ईमेल की सेटिंग वाला पेज

अपनी ईमेल सूचनाएं मैनेज करना

ईमेल की सेटिंग वाला पेज इस्तेमाल करके तय करें कि Search Console के कौनसे मैसेज आपको ईमेल किए जाएं. सभी मैसेज, आपकी प्रॉपर्टी के मैसेज पैनल में भी दिखते हैं.

इस सेटिंग से सिर्फ़ यह तय होता है कि मैसेज आपको ईमेल से भेजे जाएं या नहीं. आपके सभी मैसेज मैसेज पैनल में हमेशा दिखते रहेंगे, भले ही आपने इस पेज पर किसी भी सेटिंग को चुना हो.

 

ईमेल की सेटिंग खोलें

अपने ईमेल की सेटिंग मैनेज करना

यह मैनेज करें कि Search Console आपको किस तरह के ईमेल भेजे. किसी खास तरह के ईमेल पाने या न पाने का विकल्प चुनें. ईमेल से मैसेज पाने की सुविधा बंद भी की जा सकती है. ईमेल की सेटिंग, प्रॉपर्टी के लेवल पर नहीं, बल्कि उपयोगकर्ता के लेवल पर सेट की जाती हैं. इससे आपको सिर्फ़ अपने ईमेल की सेटिंग को मैनेज करने की सुविधा मिलती है.

यहां दी गई सेटिंग आपकी सभी प्रॉपर्टी पर लागू होती हैं. उदाहरण के लिए, "नया मालिक" ईमेल की सदस्यता छोड़ने से, आपकी किसी भी प्रॉपर्टी के लिए कोई नया मालिक बनने पर, आपको ईमेल से मैसेज नहीं भेजा जाएगा. अलग-अलग प्रॉपर्टी के लिए, ईमेल की अलग-अलग सेटिंग नहीं चुनी जा सकतीं.

अपने ईमेल की सेटिंग देखने के लिए:

  • सीधे लिंक पर जाने के लिए, ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें, या
  • Search Console में किसी भी पेज पर, उपयोगकर्ता सेटिंग उपयोगकर्ता सेटिंग का आइकॉन > ईमेल की सेटिंग पर क्लिक करें.

मैसेज की सूची

इस रिपोर्ट में दी गई मैसेज की सूची में वे सभी ईमेल हैं जिनकी सदस्यता आपने कम से कम एक बार छोड़ी है. सदस्यता छोड़ने के लिए, आपने ईमेल के निचले हिस्से में दिए गए सदस्यता छोड़ें विकल्प पर क्लिक किया था. जो मैसेज एक बार इस सूची में जोड़ दिया जाता है वह हमेशा के लिए इसमें बना रहता है. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, मैसेज की सदस्यता के स्टेटस को मैनेज किया जा सकता है. आपको जो मैसेज कभी नहीं मिला है या जिसकी सदस्यता आपने कभी नहीं छोड़ी है वह इस सूची में नहीं दिखेगा.

