सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर

Google Tag Manager में स्क्रोल इवेंट मापना

स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर का इस्तेमाल टैग को चालू करने के लिए किया जाता है. ये टैग इस आधार पर चालू होते हैं कि उपयोगकर्ता ने वेब पेज कहां तक स्क्रोल किया है. स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर कॉन्फ़िगर करने के लिए:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर टाइप को चुनें.
  3. स्क्रोल डेप्थ के विकल्प चुनें.
  4. चुनें कि ट्रिगर को कब चालू करना है.

स्क्रोल डेप्थ के विकल्प

स्क्रोल डेप्थ का मनपसंद विकल्प चुनें:

  • वर्टिकल (ऊपर से नीचे) स्क्रोल डेप्थ इस आधार पर टैग चालू करता है कि उपयोगकर्ता ने पेज पर कितने नीचे तक स्क्रोल किया है.
  • हॉरिज़ॉन्टल (बाईं से दाईं ओर) स्क्रोल डेप्थ इस आधार पर टैग चालू करता है कि उपयोगकर्ता ने पेज पर दाईं ओर कितना स्क्रोल किया है.

एक ही ट्रिगर में वर्टिकल स्क्रोल डेप्थ और हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोल डेप्थ, दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रोल डेप्थ को पेज की ऊंचाई और चौड़ाई के प्रतिशत या पिक्सल के तौर पर सेट करें. प्रतिशत या पिक्सल का मान दिखाने के लिए एक या ज़्यादा संख्याएं डालें. ये संख्याएं धनात्मक होनी चाहिए और इन्हें कॉमा लगाकर अलग किया जाना चाहिए.

उदाहरण के लिए, प्रतिशत चुनें और पेज की 10%, 50% और 90% ऊंचाई पर ट्रिगर पॉइंट सेट करने के लिए, 10, 50, 90 डालें. जब इस ट्रिगर को किसी टैग पर लागू किया जाता है और उपयोगकर्ता पेज पर नीचे की ओर 90% स्क्रोल करता है, तो टैग तीन बार चालू होगा: एक बार 10% पर, एक बार 50%, और एक बार 90% पर.

ट्रिगर, हर पेज की हर सीमा के लिए सिर्फ़ एक बार चालू होगा. अगर उपयोगकर्ता वापस ऊपर की ओर स्क्रोल करता है, तो ट्रिगर को फिर से चालू करने के लिए, पेज को फिर से लोड करना होगा या उपयोगकर्ता को उसी ट्रिगर का इस्तेमाल करने वाले किसी नए पेज पर जाना होगा.

एलिमेंट दिखाने वाले ट्रिगर का इस्तेमाल करना उन पेजों के लिए बेहतर विकल्प है जिन्हें कहीं तक भी स्क्रोल किया जा सकता है या जिन पेजों के साइज़ में काफ़ी फ़र्क़ होता है.
अगर पेज लोड होने पर व्यूपोर्ट में स्क्रोल डेप्थ का पहले से तय किया गया मान दिखता है, तो ट्रिगर चालू हो जाएगा, चाहे उपयोगकर्ता ने खुद से पेज को स्क्रोल न किया हो.

जब स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर चालू होता है, तो नीचे दिए गए वैरिएबल अपने-आप भर जाते हैं:

  • स्क्रोल डेप्थ की सीमा: यह संख्यात्मक मान होता है, जो ट्रिगर को चालू करने वाले स्क्रोल डेप्थ को दिखाता है. प्रतिशत की सीमा के लिए, यह संख्यात्मक मान (0-100) होगा. पिक्सल के लिए, यह सीमा के तौर पर दी गई पिक्सल संख्या को दिखाने वाला संख्यात्मक मान होगा. ध्यान दें कि अगर आप वैरिएबल को 0 पर सेट करते हैं, तो यह रिपोर्ट में (not set) के तौर पर दिखेगा.
  • स्क्रोल डेप्थ यूनिट: ट्रिगर के चालू होने की सीमा के लिए खास यूनिट को दिखाती है. यह यूनिट 'पिक्सल' या 'प्रतिशत' होती है.
  • स्क्रोल की दिशा: ट्रिगर के चालू होने की सीमा की दिशा दिखाती है. यह दिशा 'ऊपर से नीचे' या 'बाएं से दाएं' होती है.

यह चुनें कि ट्रिगर को कब चालू करना है

"इस ट्रिगर को चालू करें" मेन्यू यह तय करता है कि कब इस ट्रिगर को काम के इंटरैक्शन रिकॉर्ड करना शुरू करना चाहिए.

  • कंटेनर लोड (gtm.jss): पेज की लोडिंग शुरू होने के बाद, इसे जल्द से जल्द चालू करें.
  • DOM Ready (gtm.dom): DOM को पार्स किए जाने के लिए तैयार होने के बाद, इसे चालू करें.
  • विंडो लोड (gtm.load) (डिफ़ॉल्ट): पेज पर शुरुआती कॉन्टेंट लोड होने के बाद, इसे चालू करें.
ध्यान दें: पेज के लोड होने पर स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर पेज के डाइमेंशन का हिसाब लगाने की कोशिश करता है. इसलिए, इस ट्रिगर को चालू करने से पहले, विंडो के पूरी तरह से लोड हो जाने तक इंतज़ार करने से बेहतर नतीजे मिलते हैं. इसी वजह से, डिफ़ॉल्ट तौर पर विंडो लोड (gtm.load) का विकल्प दिखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16196825662809606896
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false