Google Translate में वॉइसमेल को लेख में बदलना

अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा है, तो आप Translate ऐप्लिकेशन से रीयल-टाइम में अनुवाद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप कक्षा में दिए गए लेक्चर या बोले गए शब्दों का अनुवाद कर सकते हैं.

बोले गए शब्दों को लेख में बदलना

आप रीयल-टाइम में अनुवाद पाने के लिए, अपने Pixel Buds का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर, Google Translate के लिए माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां चालू करें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बोलें इसके बाद बोली को टेक्स्ट में बदलें पर टैप करें.
    • अगर यह बटन बंद है, तो इसका मतलब है कि बोली जाने वाली भाषा इस सुविधा के साथ काम नहीं करती है.
  3. सबसे नीचे, वह भाषा चुनें जिससे आपको अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद पाना है.

वॉइसमेल को लेख में बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करना

  • फ़ॉन्ट का साइज़ बदलने के लिए: सबसे ऊपर मौजूद, सेटिंग Settings पर टैप करें.
  • बोलने वाले की भाषा और जिस भाषा में अनुवाद किया जाना है, उसके बारे में बताने के लिए: पसंदीदा भाषा के नीचे मौजूद, बोलें पर टैप करें.
  • किसी अनुवाद को रोकने या बंद करने के लिए:
    • रोकने के लिए: ऐनिमेशन वाले बोलें बटन रोकें पर टैप करें.
    • बंद करने के लिए: वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

ट्रांसक्रिप्ट सेव करने का तरीका

  1. बोली को लेख में बदलने के बाद: सबसे ऊपर मौजूद, ट्रांसक्रिप्ट सेव करें शब्दों और वाक्यों के अनुवाद के संग्रह में जोड़ें पर टैप करें.

सेव की गई ट्रांसक्रिप्ट ढूंढना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद, मेन्यू उसके बाद सेव की गई ट्रांसक्रिप्ट पर टैप करें.
  3. अपनी ट्रांसक्रिप्ट का नाम बदलने के लिए, मेन्यू More उसके बाद नाम बदलें पर टैप करें.

ट्रांसक्रिप्ट चुनना, कॉपी करना, और शेयर करना

  • टेक्स्ट चुनने के लिए: ट्रांसक्रिप्ट स्क्रीन में टेक्स्ट को दबाकर रखें और खींचें.
  • ट्रांसक्रिप्ट में सभी टेक्स्ट चुनने के लिए:सभी चुनें पर टैप करें.
  • चुने गए टेक्स्ट को Android क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए: कॉपी करें पर टैप करें.
  • दूसरे Android ऐप्लिकेशन पर मैसेज भेजने के लिए:शेयर करें पर टैप करें.

मिलते-जुलते लेख

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11391588050132413305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false