ईमेल से सूचना पाने की सुविधा चालू करना
इस चेकबॉक्स से तय होता है कि आपकी सभी प्रॉपर्टी के लिए, Search Console आपको किसी भी तरह की सूचना भेजे या नहीं. डिफ़ॉल्ट तौर पर यह "चालू" होता है. बॉक्स पर लगा सही का निशान हटाने पर, आपकी किसी भी प्रॉपर्टी के लिए ईमेल से सूचना नहीं भेजी जाएगी. हालांकि, ईमेल Search Console के मैसेज पैनल में मौजूद रहेंगे.
विषय
ईमेल के विषय का जेनरिक वर्शन. यहां दिखाया जा रहा विषय, शायद ईमेल के विषय से पूरी तरह मेल न खाए, क्योंकि ईमेल के विषय को प्रॉपर्टी का नाम, गड़बड़ी किस तरह की है या दूसरी जानकारी दिखाने के लिए कस्टमाइज़ किया जाता है. हालांकि, आपकी सभी प्रॉपर्टी के लिए, सदस्यता की सेटिंग उस तरह के सभी ईमेल पर लागू होती है. इसलिए, आपके ईमेल का विषय "example.com का नया मालिक" होने पर, यहां यह "आपकी प्रॉपर्टी का नया मालिक" के तौर पर दिख सकता है. अगर एक ही ईमेल के अलग-अलग वर्शन की पहचान भरोसेमंद तरीके से करनी है, तो मैसेज आईडी (इसके बारे में आगे बताया गया है) देखें. एक जैसे ईमेल के अलग-अलग वर्शन का आईडी एक जैसा होता है.
आईडी
हर तरह के मैसेज का एक यूनीक आईडी होता है. ईमेल की सदस्यताओं को विषय के बजाय मैसेज आईडी से मैनेज किया जाता है. यह मैसेज आईडी बदलता नहीं है. वहीं, मैसेज की जानकारी के आधार पर या समय के साथ ईमेल के विषय में थोड़ा-बहुत बदलाव आ सकता है. ईमेल में मैसेज आईडी इस तरह दिखाया जाता है मैसेज टाइप: [WNC-XXXXXXX], इसमें XXXXXXX मैसेज आईडी है.
स्टेटस
सदस्यता ली है या छोड़ दी है. सदस्यता लेने का मतलब है कि दिए गए ईमेल पते पर ईमेल भेजे जाएंगे. सदस्यता छोड़ने का मतलब है कि मैसेज सिर्फ़ Search Console के मैसेज पैनल में दिखेंगे.
बदलाव की तारीख
पिछली बार आपने इस मैसेज की सदस्यता कब ली या छोड़ी थी.

किसी ईमेल की सदस्यता छोड़ना

किसी ईमेल की सदस्यता छोड़ने पर, आपको उस तरह के मैसेज के लिए ईमेल मिलने बंद हो जाएंगे. हालांकि, मैसेज आपकी प्रॉपर्टी के मैसेज पैनल में दिखता रहेगा.

कोई ईमेल पाना रोकने के लिए:

  1. पहली बार किसी ईमेल की सदस्यता छोड़ने के लिए, ईमेल के निचले हिस्से में दिए गए सदस्यता छोड़ें पर क्लिक करें. आपको अपनी सभी प्रॉपर्टी के लिए इस तरह का ईमेल मिलना बंद हो जाएगा.
  2. यह मैसेज, ईमेल सेटिंग के पेज पर मौजूद मैसेज की सूची में हमेशा के लिए जोड़ दिया जाएगा. आपके पास मैसेज सूची के स्टेटस कॉलम में, उस ईमेल के लिए मिलने वाले सदस्यता लें/सदस्यता छोड़ें अनुरोधों को मैनेज करने का विकल्प होता है.

Search Console से सभी ईमेल सूचनाएं पाना बंद करने के लिए:

  1. पेज पर, ईमेल से सूचना पाने की सुविधा चालू करें से सही का निशान हटाएं. अलग-अलग मैसेज की सदस्यता से जुड़ी सेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, आपको ईमेल से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी. ईमेल से सूचना पाने की सुविधा फिर से चालू करने के लिए, जब चाहें इस सेटिंग को बदला जा सकता है.

ईमेल से सूचना पाने की सदस्यता फिर से लेना

किसी ईमेल की सदस्यता फिर से लेने के लिए:

  1. ईमेल की सेटिंग का पेज खोलें और उस मैसेज पर जाएं जिसकी आपने सदस्यता छोड़ दी है. इसके बाद, स्टेटस को बदलकर सदस्यता लें कर दें.

सभी ईमेल की सदस्यता फिर से लेने के लिए:

  1. अगर आपने Search Console की ओर से भेजे जाने वाले सभी ईमेल पाने की सुविधा बंद कर दी है, तो पेज पर ईमेल से सूचना पाने की सुविधा चालू करें को चुनकर, इस सुविधा को फिर से चालू किया जा सकता है. ऐसा करने से, अगर आपने किसी ईमेल पर रोक लगाई थी, तो वह हट जाएगी.
  2. ईमेल से सूचना पाने की सुविधा दोबारा चालू करने के बाद, ऊपर बताए गए तरीके से किसी ईमेल की सदस्यताएं मैनेज की जा सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14337470635824686138
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false