इनसाइट रिपोर्ट

Search Console में, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में आसानी से समझी जा सकने वाली अहम जानकारी

इनसाइट रिपोर्ट में, आपकी साइट की अहम मेट्रिक और ट्रैफ़िक में हुए बदलावों की आसानी से खास जानकारी मिलती है. इससे आपको अहम रुझानों को मॉनिटर करने में मदद मिलती है. इनसाइट रिपोर्ट को धीरे-धीरे लॉन्च किया जा रहा है. इसलिए, हो सकता है कि यह सभी के लिए उपलब्ध न हो.

इनसाइट रिपोर्ट खोलना

Search Console की इनसाइट वाले स्टैंडअलोन और बीटा वर्शन का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, अब Search Console में इनसाइट रिपोर्ट इसकी जगह ले लेगी. साथ ही, आपकी मौजूदा रिपोर्ट के साथ-साथ, बेहतर अनुभव के लिए परफ़ॉर्मेंस की मिलती-जुलती खास जानकारी भी देगी.

 

Google Search के नतीजों में, आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में इनसाइट

अपने डेटा को समझने और कॉन्टेंट के बारे में सही फ़ैसले लेने के लिए, इनसाइट का इस्तेमाल करें. सबसे ऊपर मौजूद, तारीख की सीमा चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट में दिखाए गए डेटा की समयसीमा में बदलाव किया जा सकता है. यह रिपोर्ट, Google के वेब खोज के नतीजों की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक पर आधारित होती है. साथ ही, इसे इन कार्ड में व्यवस्थित किया जाता है:

  • क्लिक और इंप्रेशन: चुनी गई अवधि के दौरान, उपयोगकर्ताओं ने आपकी साइट पर कितनी बार क्लिक किया और वह Search के नतीजों में कितनी बार दिखी. देखें कि Search में आपकी साइट कितनी बार दिखती है और आपके कॉन्टेंट पर क्लिक मिलने की दर कितनी है.
  • आपका कॉन्टेंट: चुनी गई अवधि के दौरान, Search में आपके कॉन्टेंट (पेजों/यूआरएल) की परफ़ॉर्मेंस कैसी रही. इसे टॉप, रुझान में बढ़ने वाले, और रुझान में गिरने वाले के तौर पर बांटा गया है. देखें कि आपकी ऑडियंस को कौनसे पेज सबसे ज़्यादा पसंद हैं. साथ ही, अपने कॉन्टेंट को बेहतर बनाने या उससे ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के अवसरों की पहचान करें.
  • आपकी साइट पर ले जाने वाली क्वेरी: चुनी गई समयावधि के दौरान, आपकी साइट पर रीडायरेक्ट करने वाली अलग-अलग खोज क्वेरी (शब्द) की परफ़ॉर्मेंस कैसी रही. इन क्वेरी को टॉप, रुझान में बढ़ रही, और रुझान में गिर रही के तौर पर बांटा गया है. देखें कि आपका कॉन्टेंट खोजने के लिए, दर्शक किन सटीक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. इससे, नए या बेहतर कॉन्टेंट बनाने के अवसरों की पहचान की जा सकती है.
  • सबसे ज़्यादा उपयोगकर्ताओं वाले देश: चुनी गई अवधि के दौरान, खोज के नतीजों में आपकी साइट पर क्लिक करने वाले उपयोगकर्ताओं की जगह की जानकारी. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके मुख्य दर्शक किस देश/इलाके के हैं. साथ ही, यह भी पता चलता है कि उन्हें उनके हिसाब से कॉन्टेंट कैसे दिखाया जा सकता है.
  • ट्रैफ़िक के अन्य सोर्स: Google के वेब खोज नतीजों के अलावा, अन्य सोर्स से आपकी साइट पर मिले क्लिक. इनमें ये सोर्स शामिल हो सकते हैं: इमेज खोजने की सुविधा, वीडियो खोजने की सुविधा, खबरें खोजने की सुविधा, और 'डिस्कवर'. ये नतीजे, Google वेब पर खोज के नतीजों से अलग होते हैं. जानें कि उपयोगकर्ता, वेब पर खोज के पारंपरिक तरीके के अलावा, अन्य तरीकों से आपका कॉन्टेंट कैसे ढूंढ रहे हैं. साथ ही, इन अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म के लिए कॉन्टेंट को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें.

रुझान में बढ़ोतरी और रुझान में गिरावट को समझना

आपके कॉन्टेंट और आपकी साइट पर रीडायरेक्ट करने वाली क्वेरी के बारे में अहम जानकारी इस तरह से समझी जा सकती है: “रुझान में बढ़ोतरी” से उन आइटम के बारे में पता चलता है जिन पर पिछली अवधि के मुकाबले क्लिक में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, "रुझान में गिरावट" से उन आइटम के बारे में पता चलता है जिन पर क्लिक में गिरावट आई है. रुझान में चल रहे आइटम का क्रम, क्लिक की संख्या में हुई बढ़ोतरी या कमी के आधार पर तय होता है, न कि प्रतिशत में हुए बदलाव के आधार पर.

डेटा को और एक्सप्लोर करना

अहम जानकारी वाले सेक्शन में, आपको अहम आइटम की सूचियां दिखेंगी. जैसे, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाला कॉन्टेंट, ट्रैफ़िक बढ़ाने वाली खोज क्वेरी, सबसे ज़्यादा ट्रैफ़िक देने वाले देश, और ट्रैफ़िक के अन्य सोर्स. सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कॉन्टेंट और क्वेरी के ज़्यादा उदाहरण देखने के लिए, ज़्यादा देखें पर क्लिक करें. ऐसा करने से, सूची में ज़्यादा से ज़्यादा 20 आइटम दिखेंगे. 

परफ़ॉर्मेंस डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सूची के किसी भी आइटम (जैसे, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाला पेज या देश) पर क्लिक करें. इससे, आपको सीधे परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पर ले जाया जाएगा. यह रिपोर्ट, उस आइटम और इनसाइट रिपोर्ट की समयसीमा के हिसाब से फ़िल्टर की जाएगी जो चुनी गई है. ज़्यादा पेजों या क्वेरी के लिए, आपका कॉन्टेंट या आपकी साइट पर ले जाने वाली क्वेरी सेक्शन में सबसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, रुझानों का ज़्यादा विश्लेषण किया जा सकता है. साथ ही, अलग-अलग समयावधि के हिसाब से मेट्रिक की तुलना की जा सकती है, फ़िल्टर में बदलाव किया जा सकता है, और अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है.

हमें उम्मीद है कि इस सुविधा की मदद से, आपको इनसाइट में दी गई आसान खास जानकारी से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में ज़्यादा जानकारी वाले डेटा पर जाने में मदद मिलेगी.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13371613099901309212
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false
false
false