अगर आपको Google Search पर अपना निजी, संवेदनशील या सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखता है, तो उसे हटाने के लिए के लिए हमसे अनुरोध किया जा सकता है. किसी समस्या की शिकायत करने पर, हम आपको सिलसिलेवार तरीके से इस प्रोसेस के बारे में बताएंगे.
अगर कॉन्टेंट में मुख्य रूप से आपकी जानकारी शामिल है, तो आपके या आपके प्रतिनिधि के पास उसे हटाने के लिए अनुरोध करने का विकल्प होता है. हम उस कॉन्टेंट की जांच करेंगे जिसके ख़िलाफ़ आपने अनुरोध किया है. अगर जांच में पाया जाता है कि वह निजी कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो हम उसे Google पर खोज नतीजों से हटा देंगे. निजी कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियां, दुनिया भर में लागू होती हैं.
अहम जानकारी: कोई भी व्यक्ति, नग्नता या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले ऐसे कॉन्टेंट की शिकायत कर सकता है जिसमें 18 साल से कम उम्र के लोगों को दिखाया गया हो.
कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध भेजें
किस तरह के कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है
निजी कॉन्टेंट हटाने से जुड़ी हमारी नीतियों के बारे में जानें:
अगर वेबसाइट के मालिक ने जानकारी हटा दी है, तो हमारे नियमित तौर पर होने वाले अपडेट के दौरान वह जानकारी Google Search से हटा दी जाएगी. हालांकि, पुराने कॉन्टेंट को रीफ़्रेश करने वाले टूल का इस्तेमाल करके भी, पुराने कॉन्टेंट को रीफ़्रेश करने का अनुरोध किया जा सकता है.
अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिससे कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का उल्लंघन होता है या कॉन्टेंट में ऐसी जानकारी शामिल है जिसे कानून के तहत हटाया जाना चाहिए, तो आपके पास कानूनी वजहों से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध सबमिट करने का विकल्प है.
अगर आपकी सहमति के बिना आपका सेक्शुअल कॉन्टेंट शेयर किया गया है, तो इससे जुड़ी सहायता पाने के लिए कई संसाधन उपलब्ध हैं. अश्लील या अंतरंग इमेज हटाने में मदद पाएं.