सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

टाइमर ट्रिगर

'Google टैग प्रबंधक' के टाइमर ट्रिगर से आप तय किए गए समय इंटरवल पर इवेंट को 'टैग प्रबंधक' में भेज सकते हैं. इस ट्रिगर का इस्तेमाल करके वह समय मापें, जिसे उपयोगकर्ता किसी काम को पूरा करने के लिए किसी पेज पर बिताता है (उदाहरण के लिए, लेख पढ़ने का समय, फ़ॉर्म भरने का समय या खरीदारी पूरी करने का समय.)

कोई नया टाइमर ट्रिगर बनाने के लिए:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और टाइमर ट्रिगर प्रकार चुनें.
  3. इवेंट के नाम के लिए डिफ़ॉल्ट मान gtm.timer है. यह मान इवेंट के नाम को उसी रूप में रखता है जैसा इस 'टैग प्रबंधक' में भेजा गया था. डिफ़ॉल्ट मान gtm.timer होता है और ज्यादातर मामलों में इस मान को बदलने की कोई ज़रूरत नहीं होती. आप इस इवेंट नाम का इस्तेमाल कस्टम इवेंट ट्रिगर बनाने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिए: कोई इवेंट नाम "timer5" तय करें और फिर एक दूसरा कस्टम इवेंट ट्रिगर बनाएं, जहां शर्त "इवेंट timer5 के बराबर है" हो.
  4. कोई इंटरवल मिलीसेकंड में जोड़ें. ट्रिगर तय इंटरवल पर सक्रिय करेगा (उदाहरण के लिए, हर 5000 मिलीसेकंड पर.)
  5. यह तय करने के लिए सीमा का मान जोड़ें कि ट्रिगर ज़्यादा-से-ज़्यादा कितनी बार सक्रिय करेगा. ट्रिगर इवेंट को कितनी बार सक्रिय करता है, यह भरे जाने के लिए उपयोगकर्ता के पेज छोड़ने तक इसे खाली छोड़ें.
  6. "यह ट्रिगर उस समय चालू करें, जब ये सभी शर्तें सही हों" सेक्शन में, वैरिएबल, ऑपरेटर और मान तय करें. इस चरण से यह पक्का हो जाएगा कि ट्रिगर श्रोता सिर्फ़ ज़रूरत पड़ने पर ही चालू होता है. इससे पूरी वेबसाइट के परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
  7. ट्रिगर को सेव करें और कंटेनर को प्रकाशित करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10747886986175666129
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false