सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

समुदाय टेम्प्लेट गैलरी

'Google टैग प्रबंधक' की समुदाय टेम्प्लेट गैलरी से आप, 'टैग प्रबंधक' के उपयोगकर्ता के तौर पर, समुदाय की ओर से बनाए गए टैग और वैरिएबल टेम्प्लेट खोज पाएंगे. साथ ही, उन्हें अपने कंटेनर में जोड़ पाएंगे.

ध्यान दें: गैलरी की सामग्री तीसरे पक्ष के डेवलपर ने मुहैया कराई है, Google ने नहीं. तीसरे पक्ष के टेम्प्लेट की परफ़ॉर्मेंस, क्वालिटी या सामग्री के बारे में Google न तो कोई वादा करता है और न ही इनकी ज़िम्मेदारी लेता है.

गैलरी ब्राउज़ करें

समुदाय टेम्प्लेट गैलरी में सभी उपलब्ध चालू टैग और वैरिएबल टेम्प्लेट की सूची होती है. गैलरी ब्राउज़ करने के लिए, tagmanager.google.com/gallery पर जाएं.

हर टेम्प्लेट के ज़्यादा जानकारी वाले पेज से टेम्पलेट, लेखक, और ज़रूरी अनुमति से जुड़ी जानकारी मिलती है. ज़्यादा जानकारी वाले पेज से टेम्पलेट के GitHub डेटा संग्रह स्थान का एक लिंक मिलेगा. इसमें ज़्यादा जानकारी, दस्तावेज़, और सहायता के लिए लेखक की ओर से दिए गए लिंक भी हो सकते हैं.

'टैग प्रबंधक' में जाकर एक टेम्प्लेट जोड़ें

आप सीधे 'टैग प्रबंधक' में जाकर, समुदाय टेम्प्लेट गैलरी के टैग और वैरिएबल टेम्प्लेट जोड़ सकते हैं.

नया टैग टेम्प्लेट खोजने और जोड़ने के लिए:

  1. 'टैग प्रबंधक' में जाकर टेम्प्लेट पर क्लिक करें.
  2. टैग टेम्प्लेट सेक्शन में, खोज गैलरी पर क्लिक करें.
  3. सूची को फ़िल्टर करके खोज फ़ील्ड खोलने के लिए, खोजना पर क्लिक करें. साथ ही, उस शब्द वाले सभी टैग को दिखाने के लिए कुछ टेक्स्ट टाइप करें, जैसे कि "रीमार्केटिंग".
  4. जानकारी देखने के लिए किसी टेम्प्लेट एंट्री पर क्लिक करें.
  5. टेम्पलेट जोड़ने के लिए, फ़ाइल फोल्डर में जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी टेम्प्लेट की अनुमतियों की समीक्षा करें. अगर आप टेम्प्लेट पर भरोसा करते हैं, तो जोड़ें पर क्लिक करें. (अगर आप रद्द करना चाहते हैं, तो न जोड़ें पर क्लिक करें.)

जब आप कोई नया टैग जोड़ते हैं, तब आपके कंटेनर में जोड़े गए टैग टेम्प्लेट, उपलब्ध विकल्प के तौर पर दिखाए जाएंगे. आप इन टैग का इस्तेमाल किसी भी दूसरे टैग की तरह कर सकते हैं. टैग टेम्प्लेट, 'टैग प्रबंधक' यूज़र इंटरफ़ेस के टेम्प्लेट सेक्शन में भी उपलब्ध हैं.

नया वैरिएबल टेम्प्लेट खोजने और जोड़ने के लिए:

  1. 'टैग प्रबंधक' में जाकर टेम्प्लेट पर क्लिक करें.
  2. वैरिएबल टेम्प्लेट सेक्शन में खोज गैलरी पर क्लिक करें.
  3. सूची को फ़िल्टर करके खोज फ़ील्ड खोलने के लिए, खोजना पर क्लिक करें. साथ ही, उस शब्द वाले सभी टैग को दिखाने के लिए कुछ टेक्स्ट टाइप करें, जैसे कि "रीमार्केटिंग".
  4. जानकारी देखने के लिए किसी टेम्प्लेट एंट्री पर क्लिक करें.
  5. टेम्पलेट जोड़ने के लिए, फ़ाइल फोल्डर में जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी टेम्प्लेट की अनुमतियों की समीक्षा करें. अगर आप टेम्प्लेट पर भरोसा करते हैं, तो जोड़ें पर क्लिक करें. (अगर आप रद्द करना चाहते हैं, तो न जोड़ें पर क्लिक करें.)

