करते हैं.
    • उदाहरण बनाने के बाद:
      1. अपने ब्राउज़र में, उस उदाहरण वाले मार्कअप का यूआरएल डालें जिसे 'मार्कअप सहायक' ने बनाया है. (आपने उदाहरण वाले जिन पेजों की सूची खास तौर पर बनाई है, 'मार्कअप सहायक' उसे सेव करके नहीं रखता. इसलिए, ब्राउज़र से बाहर निकलने से पहले आपको उदाहरण वाले पेज को बुकमार्क करना होगा.)
      2. टैगिंग पर वापस जाएं पर क्लिक करें
  2. गियर आइकॉन पर क्लिक करें और सेटिंग चुनें.
  3. 'सेटिंग' के पॉप-अप मेन्यू में, साइट की भाषा सूची में से कोई भाषा चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12005580492087724869
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false