सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

ऐलीमेंट दृश्यता ट्रिगर

जब चुना गया कोई ऐलीमेंट वेब ब्राउज़र के व्यूपोर्ट में दिखने लायक बन जाता है, तो Google टैग प्रबंधक का ऐलीमेंट दृश्यता ट्रिगर सक्रिय हो जाता है. जब ब्राउज़र टैब, स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ऐप्लिकेशन, या ऐलीमेंट की स्थिति या दृश्यता पर असर डालने वाले प्रोग्रामेटिक रूटीन में चला जाता है, तो ऐलीमेंट को दिखने लायक बनाने वाले इवेंट में पेज लोड, स्क्रोल शामिल हो जाते हैं.

ऐलीमेंट दृश्यता ट्रिगर को कॉन्फ़िगर करने के लिए:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और ट्रिगर प्रकार में ऐलीमेंट दृश्यता चुनें.

चुनने का तरीका मेन्यू का इस्तेमाल करके चुनें कि ऐलीमेंट, आईडी विशेषता के ज़रिए चुने जाने हैं या CSS चयनकर्ता के ज़रिए:

  • आईडी: इसमें किसी एलीमेंट के आईडी विशेषता के मान के आधार पर एक एलीमेंट चुना जाता है.
  • CSS चयनकर्ता: इसमें दिए गए CSS चयनकर्ता पैटर्न के आधार पर एक या एक से ज़्यादा ऐलीमेंट चुने जाते हैं.

आपके पास यह तय करने के लिए भी दो विकल्प होंगे कि ट्रिगर कितनी बार सक्रिय होने चाहिए:

  • हर पेज में एक बार: ट्रिगर हर पेज में सिर्फ़ एक ही बार सक्रिय होगा. अगर किसी दिए गए पेज पर मौजूद कई एलीमेंट का मिलान आईडी या CSS के आधार पर होता है, तो ट्रिगर उनमें से किसी एक के उस पेज पर केवल पहली बार दिखाई देने पर ही सक्रिय होगा. अगर उपयोगकर्ता पेज को फिर से लोड करता है या किसी नए पेज पर जाता है, तो ट्रिगर रीसेट हो जाएगा और चुने गए एलीमेंट की दृश्यता के आधार पर फिर से सक्रिय हो सकता है.
  • हर एलीमेंट में एक बार: ट्रिगर हर पेज में चुने गए हर एलीमेंट के लिए केवल एक बार चालू होगा. अगर किसी दिए गए पेज पर मौजूद एक से ज़्यादा ऐलीमेंट का मिलान CSS चयनकर्ता की ओर से होता है, तो यह ट्रिगर उनमें से प्रत्येक के उस पेज पर पहली बार दिखाई देने पर ही सक्रिय होगा. अगर किसी पेज पर एक से ज़्यादा ऐलीमेंट में एक ही आईडी है, तो सिर्फ़ सबसे पहले मेल खाने वाला ऐलीमेंट ही इस ट्रिगर को सक्रिय करेगा. हालांकि, अगर आपने बेहतर सेटिंग में DOM बदलावों पर नज़र रखें विकल्प को चालू किया हुआ है और पेज पर एक ही आईडी वाले एक से ज़्यादा ऐलीमेंट हैं, तो नज़र रखने वाले DOM बदलाव की वजह से, पहले मेल खाने वाले ऐलीमेंट के हटने पर इस विकल्प से ट्रिगर फिर से सक्रिय हो सकता है. अगर उपयोगकर्ता पेज को फिर से लोड करता है या किसी नए पेज पर जाता है, तो ट्रिगर रीसेट हो जाएगा और चुने गए ऐलीमेंट की दृश्यता के आधार पर फिर से सक्रिय हो सकता है.
  • ऐलीमेंट के हर बार स्क्रीन पर नज़र आने की संख्या: चाहे प्रोग्रामेटिक रूप से हो या फिर उपयोगकर्ता इंटरैक्शन से, हर बार मिलान ऐलीमेंट के दिखाई देने पर ट्रिगर सक्रिय होगा.

बेहतर सेटिंग

  • नज़र आने वाला कम-से-कम प्रतिशत: डिफ़ॉल्ट रूप से, किसी ईवेंट को ट्रिगर करने के लिए ऐलीमेंट का कम-से-कम 50% हिस्सा स्क्रीन पर दिखना चाहिए. यहां से आप तय कर सकते हैं कि ट्रिगर के सक्रिय होने से पहले चुने गए ऐलीमेंट का कितना हिस्सा स्क्रीन पर दिखना चाहिए.

  • स्क्रीन पर दिखाई देते रहने का कम-से-कम समय सेट करें: इस बॉक्स को चुनकर तय करें कि ट्रिगर सक्रिय होने से पहले चुना गया ऐलीमेंट कितनी देर तक स्क्रीन पर दिखाई देना चाहिए (तय किए गए दिखाई देने वाले कम-से-कम प्रतिशत पर). डिफ़ॉल्ट रूप से, यह विकल्प चालू नहीं होता और चुने गए ऐलीमेंट के दिखाई देते ही ट्रिगर सक्रिय हो जाएगा.

    नोट: किसी चुने गए ऐलीमेंट के स्क्रीन पर दिखाई देते रहने का समय हर पेज व्यू पर बढ़ता हुआ समय होता है. दूसरे शब्दों में, अगर कोई ऐलीमेंट 5000 मिलीसेकंड तक नज़र आता है, दृश्य से बाहर चला जाता है और फिर दूसरे 5000 मिलीसेकंड के लिए वापस नज़र आता है, तो स्क्रीन पर दिखाई देते रहने का कुल समय 10,000 मिलीसेकंड होगा. अगर उपयोगकर्ता पेज को फिर से लोड करता है या किसी नए पेज पर जाता है, तो ट्रिगर (और स्क्रीन पर दिखाई देते रहने का समय) रीसेट हो जाएगा.

  • DOM बदलावों पर नज़र रखें: इस बॉक्स को चुनकर DOM बदलावों के रूप में दिखाई देने वाले मेल खा रहे ऐलीमेंट पर नज़र रखने के लिए ट्रिगर चालू करें.

अगर स्क्रीन पर दिखाई देते रहने का कम-से-कम समय सेट है या DOM बदलावों पर नज़र रखने के लिए ट्रिगर को कॉन्फ़िगर किया गया है, तो टैग प्रबंधक चुने गए ऐलीमेंट की स्थिति पर नज़र रखेगा. जब किसी दिए गए पेज पर एक से ज़्यादा ऐलीमेंट मेल खाते हों, तो पेज के परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. सबसे बढ़िया परफ़ॉर्मेंस के लिए, यह पक्का करें कि आपका CSS चयनकर्ता बहुत ज़्यादा ऐलीमेंट से मेल नहीं खाता है या इसके बजाय अपने चुनने के तरीके के रूप में आईडी का इस्तेमाल करें.

जब कोई ऐलीमेंट दृश्यता ट्रिगर सक्रिय होता है, तो नीचे दिए गए वैरिएबल अपने आप भरे जाते हैं:

  • दिखाई देने का प्रतिशत: एक अंकीय मान (0-100) है, जो यह दिखाता है कि ट्रिगर के सक्रिय होने पर चुने गए ऐलीमेंट का कितना हिस्सा दिखाई देगा.

  • स्क्रीन पर दिखाई देने का समय: एक अंकीय मान है, जो यह दिखाता है कि ट्रिगर के सक्रिय होने से पहले चुना गया ऐलीमेंट कितने मिलीसेकंड तक दिखाई देगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15296678819913306956
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false