अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
Google Tag Manager का झलक और डीबग मोड आपको उस साइट को ब्राउज़ करने की सुविधा देता है जिस पर आपका कंटेनर कोड लागू किया गया है, ठीक उसी तरह जैसे कि मौजूदा कंटेनर ड्राफ़्ट लागू किया गया हो. इससे, आप किसी कंटेनर कॉन्फ़िगरेशन को पब्लिश किए जाने से पहले उसकी जांच कर सकते हैं. आपने जिस साइट की झलक देखी है वह Tag Assistant से कनेक्ट की गई होती है, ताकि आप यह देख सकें कि कौनसे टैग ट्रिगर हुए और किस क्रम में.
झलक और डीबग मोड चालू करना
मौजूदा फ़ाइल फ़ोल्डर के लिए झलक और डीबग मोड चालू करने के लिए:
- https://tagmanager.google.com पर जाएं.
- अपने Google खाते में साइन इन करें. नया Google खाता बनाने का तरीका जानें.
- आपको जिस Tag Manager कंटेनर में बदलाव करना है उसे खोलें.
- किसी नए टैब में Google Tag Assistant लॉन्च करने के लिए, फ़ाइल फ़ोल्डर टैब में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद झलक देखें पर क्लिक करें.
- अपनी साइट का यूआरएल डालें.
- यूआरएल में जोड़े गए दूसरे डीबग पैरामीटर की वजह से, कुछ साइटों या पेजों में गड़बड़ी हो सकती है. अगर ऐसा है, तो आप यूआरएल में डीबग सिग्नल शामिल करें वाले बॉक्स से सही का निशान हटा सकते हैं.
- कनेक्ट करें पर क्लिक करें. आपकी साइट एक नई विंडो में खुलती है और सबसे नीचे दाईं ओर कनेक्ट की गई के तौर पर दिखती है.
अगर आपने Tag Assistant Companion Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल किया है, तो आपकी वेबसाइट नई विंडो के बजाय नए टैब में खुलेगी.
- डीबग इंटरफ़ेस ऐक्सेस करने के लिए, टैग सहायक टैब पर फिर से क्लिक करके जारी रखें पर क्लिक करें.
आप टैग सहायक चालू करने वाले पेज से, डीबग करने के लिए भी अपनी साइट की झलक देख सकते हैं.
कंटेनर के पुराने वर्शन की झलक देखने के लिए:
- अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में सबसे ऊपर नेविगेशन में, वर्शन पर क्लिक करें.
- वह वर्शन ढूंढें जिसकी झलक आप देखना चाहते हैं. इसके बाद, ज़्यादा कार्रवाइयां पर क्लिक करें और झलक देखें चुनें.
झलक और डीबग मोड का इस्तेमाल करना
झलक और डीबग मोड चालू होने के बाद, आपने जो पेज डाला है उसके लिए एक नई विंडो खुलेगी. डीबग इंटरफ़ेस आपके टैग के बारे में पूरी जानकारी दिखाता है. इसमें, यह जानकारी भी शामिल होती है कि टैग कैसे सक्रिय किए जा रहे हैं और कौनसा डेटा प्रोसेस किया जा रहा है. डीबग इंटरफ़ेस सिर्फ़ उसी ब्राउज़र पर दिखेगा जिसका इस्तेमाल झलक मोड चालू करने या शेयर किए गए उपयोगकर्ताओं के लिए किया गया था. यह आपकी वेबसाइट पर आने वाले आम लोगों को नहीं दिखता.
टैग और ट्रिगर सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं और उनसे जुड़ी सेवाओं को वे कौनसा डेटा भेज रहे हैं, यह जानने के लिए, डीबग इंटरफ़ेस में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करें. जैसे-जैसे आप झलक देखी गई अपनी वेबसाइट पर क्लिक करते जाएंगे वैसे-वैसे डिबग इंटरफ़ेस, टैग के सक्रिय होने की जानकारी को अपडेट करता जाएगा. आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि कोई टैग सक्रिय हुआ या नहीं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सक्रिय होने या न होने के पीछे कौनसा ट्रिगर था.
सर्वर कंटेनर के लिए, डीबग इंटरफ़ेस में अलग-अलग टैब होते हैं. सर्वर साइड टैगिंग के लिए, झलक मोड का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, सर्वर कंटेनर की झलक देखें और उन्हें डीबग करें पढ़ें.
झलक और डीबग मोड शेयर करना
जब झलक और डीबग करें मोड चालू होते हैं, तब झलक देखा जा चुका कंटेनर कॉन्फ़िगरेशन और टैग सहायक डीबग इंटरफ़ेस सिर्फ़ उसी ब्राउज़र से दिखेगा जिस पर आपने झलक और डीबग मोड चालू किया था. आप पसंद के मुताबिक बनाए गए यूआरएल से दूसरे लोगों के साथ यह झलक शेयर कर सकते हैं.
आपके साथ काम करने वाले किसी व्यक्ति के साथ अपने फ़ाइल फ़ोल्डर के कॉन्फ़िगरेशन की झलक शेयर करने के लिए:
- Tag Assistant में, ज़्यादा कार्रवाइयां पर क्लिक करें. इसके बाद, शेयर करें को चुनें.
- डीबग सेशन शेयर करें डायलॉग में, अपनी टारगेट वेबसाइट का डोमेन और वे टैग डालें जिन्हें डीबग किया जाना है.
- इसके बाद खुलने वाले बॉक्स में मौजूद झलक का यूआरएल कॉपी करें.
- झलक वाले कॉपी किए गए यूआरएल को इलेक्ट्रॉनिक मैसेज में चिपकाएं और अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति को भेज दें. झलक वाले यूआरएल से, उपयोगकर्ता आपकी साइट से झलक मोड में कनेक्ट हो सकते हैं और टैग सहायक डीबग इंटरफ़ेस देख सकते हैं.
आप अपने फ़ाइल फ़ोल्डर से कंटेनर के मौजूदा या पुराने वर्शन भी शेयर कर सकते हैं:
- अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में सबसे ऊपर नेविगेशन में, वर्शन पर क्लिक करें.
- वह वर्शन ढूंढें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद, ज़्यादा कार्रवाइयां पर क्लिक करें और झलक शेयर करें चुनें.
- 'झलक शेयर करें' डायलॉग में, टारगेट की गई अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें. उदाहरण के लिए, https://example.com/.
- इसके बाद खुलने वाले बॉक्स में मौजूद झलक का यूआरएल कॉपी करें.
- झलक वाले कॉपी किए गए यूआरएल को इलेक्ट्रॉनिक मैसेज में चिपकाएं और अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति को भेज दें. झलक वाले यूआरएल से, उपयोगकर्ता आपकी साइट से झलक मोड में कनेक्ट हो सकते हैं और टैग सहायक डीबग इंटरफ़ेस देख सकते हैं.
झलक और डीबग मोड से बाहर निकलना
झलक मोड से बाहर निकलने और डीबग करना बंद करने के लिए:
- टैग सहायक डीबग इंटरफ़ेस के ऊपरी बाएं कोने में मौजूद X पर क्लिक करें.
- टैग सहायक चालू करने वाले पेज पर, डीबग करना बंद करें पर क्लिक करें.