कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने का अनुरोध क्या है?
यह जानकारी कितनी सटीक है?
इस डेटा में वह जानकारी शामिल होती है जो लोग हमारे वेब फ़ॉर्म के ज़रिए, कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री हटाने का अनुरोध करते समय हमें देते हैं. लोग गलत जानकारी भी सबमिट कर सकते हैं या वेब फ़ॉर्म को गलत तरीके से भी भर सकते हैं. हम हमेशा अनुरोध के सही होने या न होने की पुष्टि नहीं कर पाते हैं. उदाहरण के लिए, अनुरोध सबमिट करने वाला व्यक्ति यह कह सकता है कि वह किसी खास देश/इलाके में रहता है, लेकिन असल में वह किसी दूसरी जगह रहता हो. डीएमसीए (DMCA) की प्रक्रिया के तहत यह बयान दिया जाना ज़रूरी है कि शिकायत करने वाला संगठन अच्छी भावना के साथ यह मानता है कि बताए गए तरीके से सामग्री के इस्तेमाल की अनुमति कॉपीराइट के मालिक, उसके एजेंट या कानून ने नहीं दी है. अनुरोध सबमिट करने वाले को झूठी गवाही के दंड के तहत यह भी स्वीकार करना होगा कि उसके पास उस कॉपीराइट के मालिक की ओर से काम करने की अनुमति है जिसका कथित तौर पर उल्लंघन किया गया है.
कभी-कभी हम कॉपीराइट के मालिकों या रिपोर्टिंग संगठनों की डुप्लिकेट प्रविष्टियां दिखा सकते हैं. इसके कई कारण हैं. उदाहरण के लिए, हमें रिपोर्टिंग संगठन के अलग-अलग विभागों, कॉपीराइट के मालिकों से नोटिस मिल सकते हैं और रिपोर्टिंग संगठन अपने नामों के लिए अलग-अलग स्पेलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या कुछ मामलों में रिपोर्टिंग संगठन कॉपीराइट के मालिकों के रूप में सदस्य कंपनियों की जानकारी दे सकते हैं और कुछ मामलों में नहीं भी दे सकते. रिपोर्टिंग संगठन और कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले अपने नाम भी बदल सकते हैं.
आप क्यों दूसरे यूआरएल को छोड़कर, कुछ ही यूआरएल को हटाते हैं?
क्या Google को कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने के गलत या जान-बूझकर भेजे गए अनुचित अनुरोध भी मिलते हैं?
समय-समय पर, हमें उन खोज नतीजों के लिए कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने के ऐसे गलत या अनुचित अनुरोध भी मिल सकते हैं जिनमें साफ़ तौर पर उल्लंघन करने वाली सामग्री मौजूद नहीं होती. एक स्वतंत्र तृतीय पक्ष ने 2006 में अनुचित और दुरुपयोग वाले निकालने के अनुरोधों की आवृत्ति का एक विश्लेषण प्रकाशित किया. हाल ही के एक अध्ययन में सामग्री हटाने की सामान्य प्रक्रियाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई.
यहां हमारी कॉपीराइट निष्कासन प्रक्रिया से सबमिट किए गए स्पष्ट रूप से अमान्य कॉपीराइट निष्कासन अनुरोधों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं.
- यू.एस. के एक प्रमुख मोशन पिक्चर स्टूडियो ने स्टूडियो से रिलीज़ की गई एक फ़िल्म का IMDb पृष्ठ और एक प्रमुख अधिकृत ऑनलाइन मीडिया सेवा पर पोस्ट किया गया आधिकारिक ट्रेलर हटाने का अनुरोध किया.
- एक मुख्य फ़िल्म स्टूडियो के लिए काम करने वाले यू.एस. के एक रिपोर्टिंग संगठन ने दो बार एक मुख्य समाचार-पत्र की वेबसाइट से एक फ़िल्म की समीक्षा हटाने का अनुरोध किया.
- यू.के. के एक ड्राइविंग स्कूल ने इस आधार पर खोज से एक प्रतिस्पर्धी का होम पेज हटाने का अनुरोध किया कि उसके प्रतिस्पर्धी ने निर्देश वाली जगह से शहरों और क्षेत्रों की वर्ण अनुसार जमाई गई सूची कॉपी कर ली है.
