क्या Google को आपके सभी पेज मिल गए हैं?

शुरुआत करना

ज़्यादातर नए उपयोगकर्ता यह सोचकर परेशान होते हैं कि Google को उनके सभी पेज मिले हैं या नहीं. शुरुआत करने के लिए यहां कुछ सलाह दी गई है:

  • अगर आपकी साइट नई है, तो धैर्य बनाए रखें.... पेजों को पहली बार पोस्ट करने के बाद, उन्हें Google पर दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं.
  • अगर आपकी साइट छोटी है (500 से कम पेज हैं), तो Google पर अपनी साइट के होम पेज का यूआरएल खोजें. ऐसा करते समय, होम पेज के यूआरएल में http:// या https:// शामिल न करें. अगर Google के खोज नतीजों में वह पेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका पेज Google पर मौजूद है. अगर आपका होम पेज Google पर दिख रहा है और आपकी साइट पर अच्छा नेविगेशन मौजूद है, यानी एक पेज पर मौजूद लिंक से किसी दूसरे पेज पर जाया जा सकता है और इसी तरह आपकी साइट के सभी पेज ऐक्सेस किए जा सकते हैं, तो Google आपकी साइट के सभी पेजों को ढूंढ पाएगा. अगर कुछ पेजों पर जाने के लिए कोई लिंक मौजूद नहीं है या उन पर जाने के लिए उपयोगकर्ता के खास इनपुट (जैसे कि ड्रॉपडाउन विकल्प को चुनना) की ज़रूरत पड़ती है, तो आपके पास इन पेजों को क्रॉल करने के बारे में Google को साफ़ तौर पर बताने का विकल्प होता है. टेक्स्ट के बजाय पेज के यूआरएल खोजें. ऐसा हो सकता है कि Google ने आपका पेज इंडेक्स किया हो, लेकिन वह खोज के नतीजों के पहले पेज पर नज़र न आ रहा हो.
  • अगर आपकी साइट पर 500 से ज़्यादा पेज हैं, तो आपको पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट को इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़ सकती है. अगर आपकी साइट इससे छोटी है या उसमें नियमित तौर पर नया कॉन्टेंट नहीं जोड़ा जा रहा है, तो आपको शायद इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है.

पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट को समझना

पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट से यह पता चलता है कि Google ने आपकी साइट के कितने पेजों को क्रॉल करने की कोशिश की और Google, उन पेजों को इंडेक्स कर पाया या नहीं. इससे Google पर आपकी साइट के कवरेज के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. किसी पेज के इंडेक्स होने की स्थिति देखने के लिए, यूआरएल की जांच से जुड़ी रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

एक बड़ी साइट के लिए, जांच के नतीजे दिखाने वाली कवरेज रिपोर्ट यहां दी गई है:

सभी चार तरह की स्थितियों वाले इंडेक्स रिपोर्ट ग्राफ़ चुने गए: गड़बड़ी, चेतावनी के साथ मान्य, मान्य, शामिल नहीं किया गया

चार्ट के ऊपर दिए गए आंकड़े, इंडेक्स किए गए और इंडेक्स नहीं किए गए पेजों की संख्या बताते हैं. चार्ट आखिरी बार अपडेट होने की तारीख भी यहां मौजूद होती है. ध्यान दें कि अगर Google को किसी यूआरएल की जानकारी नहीं है, तो उस यूआरएल को इनमें से किसी भी आंकड़े में शामिल नहीं किया जाएगा.

चार्ट में सबसे ऊपर दिए गए हर बार में, उन पेजों की कुल संख्या दिखती है जिन्हें Google ने उस तारीख तक इंडेक्स किया है (या इंडेक्स करने की कोशिश की है). बार में, उन पेजों की संख्या नहीं दिखती जिन्हें Google ने उस तारीख को इंडेक्स करने की कोशिश की है.

