Google Translate में वॉइसमेल को लेख में बदलना

अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा है, तो आप Translate ऐप्लिकेशन से रीयल-टाइम में अनुवाद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप कक्षा में दिए गए लेक्चर या बोले गए शब्दों का अनुवाद कर सकते हैं.

बोले गए शब्दों को लेख में बदलना

अहम जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर, Google Translate के लिए माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां चालू करें.

  1. Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. लिखवाएं Speak इसके बाद वॉइसमेल को टेक्स्ट में बदलें वॉइसमेल को लेख में बदलना पर टैप करें.
    • अगर लिखवाएं Speak बटन उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है कि बोली गई भाषा का अनुवाद नहीं किया जा सकता.
  3. सबसे ऊपर, बोलने वाले व्यक्ति की भाषा चुनें.
  4. सबसे ऊपर, अनुवाद की भाषा चुनें.
    • आपके फ़ोन में, बोले गए शब्दों का अपने-आप अनुवाद होना शुरू हो जाएगा.
  5. स्पीकर की भाषा और अनुवाद की भाषा के बीच टॉगल करने के लिए, माइक के पास मौजूद टूलबार में, सेटिंग सेटिंग इसके बादमूल टेक्स्ट दिखाएं पर टैप करें.
  6. किसी अनुवाद को रोकने या बंद करने के लिए:
    • रोकने के लिए: नीले माइक नीला माइक पर टैप करें. इसके सफ़ेद माइक सफे़द माइक में बदलने का इंतज़ार करें.
    • बंद करने के लिए: वापस जाएं पर टैप करें.
सलाह: अपने फ़ॉन्ट का साइज़ बदलने के लिए, माइक के पास टूलबार में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.

ट्रांसक्रिप्ट सेव करने का तरीका

  1. ट्रांसक्रिप्शन पूरा करने के बाद सबसे ऊपर, ट्रांसक्रिप्ट सेव करें शब्दों और वाक्यों के अनुवाद के संग्रह में जोड़ें पर टैप करें.
  2. सेव की गई ट्रांसक्रिप्ट को होम स्क्रीन पर ऐक्सेस करने के लिए सबसे ऊपर, सेव की गई शब्दों और वाक्यों के अनुवाद के संग्रह में जोड़ें इसके बाद ट्रांसक्रिप्ट पर टैप करें.

ट्रांसक्रिप्ट चुनना, कॉपी करना, और शेयर करना

  • टेक्स्ट चुनने के लिए: ट्रांसक्रिप्ट स्क्रीन में टेक्स्ट को दबाकर रखें और खींचें.
  • ट्रांसक्रिप्ट में सभी टेक्स्ट चुनने के लिए:सभी चुनें पर टैप करें.
  • चुने गए टेक्स्ट को अपने क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए:कॉपी करें पर टैप करें.
  • दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ टेक्स्ट शेयर करने के लिए:शेयर करें पर टैप करें.

मिलते-जुलते लेख

iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9635804577621319591
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false