होम स्क्रीन पर, अनुवाद की जाने वाली एंट्री ढूंढने के लिए, Translate विजेट का इस्तेमाल करें.
विजेट जोड़ना
अहम जानकारी:
- यह सुविधा सिर्फ़ Android 5 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों के लिए उपलब्ध है. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- आपको Google Translate ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा. Android के लिए Google Translate डाउनलोड करें.
- अपनी होम स्क्रीन पर, किसी खाली हिस्से को दबाकर रखें.
- Translate ऐप्लिकेशन के आइकॉन को भी दबाकर रखा जा सकता है.
- विजेट पर टैप करें.
- Translate विजेट ढूंढने के लिए स्क्रोल करें.
- विजेट को दबाकर रखें.
- स्क्रीन पर, विजेट को अपनी मनचाही जगह ले जाएं. उसके बाद, अपनी उंगली उठा लें.
विजेट का साइज़ बदलना
- अपनी होम स्क्रीन पर, Translate विजेट को दबाकर रखें.
- उंगली उठाने के बाद, विजेट के कोनों पर, बिंदुओं को छुएं और खींचकर छोड़ें.
- इसके बाद, विजेट से बाहर टैप करें.
तेज़ कार्रवाई टूलबार का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: अनुवाद के लिए चुनी गई भाषाओं के आधार पर, सभी तेज़ कार्रवाइयां हर समय उपलब्ध नहीं होती हैं.
- खोज बार: Translate ऐप्लिकेशन जल्दी से खोलने के लिए, अनुवाद की भाषा के इंंडिकेटर पर टैप करें.
- बोले गए शब्दों का अपने-आप टाइप होना: बोले गए शब्द अपने-आप सीधे टेक्स्ट फ़ील्ड में टाइप हो जाएं, इसके लिए माइक के आइकॉन पर टैप करें.
- बातचीत: किसी शब्द या वाक्यांश का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने के लिए, बातचीत के आइकॉन पर टैप करें.
- वॉइसमेल को लेख में बदलना: अपनी बातचीत का रीयल टाइम में अनुवाद पाने और उसे लेख में बदलने के लिए, वॉइसमेल को लेख में बदलें पर टैप करें.
- वर्ड लेंस: कैमरे के सामने मौजूद टेक्स्ट का अपने-आप अनुवाद पाने के लिए, कैमरा पर टैप करें.
- क्लिपबोर्ड पर मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद पाना: कॉपी किए गए किसी शब्द या वाक्यांश का फटाफट अनुवाद पाने के लिए, क्लिपबोर्ड पर टैप करें.
सेव किए गए अनुवाद और इतिहास
आपको सेव किए गए अनुवाद देखने का विकल्प मिलेगा. साथ ही, अनुवाद सेव करने या उन्हें क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने और इतिहास टैब में जाकर, अनुवाद का पूरा इतिहास देखने जैसे विकल्प भी मिलेंगे.
पिछले अनुवादों को ढूंढने के लिए, शीर्षक बार पर टैप करें. यहां से, ये काम किए जा सकते हैं:
- स्क्रोल करना: अपने अनुवाद का इतिहास और सेव किए गए अनुवादों को ढूंढने के लिए, “इतिहास” या “सेव किए गए” में जाकर, ऊपर की ओर स्क्रोल करें.
- टैब: अपने अनुवाद के इतिहास और सेव किए गए अनुवादों के बीच स्विच करने के लिए, “इतिहास” या “सेव किए गए” के बगल में मौजूद, स्विच करें पर टैप करें.
- कॉपी करना: अनुवाद को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, अनुवाद के बगल में मौजूद, कॉपी करें पर टैप करें.
- सेव करना: अनुवाद को सेव करने के लिए, अनुवाद के बगल में मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
- अनुवाद सुनना: अनुवाद किए गए वाक्यांश को सुनने के लिए, सुनें पर टैप करें.
- अनुवाद पर टैप करने से, Translate ऐप्लिकेशन में अनुवाद की जानकारी खुलेगी.
- यह सुविधा सभी भाषाओं के लिए उपलब्ध नहीं है.