लिखे हुए शब्दों का अनुवाद करना

लिखे गए शब्दों या वाक्यांशों का अनुवाद करने के लिए, Google Translate ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. Chrome या Firefox जैसे किसी वेब ब्राउज़र में भी Google Translate का इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी वेब ब्राउज़र में Google Translate का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: मोबाइल डिवाइस पर Chrome का इस्तेमाल करके अनुवाद करने के लिए, आपके मोबाइल में JavaScript का चालू होना ज़रूरी है. JavaScript चालू करने का तरीका जानें.

टेक्स्ट का अनुवाद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Translate खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अनुवाद के लिए भाषाएं चुनें.
    • जिस भाषा से अनुवाद पाना है: कोई भाषा चुनें या भाषा का पता लगाएं को चुनें.
    • जिस भाषा में अनुवाद पाना है: वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद चाहिए.
  3. बाईं ओर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में, वह टेक्स्ट डालें जिसका अनुवाद करना है.
  4. चुनें कि आपको क्या करना है:
    1. जानकारी देखें: हर नतीजे के बारे में उपलब्ध जानकारी, जैसे कि परिभाषाएं, उदाहरण या दूसरे अनुवाद देखने के लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें. फ़िलहाल, यह सुविधा चुनिंदा भाषाओं के लिए ही उपलब्ध है.
    2. सुनना: अनुवाद सुनने के लिए, सुनें सुनें पर क्लिक करें. ऑडियो सुनने की रफ़्तार बदलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर सेटिंग Settings पर क्लिक करें और सामान्य, धीमी या ज़्यादा धीमी को चुनें.
    3. कॉपी करें: अनुवाद को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, अनुवाद कॉपी करें कॉपी करें पर क्लिक करें.
    4. रेटिंग दें या बदलाव करें: सुझाए गए बदलावों से अनुवाद को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. किसी अनुवाद को रेटिंग देने या उसमें बदलाव का सुझाव देने के लिए, इस अनुवाद को रेटिंग दें पर क्लिक करें.
    5. शेयर करें: ईमेल या Twitter के ज़रिए अनुवाद भेजने के लिए, अनुवाद शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: कुछ शब्दों के कई मतलब होते हैं. अनुवाद में सही मतलब कैप्चर हो, इसके लिए टेक्स्ट को वाक्यांश या वाक्य में लिखें.

बड़े टेक्स्ट का अनुवाद करना

अपने टेक्स्ट को कॉपी करके चिपकाने पर, एक बार में 5,000 वर्णों तक का अनुवाद किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Translate खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, वह भाषा चुनें जिस भाषा से अनुवाद पाना है और जिस भाषा में अनुवाद पाना है.
    • जिस भाषा से अनुवाद पाना है: कोई भाषा चुनें या भाषा का पता लगाएं को चुनें.
    • जिस भाषा में अनुवाद पाना है: वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद चाहिए.
  3. अपने टेक्स्ट को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में चिपकाएं.
  4. अनुवाद किए गए टेक्स्ट के सेक्शन की समीक्षा की जा सकती है. सबसे नीचे मौजूद बार में, वापस जाएं वापस जाएं या आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: दस्तावेज़ों और वेबसाइटों का भी अनुवाद किया जा सकता है.

इस विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17232840891750567686
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false