Translate ऐप्लिकेशन में, टेक्स्ट का अनुवाद पाने के लिए फ़ोन के कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, बोर्ड पर लिखे टेक्स्ट या हाथ से लिखे गए नोट का अनुवाद किया जा सकता है.
इमेज में मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद पाना
अहम जानकारी: अनुवाद कितना सटीक है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि टेक्स्ट कितना साफ़ दिख रहा है. ऐसा हो सकता है कि छोटे, साफ़ तौर पर समझ में न आने वाले या किसी खास शैली में लिखे गए टेक्स्ट का अनुवाद सटीक न हो.
कैमरे का इस्तेमाल करके टेक्स्ट का अनुवाद पाने के लिए:
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन खोलें.
- जिस भाषा से अनुवाद पाना है और जिस भाषा में अनुवाद पाना है उन्हें चुनें.
- जिस भाषा से अनुवाद पाना है: कोई भाषा चुनें या भाषा का पता लगाएं पर टैप करें.
- जिस भाषा में अनुवाद पाना है: वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद चाहिए.
- ऐप्लिकेशन की होम स्क्रीन पर, कैमरा पर टैप करें.
- पहले से कैप्चर की गई किसी इमेज में मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद पाने के लिए: सभी इमेज पर टैप करें.
- कैमरे का इस्तेमाल करके टेक्स्ट का अनुवाद पाने के लिए:
- कैमरे को उस टेक्स्ट की ओर पॉइंट करें जिसका आपको अनुवाद पाना है.
- शटर बटन पर टैप करें.
टेक्स्ट के किसी हिस्से का अनुवाद पाना
अनुवाद पाने के लिए इमेज के किसी भी सेक्शन को चुना जा सकता है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन खोलें.
- जिस भाषा से अनुवाद पाना है और जिस भाषा में अनुवाद पाना है उन्हें चुनें.
- जिस भाषा से अनुवाद पाना है: कोई भाषा चुनें या भाषा का पता लगाएं पर टैप करें.
- जिस भाषा में अनुवाद पाना है: वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद चाहिए.
- कैमरा पर टैप करें और शटर बटन का इस्तेमाल करें.
- अनुवाद पाने के विकल्प देखने के लिए, बड़ा करें पर टैप करें.
- भाषा चुनने की सुविधा के नीचे, “ओरिजनल टेक्स्ट दिखाएं” को चालू करने के लिए टॉगल करें.
- टेक्स्ट चुनें
- किसी शब्द को चुनने के लिए, उस पर टैप करें. इसके बाद, चुने गए टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए, टेक्स्ट चुनने वाले ऐंकर को खींचें और छोड़ें. अनुवाद किया गया टेक्स्ट, कार्ड में दिखेगा.
- अगर ओरिजनल टेक्स्ट दिखाएं को चालू किया जाता है, तो यह कैप्चर किए गए टेक्स्ट का अनुवाद नहीं दिखाएगा.
सलाह: अगर कार्ड में देखने के लिए टेक्स्ट ज़्यादा लंबा है, तो कार्ड को ऊपर की ओर खींचें और छोड़ें.
अनुवाद किए गए टेक्स्ट के साथ काम करना
इमेज पर लिखे टेक्स्ट का अनुवाद हो जाने पर, इस टेक्स्ट को कॉपी किया जा सकता है और ऐप्लिकेशन को उसे पढ़ने के लिए कहा जा सकता है. इसके अलावा, ज़्यादा जानकारी के लिए इसे Translate के होम पेज पर भेजा जा सकता है.
- टेक्स्ट का वह हिस्सा चुनें जिस पर आपको कार्रवाई करनी है.
- सबसे नीचे, कैरसेल से कोई विकल्प चुनें:
- टेक्स्ट कॉपी करना: टेक्स्ट कॉपी करने के लिए, वह टेक्स्ट चुनें जिसे कॉपी करना है. इसके बाद, टेक्स्ट कॉपी करें पर टैप करें.
- सुनना: Translate ऐप्लिकेशन की मदद से, अनुवाद किए गए टेक्स्ट को सुनने के लिए, सुनें पर टैप करें.
- Translate के होम पेज पर भेजना: ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, Translate के होम पेज पर भेजें पर टैप करें.
- खोजना: अनुवाद किए गए टेक्स्ट को Google पर खोजने के लिए, खोजें पर टैप करें.
कैमरे से अनुवाद की सुविधा को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करना
कैमरे से अनुवाद की सुविधा को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के लिए, वे भाषाएं डाउनलोड करें जिनका आपको अनुवाद करना है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन खोलें.
- कैमरा पर टैप करें.
- भाषा चुनने के लिए टैप करें.
- वह भाषा (भाषाएं) डाउनलोड करें जिसमें (जिनमें) आपको अनुवाद चाहिए.
डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, डाउनलोड की गई भाषा (भाषाओं) के लिए, कैमरे से अनुवाद की सुविधा तब भी काम करेगी, जब डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट न हो.
सबसे बेहतर नतीजे पाना
इमेज के लिए, अनुवाद के सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए:
- जांच लें कि “इससे अनुवाद करें” और “इसमें अनुवाद करें” के लिए, सही भाषाएं चुनी गई हों.
- तेज़ स्पीड वाले इंटरनेट का इस्तेमाल करें.
- कम रोशनी होने पर, कैमरा फ़्लैश पर टैप करें.
- सबसे अच्छे नतीजों के लिए, साफ़ और आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले फ़ॉन्ट इस्तेमाल करें.