सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

क्लिक ट्रिगर

Google टैग प्रबंधक के क्लिक ट्रिगर का इस्तेमाल क्लिक इवेंट के आधार पर टैग को सक्रिय करने के लिए करें. जब ट्रिगर शर्तों से मेल खाने वाले पेज पर किसी ऐलीमेंट को क्लिक किया जाता है, तो टैग प्रबंधक अपने आप किसी सक्रिय क्लिक-आधारित बिल्ट-इन वैरिएबल के लिए मानों को भरेगा.

क्लिक ट्रिगर को कॉन्फ़िगर करने के लिए:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और कोई 'क्लिक ट्रिगर' प्रकार चुनें.
    • सभी ऐलीमेंट: पेज के किसी ऐलीमेंट पर क्लिक को ट्रैक करें, जैसे लिंक, इमेज, बटन और दूसरे ऐलीमेंट.
    • सिर्फ़ लिंक: सिर्फ़ उन HTML लिंक पर क्लिक को ट्रैक करें, जिनमें <a> तत्व का इस्तेमाल हुआ है, उदाहरण के लिए, <a href="www.google.com">Google.com</a>.
  3. "सिर्फ़ लिंक" ट्रिगर के लिए वैकल्पिक:
    • टैग के लिए इंतज़ार करें: सभी टैग के सक्रिय होने या तय समय-सीमा खत्म होने जाने तक इंतज़ार करने के लिए इस विकल्प को चुनें.
    • पुष्टि की जांच करें: टैग सिर्फ़ तब ही सक्रिय करें, जब लिंक क्लिक को मान्य कार्रवाई मानी जाए. अगर नहीं चुना गया है, तो जब भी लिंक पर क्लिक होगा, ट्रिगर टैग को सक्रिय करेगा.
  4. वैकल्पिक, लेकिन बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए सुझाए गए हैं: उन पेजों के लिए शर्तों (आमतौर पर एक यूआरएल पैटर्न) को निर्दिष्ट करें जहां क्लिक होने की संभावना होती है:
    • शीर्षक में जाकर "यह ट्रिगर चालू करता है", "कुछ क्लिक" चुनता है.
    • "कोई इवेंट होने पर और इन सभी शर्तों के सही होने पर, इस टैग को सक्रिय करें" के अंदर, सिर्फ़ उन पेजों पर इस ट्रिगर को चालू करने के लिए फ़िल्टर जोड़ें, जिनमें इसकी ज़रूरत है, उदाहरण के लिए, path/to/promo वाले यूआरएल पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11057691079948085427
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false