विवादित कॉन्टेंट के बारे में जानें

Google Translate इस्तेमाल करने के दौरान, आपको ऐसे शब्दों पर मैसेज दिख सकते हैं जिन्हें विवादित लगने वाले कॉन्टेंट के तौर पर फ़्लैग किया गया हो. इससे, आपको ऐसे अनुवाद की पहचान करने में मदद मिलती है जो गलत हो सकते हैं.

अगर Translate ऐसे किसी कॉन्टेंट की पहचान करता है जिसमें ऐसी जानकारी शामिल हो जिसे उपयोगकर्ताओं ने गलत या अनुचित के तौर पर फ़्लैग किया हो, तो आपको यह मैसेज मिल सकता है, " इसमें विवादित भाषा शामिल है."

विवादित कॉन्टेंट का मैसेज तब दिख सकता है, जब:

अगर Translate आपको बताता है कि कॉन्टेंट विवादित है, तो यह आपको इसकी वजह भी बता सकता है.

हम विवादित अनुवादों को हमेशा ठीक नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए यह  गलत हो सकता है, लेकिन सबके लिए नहीं. अनुवाद आपके हिसाब से है या नहीं, यह तय करने में हम आपकी मदद करते हैं. इसके लिए, जब अनुवाद बिना किसी भेदभाव के ज़्यादातर लोगों के लिए सही न लग रहा हो, अनुवाद गलत हो या उससे कोई नुकसान पहुंच सकता हो, तो हम कॉन्टेंट के विवादित होने का मैसेज दिखाते हैं.  

सलाह: अगर आपको लगता है कि आपत्तिजनक या विवादित कॉन्टेंट का मैसेज गलत है, तो हमें अपनी शिकायत, सुझाव या राय भेजें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2472620944168840822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false