- एक मोशन पिक्चर, रिकॉर्ड और स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग कंपनियों के सामग्री सुरक्षा संगठन ने उनके एक ग्राहक से सबमिट कॉपीराइट निष्कासन अनुरोधों पर ले जाने वाले खोज परिणामों और उल्लंघनकारी सामग्री होस्ट न करने वाले अन्य URL को हटाने का अनुरोध किया.
- यू.एस. की एक महिला ने इस आधार पर उसके नाम और उपनाम वाली न्यायिक कार्रवाई पर ले जाने वाले खोज नतीजों को हटाने का अनुरोध किया कि उसका नाम कॉपीराइट करने लायक था.
- यू.एस. के कई लोगों ने अपने नामों को कुछ दोषारोपण, स्थान, तारीखों या नकारात्मक टिप्पणियों के साथ जोड़ने वाली ब्लॉग पोस्ट और वेब फ़ोरम पर ले जाने वाले खोज नतीजों को हटाने का अनुरोध किया.
- यू.एस. की एक कंपनी ने गलत और अनुचित व्यवहार से जुड़ी एक कर्मचारी की ब्लॉग पोस्ट पर ले जाने वाले खोज नतीजों को हटाने का अनुरोध किया.
हमने उनमें से किसी भी अनुरोध का अनुपालन नहीं किया.
डीएमसीए (DMCA) क्या है?
क्या आप केवल DMCA का अनुपालन करते हैं? अन्य कॉपीराइट कानूनों का पालन करते हैं या नहीं?
LUMEN क्या है?
आप सिर्फ़ Google Search के लिए डेटा क्यों देते हैं?
क्या इस डेटा में पूरी जानकारी शामिल है?
यह डेटा उन अनुरोधों में निर्दिष्ट जानकारी प्रदान करता है, जो हमें हमारे वेब फ़ॉर्म के माध्यम से कॉपीराइट स्वामियों से प्राप्त होते हैं और जिनमें कथित रूप से उल्लंघनकारी सामग्री पर ले जाने वाले खोज परिणामों को हटाए जाने का अनुरोध होता है. यह कुछ हद तक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, जिसमें हमें जुलाई 2011 से लेकर अब तक खोज के लिए मिले 95% कॉपीराइट निष्कासन अनुरोध शामिल हैं. इसमें नीचे बताई गई चीज़ें शामिल नहीं हैं:
- हमारे वेब फ़ॉर्म के बजाय फ़ैक्स या लिखे गए पत्र जैसे दूसरे तरीकों से सबमिट किए गए अनुरोध
- 'Google सर्च' से अलग उत्पादों से जुड़े अनुरोध (उदा., YouTube या Blogger से जुड़े अनुरोध)
- दूसरे Google उत्पादों में दिखाई देने वाली सामग्री के लिए, 'Google सर्च' को भेजे गए अनुरोध (उदा., 'सर्च' से जुड़े, लेकिन YouTube या Blogger यूआरएल को टारगेट करने वाले अनुरोध).
कॉपीराइट संबंधी निष्कासन अनुरोधों में निर्दिष्ट डोमेन के हिस्से को दिखाने के लिए आप प्रतिशत प्रदान करते हैं. इन आंकड़ों का हिसाब कैसे लगाया जाता है?
अनुरोध प्राप्त होने पर आप खोज परिणामों को कितनी जल्दी हटाते हैं?
कॉपीराइट स्वामी और रिपोर्टिंग संगठन में क्या अंतर है?
क्या आप किसी अनुरोध पर कार्रवाई करने से पहले उपयोगकर्ताओं को सूचित करते हैं?
आप उन सभी यूआरएल की सूची क्यों नहीं बनाते जिन पर आपने कार्रवाई नहीं की थी?
क्या कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने के अनुरोधों पर अपील करने के तरीके हैं?
“उन यूआरएल का % जो इंडेक्स में नहीं हैं” आंकड़े का क्या मतलब होता है?