Google Calendar में टास्क बनाना और उन्हें मैनेज करना

Google Calendar में टास्क बनाए जा सकते हैं, उन्हें देखा जा सकता है, और उनमें बदलाव किया जा सकता है.

अहम जानकारी: Google Calendar में आपके टास्क सिर्फ़ आपको दिखते हैं.

कोई टास्क बनाना

Calendar में टास्क बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. अपने कैलेंडर में, कोई विकल्प चुनें:
    • किसी खाली स्लॉट पर क्लिक करें.
    • सबसे ऊपर बाईं ओर, बनाएं पर क्लिक करें.
  3. टास्क पर क्लिक करें.
  4. अपने टास्क का ब्यौरा डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: Calendar में, टास्क देखे जाने वाले दिन से लेकर पिछले एक साल के दौरान "पूरे नहीं किए गए सभी टास्क" की सूची देखी जा सकती है.

Calendar में Tasks का इस्तेमाल करके टास्क बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    • Calendar में Tasks खोलें.
    • सबसे ऊपर दाईं ओर, Tasks पर क्लिक करें.
  2. बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपने टास्क का ब्यौरा डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • किसी मौजूदा सूची में टास्क जोड़ने के लिए, सबसे ऊपर, टास्क जोड़ें पर क्लिक करें.
  • जिन टास्क के लिए तारीख सेट की गई है वे आपके कैलेंडर में भी दिखेंगे.

टास्क देखना, उनमें बदलाव करना या उन्हें मिटाना

टास्क को अपने कैलेंडर पर देखने के लिए, ज़रूरी है कि टास्क की कोई तारीख सेट की गई हो.

अपने टास्क देखना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाएं पैनल में, “मेरे कैलेंडर” पर जाएं.
    • “मेरे कैलेंडर” ढूंढने के लिए, आपको मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करना पड़ सकता है.
  3. पक्का करें कि “Tasks” के बगल में मौजूद बॉक्स पर, चुने हुए का निशान लगा हो.

अहम जानकारी: Calendar में, टास्क देखे जाने वाले दिन से लेकर पिछले एक साल के दौरान "पूरे नहीं किए गए सभी टास्क" की सूची देखी जा सकती है.

सभी टास्क छिपाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाएं पैनल में, “मेरे कैलेंडर” में जाकर, Tasks के बगल में मौजूद बॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
    • “मेरे कैलेंडर” ढूंढने के लिए, आपको मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करना पड़ सकता है.
किसी टास्क में बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. जिस टास्क में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें. इसके बाद, इसके बाद टास्क में बदलाव करें Edit task पर क्लिक करें.
  3. टास्क की किसी जानकारी में बदलाव करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • साइड पैनल में जाकर भी टास्क में बदलाव किए जा सकते हैं या Calendar में मौजूद Tasks की मदद से भी टास्क में बदलाव किए जा सकते हैं.
  • अगर आपको बार-बार होने वाले टास्क की सीरीज़ में, अगले टास्क की तारीख और समय में बदलाव करना है, तो तारीख पर क्लिक करें.
  • सभी टास्क की तारीख और समय बदलने के लिए, टास्क को दोहराए जाने की जानकारी पर क्लिक करें.
टास्क पर ‘पूरा हो गया’ का निशान लगाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. उस टास्क पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. इसके बाद, सबसे नीचे दाईं ओर, पूरा हुआ का निशान लगाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

पूरे हो चुके टास्क को छिपाना

पूरे हो चुके टास्क को अपने कैलेंडर पर क्रॉस का निशान लगाकर छिपाने के लिए, सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

  1. “सेटिंग” की दाईं ओर मौजूद ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
  2. पूरे हो चुके टास्क दिखाएं से चुने हुए का निशान हटाएं.

आपकी सेटिंग में

  1. कंप्यूटर पर, Google Calendar पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, विकल्प देखें पर क्लिक करें.
  4. पूरे हो चुके टास्क दिखाएं को बंद करें.
असाइन किए गए टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. कैलेंडर ग्रिड में, उस टास्क पर क्लिक करें जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, विकल्प ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. स्पैम के तौर पर शिकायत करें इसके बाद स्पैम के तौर पर शिकायत करें पर क्लिक करें.

असाइन किए गए टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर करने का तरीका जानें

किसी टास्क को मिटाना
  1. Google Calendar खोलें.
  2. जिस टास्क को मिटाना है उस पर क्लिक करें उसके बाद मिटाएं रिमाइंडर मिटाएं पर क्लिक करें.
पूरे नहीं किए गए टास्क ढूंढना और उनमें बदलाव करना

पिछले एक साल के दौरान पूरे नहीं किए गए सभी टास्क देखने के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. किसी दिन का शेड्यूल देखते समय, पूरे नहीं किए गए टास्क पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, एक पॉप-अप सूची खुलेगी. उसमें से उन टास्क को चुनें जिन्हें अपडेट करना है. आपके पास, टास्क अपडेट करने के ये विकल्प होते हैं:
    • जिस टास्क में बदलाव करना है उसकी दाईं ओर कर्सर घुमाएं. बदलाव करें Edit task पर क्लिक करें. बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
    • जिस टास्क को मिटाना है उसकी दाईं ओर कर्सर को स्वाइप करें. बदलाव करें Edit task उसके बाद मिटाएं रिमाइंडर मिटाएं पर क्लिक करें.
    • जिस टास्क पर 'पूरा हुआ' का निशान लगाना है उसकी दाईं ओर कर्सर को स्वाइप करें. 'पूरा हुआ' का निशान लगाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: Google Calendar से टास्क छिपाने पर, पूरे नहीं किए गए टास्क की सूची भी बंद की जा सकती है. सभी टास्क छिपाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5523613591868452208
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false