जब आप कोई नया वैरिएबल जोड़ते हैं, तब आपके कंटेनर में जोड़े गए वैरिएबल टेम्प्लेट, उपलब्ध विकल्प के तौर पर दिखाए जाएंगे. आप किसी दूसरे वैरिएबल की तरह इन वैरिएबल टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टेम्प्लेट, 'टैग प्रबंधक' यूज़र इंटरफ़ेस के टेम्प्लेट सेक्शन में भी उपलब्ध हैं.

टेम्प्लेट अपडेट करना

अगर किसी इंपोर्ट किए गए टेम्प्लेट के लिए प्रकाशक की ओर से जानकारी मिलती है, तो आपको 'टैग प्रबंधक' में सूचित किया जाएगा कि आपके कंटेनर की मुख्य स्क्रीन के सबसे ऊपर सूचना बार में एक अपडेट उपलब्ध है.

टेम्प्लेट अपडेट करने के लिए:

  1. अपडेट सूचना बार में, देखें पर क्लिक करें. अपडेट वाले टेम्प्लेट की सूची दिखाई देगी.
  2. उस एंट्री पर क्लिक करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. मौजूदा वर्शन और नए वर्शन के बीच अंतर की तुलना करने वाला पेज दिखाई देगा.
  3. अपडेट किया गया वर्शन इंस्टॉल करने के लिए, अपडेट स्वीकार करें पर क्लिक करें. फ़ील्ड के मान और कॉन्फ़िगरेशन, वर्शन के बीच बनाए रखे जाएंगे. (या इस वर्शन को अनदेखा करने के लिए, अभी अपडेट नहीं करें पर क्लिक करें.)
  4. अगर ज़रूरी हो, तो अपडेट को लागू करने के लिए अपने कंटेनर की जांच करें. साथ ही, उसे दोबारा प्रकाशित करें.

इंपोर्ट किए गए टेम्प्लेट में बदलाव करें (बेहतर)

गैलरी से टैग या वैरिएबल टेम्प्लेट इंपोर्ट किए जाने के बाद, आप टेम्पलेट संपादक में जाकर इसमें बदलाव कर सकते हैं. कस्टम टेम्प्लेट में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, डेवलपर दस्तावेज़ देखें.

कस्टम टेम्प्लेट में बदलाव करने से उसके काम करने के तरीके पर असर पड़ सकता है. टेम्प्लेट संपादक ऐसे होने चाहिए कि वे JavaScript पर आसानी से काम कर सकें. साथ ही, किसी भी तरह की समस्या होने पर उनमें किए गए बदलावों को पहले जैसा किया जा सके. इस सुविधा का इस्तेमाल पूरी सावधानी से करें.

अगर टेम्पलेट में बदलाव किया जाता है, तो टेम्प्लेट प्रकाशक की ओर से अपडेट मिलने के बाद इसे अपडेट नहीं किया जाएगा. अगर आपको समुदाय से किसी टेम्प्लेट को फिर से इंपोर्ट करना है, तो आप बदलावों को खारिज कर सकते हैं और पसंद के मुताबिक टेम्पलेट को फिर से इंपोर्ट कर सकते हैं, ताकि यह अप-टू-डेट रहे.

टेम्पलेट प्रकाशित करना

अगर आप समुदाय टेम्प्लेट गैलरी में सबमिशन के लिए टेम्प्लेट बनाना और प्रकाशित करना चाहते हैं, तो हमारे डेवलपर दस्तावेज़, अपलोड करने से जुड़े निर्देश, और स्टाइल गाइड देखें.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7808769510288816575
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false