हाल ही में, Google के विज्ञापन दिखाने वाले सिस्टम को रूस में निलंबित कर दिया गया था. इसी निलंबन का दायरा बढ़ाते हुए हमने कुछ और कदम उठाए हैं. इसके तहत, हम रूस में Analytics 360 और Tag Manager 360 पर नए खाते बनाने पर रोक लगा रहे हैं. साथ ही, हमने यह फ़ैसला किया है कि रूस में मौजूद, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, दुनिया में कहीं भी Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर अपने विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगी.
Google Tag Manager 360 में टैग मैनेजमेंट को आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए, एंटरप्राइज़ लेवल की सहायता और सुविधाएं जुड़ जाती हैं. यह सुविधा, मौजूदा सिस्टम के साथ आसानी से काम करती है.
Tag Manager 360 को Google Marketing Platform से जोड़ा गया है. यह एंटरप्राइज़ पर फ़ोकस करने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराता है. Tag Manager 360 में एक सेवा स्तर समझौता भी शामिल होता है, जिसमें कंटेनर सेवा और कॉन्फ़िगरेशन इंटरफ़ेस उपलब्ध होती हैं. साथ ही, प्रॉडक्ट से जुड़ी सहायता देने वाली विशेषज्ञों की टीम का ऐक्सेस भी होता है.