सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

JavaScript गड़बड़ी ट्रिगर

Google टैग प्रबंधक के 'JavaScript गड़बड़ी ट्रिगर' का इस्तेमाल किसी JavaScript अपवाद (window.onError) का पता नहीं लगने पर टैग को सक्रिय करने के लिए किया जाता है. इस टैग का इस्तेमाल किसी आंकड़े वाले टूल में गड़बड़ी के मैसेज को लॉग करने के लिए किया जा सकता है. किसी JavaScript गड़बड़ी ट्रिगर का इस्तेमाल करके गड़बड़ी के मैसेज को कैप्चर करें और टैग के सक्रिय होने पर उस वैरिएबल का मान भेजें.

'JavaScript गड़बड़ी ट्रिगर' को कॉन्फ़िगर करने के लिए:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और JavaScript गड़बड़ी ट्रिगर प्रकार चुनें.

ट्रिगर के सक्रिय होने पर, नीचे दिए गए बिल्ट-इन वैरिएबल भरे जाएंगे:

  • गड़बड़ी का मैसेज: JavaScript गड़बड़ी के मैसेज का टेक्स्ट.
  • गड़बड़ी वाला यूआरएल: उस पेज का यूआरएल, जिसमें गड़बड़ी हुई.
  • गड़बड़ी वाली पंक्ति: कोड की वह पंक्ति संख्या, जिसमें गड़बड़ी मिली थी.
'JavaScript गड़बड़ी ट्रिगर' ऐसी गड़बड़ियों की रिपोर्ट नहीं करेगा, जो टैग प्रबंधक लोड होने से पहले होती हैं और सिर्फ़ ऐसे अपवाद की रिपोर्ट करेगा, जिन्हें पकड़ा न जा सका हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1453225686961824477
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false