यूआरएल के लिए, इनमें से कोई भी स्थिति दिख सकती है:

  • इंडेक्स किया गया: Google ने इस पेज को क्रॉल किया है और यह इंडेक्स में शामिल है.
    • अगले चरण: कुछ करने की ज़रूरत नहीं है! सब बढ़िया है. इंडेक्स किए गए पेजों से जुड़ा डेटा देखें पर क्लिक करके, इंडेक्स किए गए अपने पेजों का सैंपल देखा जा सकता है.
  • इंडेक्स नहीं किया गया: इस पेज को इंडेक्स नहीं किया गया है. हालांकि, ज़रूरी नहीं है कि ऐसा होने पर आपको हमेशा कोई समस्या आए. अगर सोर्स कॉलम की वैल्यू वेबसाइट है, तो इसका मतलब है कि ज़रूरत पड़ने पर, आपके पास इस समस्या को ठीक करने का विकल्प है. अगर सोर्स कॉलम की वैल्यू Google है, तो हो सकता है कि इस पेज को इंडेक्स न किया जा सके. ऐसा होने के पीछे कोई मान्य वजह ज़रूर होगी.
    • अगले चरण:
      • पुष्टि करें कि आपके अहम पेजों को इंडेक्स किया गया है.
      • ऐसे आइटम जिनकी सोर्स वैल्यू वेबसाइट है, उनके लिए स्टेटस की जानकारी पढ़ें. इससे यह तय करने में मदद मिलेगी कि क्या आपको इसे ठीक करने की ज़रूरत है. अगर हां, तो इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
      • अगर आपको इंडेक्स नहीं किए गए पेजों की संख्या में बढ़ोतरी दिखती है, तो पक्का करें कि आपने गलती से अपनी साइट के किसी सेक्शन को क्रॉल होने से तो नहीं रोका है.

बुनियादी इस्तेमाल

  1. कवरेज रिपोर्ट हर महीने या तब देखें, जब साइट में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हों. इसका मतलब, जब साइट में बहुत सारा नया कॉन्टेंट जोड़ा जा रहा हो, कॉन्टेंट अपडेट किया जा रहा हो या साइट के कुछ सेगमेंट को क्रॉल होने से रोका जा रहा हो. ध्यान रखें कि आपने जो बदलाव किए हैं उन्हें रिपोर्ट में दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं. इस तरह की कोई कार्रवाई न करने पर, शायद आपको हर रोज़ या हर हफ़्ते इस रिपोर्ट को देखने की ज़रूरत न पड़े. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कोई भी गड़बड़ी होने पर Google आपको ईमेल मैसेज भेजेगा. अपने Search Console के मैसेज, मैसेज पैनल में भी देखे जा सकते हैं. देखें और पक्का करें कि आपके ज़रूरी पेजों को इंडेक्स किया गया हो.
  2. जैसे-जैसे आपकी साइट बेहतर होती जाती है, वैसे-वैसे आपके इंडेक्स किए गए पेजों की संख्या बढ़ती जाती है. अगर आपको यह संख्या अचानक कम या ज़्यादा होती दिखती है, तो समस्या के हल वाला सेक्शन देखें. खास जानकारी वाले पेज में स्टेटस टेबल को "स्थिति + वजह" के हिसाब से ग्रुप किया जाता है और क्रम में दिखाया जाता है. आपको साइट पर सबसे ज़्यादा असर डालने वाली गड़बड़ियों को पहले ठीक करना चाहिए. नया कॉन्टेंट जोड़ने पर, Google को उसे खोजने में कुछ दिन लग सकते हैं.
  3. जांच करें और अगर ज़रूरी हो, तो इंडेक्स नहीं किए गए पेजों को ठीक करें. चार्ट में, इंडेक्स नहीं किया गया वाला फ़िल्टर चुनें. इसके बाद, समस्या के टाइप के हिसाब से उनकी जांच करने और उन्हें ठीक करने के लिए, टेबल की पंक्तियों में क्लिक करें. समस्या वाले पेजों का उदाहरण देखने के लिए, समस्या के हर टाइप पर क्लिक करें और ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, किसी पेज के यूआरएल पर क्लिक करें. किसी पेज के क्रॉल और इंडेक्स होने से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें. इस टूल को सीधे, कवरेज रिपोर्ट में दिए गए उदाहरणों की टेबल से भी खोला जा सकता है. ज़्यादा जानें लिंक पर जाकर इस बारे में जानकारी पाएं कि पेज पर क्या गड़बड़ी है, क्या इसे ठीक किया जाना चाहिए, और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
  4. इंडेक्स नहीं किए गए आइटम की समय-समय पर जांच करते रहें और यह पक्का करें कि उन्हें इंडेक्स न किए जाने के पीछे की वजह सही है.

इस रिपोर्ट में क्या शामिल नहीं है

आपको किसी बड़ी साइट के सभी यूआरएल को इंडेक्स किए जाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. आपका मकसद, अपने सभी अहम पेजों और उनके कैननिकल वर्शन को इंडेक्स कराना होना चाहिए. यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करके, किसी भी यूआरएल के कैननिकल वर्शन का पता लगाया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2518195719397239745
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false